ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल

प्रवीण कुमार शाही, तमकुहीराज / कुशीनगर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के इस हीरक जयंती वर्ष पर ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय’, रामपुर राजा, निकट माधोपुर बुजुर्ग, लतवां चट्टी,सुकदेव बसपट्टी, ब्लाक जनपद  कुशीनगर, उ० प्र० के ब्लाक स्तरीय नोडल केंद्र के प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल, तथा गीत, संगीत, नाट्य आदि, प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय, झरही, तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, उ० प्र० ओवर आल चैम्पियन बनकर उभरा।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

फोटो कैप्शन -ब्लाक स्तरीय खेल, तथा गीत, संगीत, नाट्य आदि प्रस्तुत करते हुए विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं 

इस हेतु ओवर आल विजेता विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में और उक्त प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० अभय कुमार राय ‘समाजशास्त्री’, द्वारा की गयी।

इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण और सफल भूमिका निभाने वाले ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती बीना राय और प्रबंध तंत्र के पदाधिकारीगण रमेश चंद्र ,यादव, संदीप कुशवाहा, महेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, गुड्डू राय, हरिश्चंद्र यादव, राधेश्याम यादव, आयुष श्रीवास्तव, अनिल राय, हर्षित राय, रवि पाण्डेय,शिखा राय,सुप्रिया यादव,संदीप सिंह,राणा मिश्रा, बृजकिशोर, सचिन यादवआदि सहित समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में खुशी एव हर्ष की बात है।

इस कालेज के प्रबंधक बबलू राय ने कहा कि इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

PDA पंचायत राहुल यादव के नेतृत्व में जनसभा के माध्यम अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा

  • अन्याय शोषण शोषित पीड़ित की आवाज बनकर समाजवादी पार्टी संसद तथा विधानसभा मे उठाती रही है सवाल
  • अखिलेश यादव का संदेश देश तथा प्रदेश में बने समरसता भाईचारे कि सरकार- राहुल यादव

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर उत्तर प्रदेश के अंदर प्रत्येक विधानसभा में पी डी ए की जन पंचायत चौपाल आयोजित की जा रही है जिसके क्रम में मंगलवार के दिन सेवरही थाना अंतर्गत बभनौली में सपा नेता राहुल यादव के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए सभा को संम्बोधित करते हुए राहुल यादव ने समाजवादी पार्टी के विचारों को बताया और कहा कि समाज के अधिक पिछड़े गरीब दलित अल्पसंख्यक अनुसूचित सामान्य वर्ग के गरीब लोगों की रहनुमाई संसद तथा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक और सांसद र्जोरदार तरीके से उठा रहे हैं।

आने वाले दिनों में सभी लोगों को एक साथ रहकर सरकार की नीतियों के विरोध में लामबंद होते हुए सरकार को बदलना है 2027 में महागठबंधन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है आप सभी लोगों से अपील है कि जुर्म अत्याचार महंगाई बेरोजगारी शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में आम लोगों पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है । सभी लोग एकजुट रहने का कार्य करें ताकि सरकार को बदला जा सके।

इस सभा को पूर्व विधायक कासिम अली मधुर श्याम राय राजेश यादव सुरेश यादव पंकज आर्य मुबारक अली राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा जेपी यादव पंकज यादव राहुल यादव आदि लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा सभा को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें :गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान