एक पिकअप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 05 राशि गोवंश, 01 अदद लकड़ी का ठीहा, 01 अदद धारदार हथियार के साथ 02 शातिर गोतस्करों को किया गया गिरफ्तार
कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार करने में तमकुहीराज पुलिस को सफलता मिली है।
यह भी पढ़े :राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बिहार में नीतीश कुमार के बेटा के विरोध में लगी पोस्टर
दिनांक 14.02.2025 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से 02 पशु तस्करों नितिन पुत्र धर्मपाल निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 और निखिल पुत्र बण्टी निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर मौके/कब्जे से 01 अदद पिकप वाहन UP 15 HT 6550 से 05 राशि गोवंशीय( 03 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा) पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुए, 01 अदद धारदार हथियार व 01 अदद लकड़ी का ठीहा आदि बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशीय पशुओं को मेरठ जिले से पकड़कर पिकअप वाहन में क्रूरुता पूर्वक लाद कर बिहार राज्य में ले जाकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,उप निरीक्षक अरसलान अहमद,उ0नि0 मृत्युजंय सिंह,उ0नि0 महेश मिश्रा, हेड कां0 सचिन कुमार,कां0 मोहित उपाध्याय शामिल रहे।
यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ