दबंगों ने भूमिहीन गरीब परिवार की झोपड़ी उजाड़ी तथा सारा सामान सड़क पर फेंका

हेडिंग फोटो कैप्शन – तहसील प्रशासन को अवगत कराता अल्ला निषाद परिवार 

गरीबों द्वारा थाने तथा तहसील को पूर्व में घर उजाड़ने एवं धमकी देने की दी गई थी सूचना कार्रवाई नहीं होने से दबंगों का मनोबल बढ़ा

कृष्णा यादव, तमकुहीराज / कुशीनगर। तमकुही राज तहसील के जवाई दयाल गांव में एक गरीब भूमि परिवार को दबंगों ने बेघर कर दिया। अल्ला निषाद और उनके परिवार पिछले 25 वर्षों से सरकारी बंजर भूमि पर झोपड़ी बनाकर रो रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे कुछ दबंगों ने उनकी झोपड़ी को उजाड़ दिया। बल्कि उनके घर का सारा सामान तहस -नहस करते हुए सड़क पर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

फोटो कैप्शन – झोपड़ी उजारते हुए सोशल मीडिया का फोटो

पीड़ित अल्ला निषाद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव की कुछ जाति विशेष के लोग उन्हें लगातार धमकी दे रहे थे। इस बात की शिकायत उन्होंने पहले ही तहसील प्रशासन और पुलिस को दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद पीड़ित ने तरया सुजान थाने में शिकायत लिखित दिया है और एसडीएम ऋषभ देवराज पुंडीर से न्याय की गुहार लगाई है।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निषाद परिवार के छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है।

यह भी पढ़ें :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *