मण्डलायुक्त,पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की उपस्थिति में जनपद के समस्त प्रशासनिक एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारी समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारीयों के साथ की गई समीक्षा बैठक

सम्पादक गौतम बुद्धा टाइम्स संजय कुमार श्रीवास्तव,पडरौना /कुशीनगर। मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढिंगरा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था, होलिका दहन, होली त्यौहार (रंगोत्सव), ईद-उल-फितर, रमजान एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा सहित अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई।

यह भी पढ़ें :हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

गोष्ठी के दौरान होलिका दहन, होली त्यौहार (रंगोत्सव), ईद-उल-फितर, रमजान एवं आगामी त्यौहारों को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं संप्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के अंतर्गत गठित शांति समितियों, संभ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, शांति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाए।

थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, मिशन शक्ति/ एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने,सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने तथा थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें :महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग

हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही राज के बच्चे महामहिम तथा कुलपति के हाथों मेडल पाकर गौरवान्वित हुए

मनीष ठकुराई,तमकुहीराज/ कुशीनगर। गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरफ से अधीनस्थ महाविद्यालय में खेलकूद एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतिभागी विजयी प्रत्याशियों को हीरक जयंती समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेडल शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को राजनीतिक प्रवेश से बार-बार जान से मारने की मिल रही है धमकी – जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर 

फोटो कैप्शन -विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्रों को प्रशस्ति पत्र मेडल व फील्ड देते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति महोदया प्रोफेसर पूनम टंडन

इस प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही राज कुशीनगर के छात्र छात्राओं द्वारा अन्यात्र प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सोमवार के दिन महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति महोदया प्रोफेसर पूनम टंडन के द्वारा विद्यावती देवी महाविद्यालय को प्रशस्ति पत्र मेडल व फील्ड दिया गया। यह सभी प्रतियोगिताएं नोडल केंद्र विद्यावती महिला महाविद्यालय रामपुर राजा तमकुही राज व जिला मंडल कुशीनगर होते हुए फाइनल प्रतियोगिता विश्वविद्यालय में संपन्न हुई।

जिसमें विद्यावती देवी महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिनको महामहिम व कुलपति महोदया के हाथों सम्मान पाकर विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं गौरवान्वित हुए तथा महामहिम की भूरिभूरि प्रशंसा की है।

माननीया महामहिम राज्यपाल महोदय के हाथों मेडल पाकर खिल उठा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का चेहरा । हीरक जयंती समारोह में प्रतिभा किया छात्र-छात्राओं को राज्यपाल एवं कुलपति महोदय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत भवन में मेडल पुरस्कार वितरण किया गया।

विद्यावती देवी महाविद्यालय द्वारा निम्न स्थान प्राप्त किया छात्रों मे नित्य तिवारी गोल्ड मेडल हरी लाल गोल्ड मेडल बिट्टू गुप्ता गोल्ड मेडल आंचल यादव गोल्ड मेडल दुर्गेश आनंद गोल्ड मेडल संदीप कुमार कांस्य मेडल तथा अनूप गुप्ता और मोहम्मद कैफ जुगल जोड़ी को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है।

प्रबंधक बबलू राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को तथा उनके अभिभावक सहित कुलपति महोदया महामहिम के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है।

यह भी पढ़ें :होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में लगभग 500 मरीज का हुआ चेकअप और दवा वितरण

आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस अधिकारियो द्वारा की जा रही बैठक

दलन प्रसाद, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व हल्का प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों द्वारा “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर मीटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े :डीएम की अध्यक्षता में तहसील बरहज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व हल्का प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों द्वारा अपने-अपने बीट व गांवों/कस्बों/चौराहों पर आगामी त्यौहारों होली,रमजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर चौपाल लगाकर मीटिंग किया जा रहा है।

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।

किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े :जनपद के 7 अभियुक्तों को एडीएम ने किया जिला बदर

जनपद के 7 अभियुक्तों को एडीएम ने किया जिला बदर

प्रवीण कुमार शाही, कुशीनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक प्रेम कुमार द्वारा गुण्डा एक्ट नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरूद्व सम्बन्धित थाने से गम्भीर अपरांध पंजीकृत है को लोक शांति के दृष्टिगत गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 06 माह के लिए निष्कासित करते हुए जिला बदर किया गया है।

यह भी पढ़े :मथौली चौकी प्रभारी बनने पर एसआई अरविंद कुमार राय को क्षेत्र वासी ,स्थानीय पुलिस स्टॉप समेत ने दी विदाई

जिसके क्रम में श्री लंका उर्फ जहरुद्दीन पुत्र फारूक निवासी मुकुंदहा दिवान टोला थाना कसया, को जिला देवरिया के लिए।जमीर पुत्र हजरत निवासी कूचियां टोला पिपरा थाना पटहेरवा को महराजगंज के लिए। हेमंत तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी निवासी मठिया श्री राम थाना तरया सुजान को जनपद देवरिया के लिए। आबिद पुत्र मैनुद्दीन निवासी जवार भैंसहा थाना पटहेरवा को जनपद देवरिया के लिए।

रफी अहमद पुत्र इंद्रीश निवासी बसहिया बनवीरपुर थाना पडरौना को जनपद देवरिया के लिए। आलोक मद्धेशिया पुत्र सरलमद्धेशिया निवासी सलेमगढ़ थाना तरायासुजान को देवरिया के लिए। उमर फारूक उर्फ़ छोटे अंसारी पुत्र मैनुद्दीन निवासी सबया थाना कसया को लोक शांति के दृष्टिगत गुण्डा धोषित करते हुए जनपद कुशीनगर की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जनपद देवरिया जिलाबदर किया गया है। आदेश तिथि 28.02.25 है।

यह भी पढ़े :डीएम की अध्यक्षता में तहसील बरहज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

पडरौना सुभाष चौक के चर्चित फल विक्रेता के हत्यारे को उम्रकैद की सजा

संजय श्रीवास्तव, सम्पादक : गौतम बुद्धा टाइम्स : कुशीनगर। पडरौना शहर के सुभाष चौक पर फल विक्रेता की चाकू मारकर दिन-दहाड़े हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार शशि की कोर्ट ने आरोपी मुन्ना पुत्र अलाउद्दीन साक्ष्य के आधार पर दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें :धूम-धाम से मनाया गया नौतनवा विधानसभा के विधायक का जन्मदिन

डीजीसी जीपी यादव ने बताया कि शहर के तिलक नगर निवासी विजय कुमार शुक्ल की सुभाष चौक पर फल की दुकान है। दुकान पर 29 अक्तूबर वर्ष 2016 को इनका भाई रामकुमार शुक्ल बैठे थे। इस दौरान दिन में करीब 12 बजे कसेरा टोली निवासी मुन्ना पुत्र अलाउद्दीन दुकान पर आया। रामकुमार शुक्ल ने पहले के बकाए रुपये मांगे तो विवाद कर लिया और सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विजय कुमार शुक्ल की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कोर्ट में कर दिया। इसका विचारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार शशि के न्यायालय में हुआ। न्यायालय ने आरोपी मुन्ना को दोषी करार देते उम्रकैद व अर्थदंड की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें :सीएचओ संघ ने निवर्तमान सीएमओ सुरेश पटारिया को किया सम्मानित 

थाना तमकुहीराज व विशुनपुरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक स्कार्पियो वाहन कीमत करीब 18 लाख रूपये की सम्पत्ति जब्त

दलन प्रसाद,जिला रिपोर्टर  : कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया श्री अमित सक्सेना के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही के क्रम में कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें :भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन

आज दिनांक 27.02.2025 को थाना तमकुहीराज व विशुनपुरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर अधिनियम के अपराधी द्वारा अवैधानिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति से खरीदी गयी स्कार्पियो वाहन संख्या UP57 BJ 7770 को थाना तमकुहीराज में पंजीकृत मु0अ0सं0 397/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 रफी उर्फ बबलू पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नं0 6 जानकीनगर तरया मोड़ थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के विरुद्ध धारा 14(1) उत्तर प्रदेश समाज विरोधी गिरोह बन्द में प्रभावी पैरवी कर उक्त स्कार्पियो वाहन को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया।

जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम में थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर से प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर से प्रभारी निरीक्षक राजू सिह,थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर से हेड का0 मोहित उपाध्याय,का0 सचिन विश्वकर्मा, थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर का0 रत्नाकार सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :महाशिवरात्रि पर्व पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर का किया गया निरीक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

अपर जिला अधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित

एसडीएम तमकुहीराज अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने सुनी फरियादियों की फरियाद तथा किया समाधान

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार के दिन आयोजित हुआ।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

एसडीएम तमकुही राज ऋषभदेव राज पुंडीर तमकुही राज थाना अध्यक्ष अमित शर्मा दिनेश कुमार साहनी चंद्रशेखर राम पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप सिंह चौकी इंचार्ज डिवनी चौकी इंचार्ज समउर राहुल सिंह महिला थाना अध्यक्ष अंजली सिंह तथा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना दिवस पर क्षेत्र के काफी लोगों ने अपनी अपनी शिकायती पत्र लेकर शिकायत दर्ज करायी। जिसमें कुछ लोग निराशा पूर्ण वापस चले गए। थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले आए जिसमें से राजस्व विभाग के 9 तथा पुलिस विभाग से संबंधित 02 मामले थे। पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। राजस्व विभाग के दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया 07 मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर के एसडीएम ने समाधान समय से करने का आदेश दिया। तथा राजस्व संबंधी दो मामलों का निस्तारण अपर जिला अधिकारी के द्वारा किया गया।

समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतों को सुनने के बाद उसका निस्तारण किया जाता है जिससे जनता को त्वरित लाभ तथा समस्याओं का समाधान हो जाता है। इस अवसर पर कानूनगो वेद प्रकाश उपाध्याय अशोक कुमार वर्मा अश्वनी राय इत्यादि लेखपाल मौजूद रहे।

भारत सरकार द्वारा संशोधित अधिवक्ता एक्ट के विरोध में तमकुही राज में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

संशोधित कानून की प्रतियां जलायी तथा न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए महामहिम राज्यपाल को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। बार एसोसिएशन तमकुही राज कुशीनगर के अधिवक्ताओं ने भारत सरकार द्वारा लाए गए काला कानून के विरोध में शुक्रवार के दिन काली पट्टी बांधकर तहसील परिषद में प्रदर्शन करते हुए विरोध प्रगट किया तथा उप जिला अधिकारी तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर के माध्यम से पत्रक महामहिम राज्यपाल को भेज कर काले कानून को वापस लेने की मांग किया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

बुधवार के दिन अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए कानून के विरोध में नारेबाजी की तथा इस कानून को भारत सरकार से वापस लेने का मांग पत्र महामहिम राज्यपाल को भेजा।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में अधिवक्ता समाज भारत सरकार के द्वारा लाए गए कानून धारा 35 (1) अधिवक्ता हित में नहीं है अधिवक्ता इस कानून का पूरे भारतवर्ष के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तमकुही राज तहसील में भी इस काले कानून के विरोध में विरोध प्रदर्शन जारी है।

अधिवक्ता समाज के साथ अगर सरकार अन्याय करती है तो अधिवक्ता समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा साथ ही कहा कि अधिवक्ताओं के विरोध को सरकार नजर अंदाज नहीं सकती है क्योंकि पाकिस्तान के अंदर अधिवक्ताओं के विरोध के चलते ही पाकिस्तान की सरकार चली गई थी कानून के साथ सोच विचार कर ही सरकार को कोई निर्णायक कदम बढाना चाहिए भारतवर्ष के अंदर अधिवक्ता समाज इस कानून का विरोध कर रहा है।

भारत सरकार के कानून मंत्री को पुनः विचार करने की जरूरत है अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया तो अधिवक्ता संघ आंदोलित होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल महामंत्री अजय राय पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार राय अमरनाथ सिंह घनश्याम कुशवाहा दीपक पांडे आर्यन पांडे पुष्कर ना श्रीवास्तव एच एन सिंह प्रदीप श्रीवास्तव जमील अहमद मतीउल्लाह अंसारी आदि समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

क्या है धारा 35

 राजस्व संहिता की धारा 35

तहसीलदार को धारा 33 या 34 के तहत किसी रिपोर्ट या तथ्य के आधार पर उद्घोषणा जारी करने और जांच करने का अधिकार देती है इसके तहत तहसीलदार अधिकार अभिलेख (खतौनी ) में बदलाव कर सकता है। यदि मामला विवादित है तो तहसीलदार विवाद का निपटारा करेगा और जरूरी होने पर अधिकार अभिलेख (खतौनी) में बदलाव का आदेश देगा।

तहसीलदार के आदेश से असंतुष्ट कोई व्यक्ति आदेश के खिलाफ 30 दिनों के अंदर उप जिलाधिकारी के न्यायालय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। उत्तर प्रदेश राजस्व संगीता 2006 की धारा 35(1) के तहत तहसीलदार किसी रिपोर्ट या तथ्य की जानकारी मिलने पर खुद घोषणा जारी करता है इसके बाद यह जरूरी जांच करता है और जरूरी होने पर अधिकार अभिलेख में संशोधन का आदेश देता है।

यह भी पढ़े :धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कोने कोने में जन अधिकार पार्टी के करवाँ को बढ़ाने के उद्देश्य से जौनपुर के समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा के भ्रमण के दौरान विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज के समउर बाजार तथा तमकुही राज में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा भब्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े :दुबौली बाजार में पी डी ए चौपाल का आयोजन

तमकुही राज शिव मंदिर के सामने विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी समाजवादी नेता डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता के आवास पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वागत की तैयारी पहले से आयोजित थी । कल बुधवार को जन अधिकार पार्टी का कारवां पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने फूल मालाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा का स्वागत किया।

इस अवसर पर शिवकन्या कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी की स्थापना हमारे परम पूज्य पति आदरणीय बाबू सिंह कुशवाहा जी के द्वारा किया गया है। पिछड़े दलित शोषित वंचित परिवारों को जोड़ते हुए सर्व समाज की रहनुमाई बाबू सिंह कुशवाहा जी ने किया।

बहुजन समाज पार्टी की सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री भी रहे तथा आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा जौनपुर से टिकट देकर संसदीय चुनाव लड़ाया गया जहां की देवतुल्य जनता ने आशीर्वाद देकर सासद बनाकर दिल्ली भेजा है।

जन अधिकार पार्टी सदैव अपने मार्गों पर चलते हुए समाज सेवा में लगी हुई है। अपने समाज के साथ ही सर्व समाज की जन समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश में लगातार पार्टी संघर्ष करती आ रही है। तमकुही राज में भव्य स्वागत को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यहां के उपस्थित समाजवादी पार्टी जन अधिकार पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

तमकुहीराज में स्वागत की कड़ी में समाजवादी पार्टी के विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता समाजवादी नेता मधुर श्याम राय गोरख निषाद राकेश यादव बबलू अली गाजी ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन बी एन सिंह कुशवाहा जयप्रकाश यादव केडी सिंह कुशवाहा श्री कृष्ण सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल

दुबौली बाजार में पी डी ए चौपाल का आयोजन

उम्मीदों पर खड़ा नहीं हो रहे वर्तमान जनप्रतिनिधि उत्पीड़न की शिकार हो रही है जनता – डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज के सेक्टर नंबर 28 के दुबौली बाजार में पीडी ए जन पंचायत का आयोजन डॉ, उदय नारायणन गुप्ता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जन पंचायत सभा को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंदर गरीब पीडित शोषित लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। परंतु शासन प्रशासन से इनको न्याय नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़े :अधिवक्ता कानून में संशोधन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

फोटो कैप्शन – दुबौली बाजार में पी डी ए चौपाल में जूटे कार्यकर्ता

वर्तमान जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से विरत होते हुए जन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण गरीबों के साथ उत्पीड़न की कार्रवाई बढ़ती जा रही है। जब तक प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनेगी तब तक गरीब शोषित पीडित जनता का उत्थान नहीं होने वाला है।

इस सभा को विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह पटेल महासचिव बी एन सिंह कुशवाहा आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी पूर्व ग्राम प्रधान लवकुश गुप्ता ब्लाक महासचिव परमेश्वर गौड़ सेक्टर प्रभारी मुबारक अली मनोज गुप्ता बैरिस्टर गुप्ता पप्पू गुप्ता दूधनाथ यादव मुकेश चौहान सहित पीडीए के समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल