खुर्शीद आलम सिद्धिकी, कुशीनगर। थाना कुबेरस्थान में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2023 और 2024 में दर्ज कुल 27 मुकदमों में बरामद की गई 331.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को आज नियमानुसार नष्ट किया गया। शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹16,550/- आंकी गई है। यह कार्रवाई मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई।
यह भी पढ़े :कसया क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान बाल विवाह भिक्षावृत्ति और महिला अपराधों पर दी गई जानकारी
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने मालखानों में रखी गई अवैध शराबों का शीघ्र निस्तारण कराएं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना कुबेरस्थान परिसर में गड्ढा खुदवाकर शराब को नष्ट किया गया।
इस दौरान वर्ष 2023 के 5 मुकदमों से संबंधित 44 लीटर और वर्ष 2024 के 22 मुकदमों से संबंधित 287.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित अधिकारीगण क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय जनपद कुशीनगर, सहायक अभियोजन अधिकारी धवल प्रताप शाही कसया,आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार क्षेत्र पडरौना, थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह थाना कुबेरस्थान, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, थाना कुबेरस्थान, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार श्रीवास्तव थाना कुबेरस्थान,कांस्टेबल पंकज यादव थाना कुबेरस्थान, कांस्टेबल पैरोकार प्रदीप यादव थाना कुबेरस्थान शामिल रहे।
यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हो।
यह भी पढ़े :मनरेगा सोशल ऑडिट में मनमानी नियुक्तियां, पुराने बीआरपी की फिर से तैनाती पर उठे सवाल