ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल

प्रवीण कुमार शाही, तमकुहीराज / कुशीनगर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के इस हीरक जयंती वर्ष पर ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय’, रामपुर राजा, निकट माधोपुर बुजुर्ग, लतवां चट्टी,सुकदेव बसपट्टी, ब्लाक जनपद  कुशीनगर, उ० प्र० के ब्लाक स्तरीय नोडल केंद्र के प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल, तथा गीत, संगीत, नाट्य आदि, प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय, झरही, तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, उ० प्र० ओवर आल चैम्पियन बनकर उभरा।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

फोटो कैप्शन -ब्लाक स्तरीय खेल, तथा गीत, संगीत, नाट्य आदि प्रस्तुत करते हुए विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं 

इस हेतु ओवर आल विजेता विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में और उक्त प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० अभय कुमार राय ‘समाजशास्त्री’, द्वारा की गयी।

इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण और सफल भूमिका निभाने वाले ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती बीना राय और प्रबंध तंत्र के पदाधिकारीगण रमेश चंद्र ,यादव, संदीप कुशवाहा, महेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, गुड्डू राय, हरिश्चंद्र यादव, राधेश्याम यादव, आयुष श्रीवास्तव, अनिल राय, हर्षित राय, रवि पाण्डेय,शिखा राय,सुप्रिया यादव,संदीप सिंह,राणा मिश्रा, बृजकिशोर, सचिन यादवआदि सहित समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में खुशी एव हर्ष की बात है।

इस कालेज के प्रबंधक बबलू राय ने कहा कि इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फोरलेन पर ट्रेलर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़े :दबंगों ने भूमिहीन गरीब परिवार की झोपड़ी उजाड़ी तथा सारा सामान सड़क पर फेंका

मृतक की पहचान बैजनाथ राय उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है वह बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि वह कसया स्थित अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट करके जा रहे थे कि माधोपुर बुजुर्ग गांव के पास बिहार सीमा के निकट यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद चालक टेलर को फोरलेन किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही तमकुही राजधानी की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एन एच आई की एंबुलेंस से शव को सामुदायिक अस्पताल तमकुही राज लायी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।दुर्घटना स्थल से स्कूटी और ट्रेलर ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

दबंगों ने भूमिहीन गरीब परिवार की झोपड़ी उजाड़ी तथा सारा सामान सड़क पर फेंका

हेडिंग फोटो कैप्शन – तहसील प्रशासन को अवगत कराता अल्ला निषाद परिवार 

गरीबों द्वारा थाने तथा तहसील को पूर्व में घर उजाड़ने एवं धमकी देने की दी गई थी सूचना कार्रवाई नहीं होने से दबंगों का मनोबल बढ़ा

कृष्णा यादव, तमकुहीराज / कुशीनगर। तमकुही राज तहसील के जवाई दयाल गांव में एक गरीब भूमि परिवार को दबंगों ने बेघर कर दिया। अल्ला निषाद और उनके परिवार पिछले 25 वर्षों से सरकारी बंजर भूमि पर झोपड़ी बनाकर रो रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे कुछ दबंगों ने उनकी झोपड़ी को उजाड़ दिया। बल्कि उनके घर का सारा सामान तहस -नहस करते हुए सड़क पर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

फोटो कैप्शन – झोपड़ी उजारते हुए सोशल मीडिया का फोटो

पीड़ित अल्ला निषाद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव की कुछ जाति विशेष के लोग उन्हें लगातार धमकी दे रहे थे। इस बात की शिकायत उन्होंने पहले ही तहसील प्रशासन और पुलिस को दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद पीड़ित ने तरया सुजान थाने में शिकायत लिखित दिया है और एसडीएम ऋषभ देवराज पुंडीर से न्याय की गुहार लगाई है।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निषाद परिवार के छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है।

यह भी पढ़ें :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों का पैर टूटा एक की हालत गंभीर दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर गांव के सामने समउर मार्ग पर मंगलवार की सुबह दो मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत के कारण बिहार के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें :भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या

जहां पर कार्यरत डॉक्टर हिमांशु मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना मंगलवार की सुबह घटित हुई है। जिसमें ज्योतिष कुमार 18 वर्ष और दीपेश चौधरी 17 वर्ष निवासी पश्चिमी चंपारण बिहार की नौका टोला मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे थे। सामने से आ रहा तीसरा मोटरसाइकिल सवार तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर समउर सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहा था। दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गया।

वही एक युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया दीपेश चौधरी की स्थिति अधिक नाजुक बताई जा रही है। जिसके पैर में गंभीर चोट के कारण एक पैर की हड्डी टूट गई है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने घायलों को देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया तथा घायलों को तमकुही राज सीएससी पहुंचाया गया। जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें :भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या

भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अनंत्ये परीक्षण के लिए भेजा तीनों पुत्र फरार पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। कलयुगी पुत्रों के द्बारा भूमि विवाद को लेकर पिता को मौत के घाट उतारने का दुखद घटना मंगलवार को सामने आई जिससे पिता पुत्र के संबंध को तार तार कर दिया । पुलिस शव को कब्जे में लेकरअनंत्ये परीक्षण के लिए भेज कर फरार पुत्रों की तलाश में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें :बालक बालिका कबड्डी बैडमिंटन शतरंज खो खो का हुआ आयोजन  

घटना तमकुही राज थाना क्षेत्र की पूर्व ग्राम सभा भाटोलिया न0,2 नगर पंचायत तमकुहीराज वार्ड नंबर 11 वैष्णो नगर की बताई जा रही है। जमीन बेचने से नाराज तीन पुत्रों ने रिश्ते की परवाह किए बगैर मंगलवार के दिन हत्या कर दिया। घटना के बाद आरोपी मृतक के शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।

मंगलवार के दिन नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 11 वैष्णो नगर मैं 55 वर्षी पिता अनीश पुत्र हलिम को उनके पुत्रों ने भूमि बेचने से नाराज होकर मारना पीटना शुरू कर दिया। बेटों के मारपीट का जब पिता अनीश ने विरोध किया तो बेटे उग्र हो गए। उन्होंने उनके सिर पर ईंट से प्रहार करना शुरू कर दिया। बेटों के ईंट के प्रहार से अनीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची तमकुही राज पुलिस शव को कब से में लेकर सी एच सी तमकुही राज पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में डटी हुई है। इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :ऑपरेशन संचार फेज 2 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आवंटित किये गये सीयूजी मोबाइल नंबर

बालक बालिका कबड्डी बैडमिंटन शतरंज खो खो का हुआ आयोजन  

वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में हुआ आयोजन। हीरक जयंती पर ब्लाक स्तरीय आयोजन।

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को नोडल केंद्र वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में कबड्डी , बालिका वर्ग , बालक बर्ग , शतरंज बालक बर्ग , बालिका बर्ग खो खो बालक बर्ग बालिका बर्ग की प्रतियोगिता हुई ।

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा तमकुहीराज के क्रीड़ा प्रभारी सन्दीप सिंह की देख रेख में सभी प्रतियोगिताएं हुई । कबड्डी बालक बर्ग में विकु यादव ,बिजय वर्मा की टीम को प्रथम स्थान । अंकित कुशवाहा , रोहित की टीम को दूसरा स्थान , धोनी यादव , सोनू की टीम को तीसरा टीम ।

कबड्डी बालिका बर्ग में निधु पाल ,रागनी सिंह की टीम को दूसरा स्थान प्रथम स्थान , नेहा यादव की टीम द्वितीय स्थान , नेहा कुमारी , अंतिमा ठाकुर की टीम को तृतीय स्थान । बैडमिंटल बालक बर्ग में रवि दुबे , विकु यादव प्रथम , सदाम , अनूप गुप्ता , रेहान सिद्विकि , मो 0 कैफ टीम को तृतीय स्थान । शतरंज शाहिल कुशवाहा , अनूप गुप्ता , मु0 कैफ को प्रथम ,द्वितीय , तृतीय स्थान हासिल किये । इससे पहले कार्यवाहक प्राचार्य मीना राय , शिखा राय , सुप्रिया यादव , संदीप सिंह , गुड्डू राय आदि ने दीप प्रज्वलित माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष संदीप कुशवाहा ने कार्यक्रम शुरुआत करते हुऐ कहा कि छात्र – छात्राओं ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस प्रतियोगिता में वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के अलावा विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर ( झरही ) तमकुहीराज के छात्र- छात्राओं ने भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर पिंटू यादव , अनिल राय , रवि कुशवाहा , राधेश्याम यादव , वीरेंद्र साहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद जिसमें नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपये) रिफाइन्ड तेल बिक्री का, गबन किये गये 273 टीन रिफाइन्ड सोयाबीन आयल, एक अदद ट्रक तथा 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

प्रवीण शाही,पटहेरवा /कुशीनगर। दिनांक 10.02.2025 को ट्रान्सपोर्टर/ वादी  राजीव जायसवाल पुत्र स्व0 ध्रुवशंकर प्रसाद निवासी डंकन रोड रक्सौल जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) द्वारा थाना पटहेरवा पर सूचना दिया गया कि ट्रक चालक शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छठू राय ग्राम कोरेया जिला गोपाल गंज द्वारा ट्रक नं0 BR 31 GC 2775 मे न्यू दुर्गा रोड लाइन्स रक्सौल बिहार ट्रान्सपोर्ट से सोयाबीन रिफाइन आयल लेकर दिनांक 01.02.2025 को स्टैण्डर्ड ट्रेडिंग कम्पनी मेरठ के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें :बियर की दुकान में लाखों की चोरी सीसीटीवी और डी वी आर ले गए चोर

दिनांक 02.02.2025 को शाम 6 बजे चालक द्वारा वादी को लोकेशन भेजकर मोबाइल बन्द कर अपने ट्रक मालिक व अज्ञात साथियो के साथ मिलकर अपने लाभ के लिए माल को धोखे व छल से बेच देने के सम्बन्ध में दिया गया।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

दिनांक 16.02.2025 को थाना पटहेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.(ट्रक चालक) शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छट्ठू राय निवासी कोरेया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार 2.टुन्ना राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी बसौनापुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार 3. मुकेश सिंह पुत्र रामप्रवेश चौधुर निवासी माड़ीपुर थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार 4.मुहम्मद इजहार खाँ पुत्र अली मुहम्मद खाँ निवासी देवना थाना बरौनी जिला बेगूसराय बिहार 5. कलीमुल्ला पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मदारपुर थाना लकड़ी नबीगंज सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे गबन हुए माल 273 टीन सफारी रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (प्रत्येक टीन 15 लीटर) कीमत 6,82,500/- छःलाख बयासी हजार पाँच सौ रूपये तथा नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपया) रिफाइन्ड तेल बिक्री का व घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक की बरामदगी किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2),317(5),61(2)(क),341(2),238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बीमाकृत वाहन से व्यापारियों का माल उनके गन्तव्य स्थान के लिये चलते है। रास्ते में ही माल को बेच कर सम्बन्धित ट्रक(माल वाहक वाहन) को कटवा कर लूट/चोरी का रुप दे देते है। माल का व ट्रक का पैसा गबन कर फाइनेन्स कम्पनी से बीमा(इंश्योरेंस) का लाभ भी प्राप्त कर लेते है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी निरीक्षक  आशुतोष सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर,व0उ0नि0 श्री हरेराम सिंह यादव, उ0नि0 सुनील कुमार सिंह,उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा,उ0नि0 विशाल कुमार,उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0क0 फूलचन्द चौधरी,का0 अर्जुन खरवार,का0 आनन्द कुमार यादव,का0 अलतमस,का0 संजय सिंह यादव,का0 राघवेन्द्र मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। कितने सरल और प्रभावी शब्द हैं ये – ‘समाज सेवा’! पर क्या हमने कभी सोचा है कि इन दो शब्दों का असल मायने क्या है? आमतौर पर हम इसे गरीबों की मदद करने, भूखों को खाना खिलाने या ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल बांटने तक सीमित कर देते हैं। लेकिन क्या समाज सेवा का अर्थ सिर्फ यही है ?

यह भी पढ़ें :बियर की दुकान में लाखों की चोरी सीसीटीवी और डी वी आर ले गए चोर

नहीं !समाज सेवा केवल एक कार्य नहीं, बल्कि यह एक महान कर्तव्य, जिम्मेदारी और इंसानियत का परिचय है। यह निःस्वार्थ भावना से प्रेरित होकर दूसरों की सहायता करने का नाम है। जब हम समाज सेवा करते हैं, तो न केवल जरूरतमंदों को सहारा मिलता है, बल्कि पूरे समाज में एक सकारात्मक बदलाव आता है।

लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या हर वो व्यक्ति जो खुद को समाजसेवी कहता है, वास्तव में समाजसेवी है? आज के समय में, सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आने के लिए लोग समाज सेवा का दिखावा कर रहे हैं। मदद करते हुए तस्वीरें खिंचवाना, वीडियो बनाकर अपलोड करना, और फिर उसी समाज की किसी पीड़ा पर चुप्पी साध लेना—क्या यही असली समाज सेवा है? क्या समाज सेवा सिर्फ कैमरों के लिए होनी चाहिए, या फिर दिल से किए गए निःस्वार्थ कार्यों से मापी जानी चाहिए?

समाज सेवा केवल धन से नहीं, बल्कि समय, संवेदना और प्रयास से भी की जा सकती है। सच्चा समाजसेवी वही है जो अपने कर्मों से किसी को नुकसान पहुँचाए बिना समाज के हित में कार्य करता है। वह केवल प्रसिद्धि के लिए नहीं, बल्कि दिल से सेवा करता है।

सोचिए, अगर हर व्यक्ति अपने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा सा समय निकालकर किसी की मदद करे, तो कैसा समाज बनेगा? निश्चित रूप से, हम एक आदर्श समाज की ओर अग्रसर होंगे, जहाँ प्रेम, सहयोग और भाईचारा होगा।

इसलिए, आइए हम सभी समाज सेवा को एक दिखावे की चीज़ नहीं, बल्कि अपने जीवन का एक मूलमंत्र बनाएं। निस्वार्थ भाव से आगे बढ़ें, जरूरतमंदों का सहारा बनें, और इस दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाने का प्रयास करें। क्योंकि असली समाज सेवा वो होती है, जो दिल से की जाए, न कि सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए !

उक्त बातें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युवा छात्र आयुष सिंह ने समाज पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा।

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिऱफ्तार

प्रवीण कुमार शाही, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना विशुनुपरा अन्तर्गत ग्राम गौरी श्रीराम टोला बंगला में एक 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 65(2) भा0न्या0सं0 व 5M/6 पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

जिसके क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14.02.2025 को मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दूधनाथ प्रसाद पुत्र कुमार प्रसाद निवासी गौरी श्रीराम थाना विशुनपुर जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 63 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है । त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र शीघ्र से शीघ्र मा0 न्यायालय में दाखिल करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने व अभियुक्त को कठोर सजा दिलाने के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर प्र0नि0 राजू सिंह, उ0नि0 सौरभ गिरी, हे0का0 संतोष चौरसिया,का0 दीपक मौर्या, महिला का0 स्वर्णिमा सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार