भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अनंत्ये परीक्षण के लिए भेजा तीनों पुत्र फरार पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। कलयुगी पुत्रों के द्बारा भूमि विवाद को लेकर पिता को मौत के घाट उतारने का दुखद घटना मंगलवार को सामने आई जिससे पिता पुत्र के संबंध को तार तार कर दिया । पुलिस शव को कब्जे में लेकरअनंत्ये परीक्षण के लिए भेज कर फरार पुत्रों की तलाश में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें :बालक बालिका कबड्डी बैडमिंटन शतरंज खो खो का हुआ आयोजन  

घटना तमकुही राज थाना क्षेत्र की पूर्व ग्राम सभा भाटोलिया न0,2 नगर पंचायत तमकुहीराज वार्ड नंबर 11 वैष्णो नगर की बताई जा रही है। जमीन बेचने से नाराज तीन पुत्रों ने रिश्ते की परवाह किए बगैर मंगलवार के दिन हत्या कर दिया। घटना के बाद आरोपी मृतक के शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।

मंगलवार के दिन नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 11 वैष्णो नगर मैं 55 वर्षी पिता अनीश पुत्र हलिम को उनके पुत्रों ने भूमि बेचने से नाराज होकर मारना पीटना शुरू कर दिया। बेटों के मारपीट का जब पिता अनीश ने विरोध किया तो बेटे उग्र हो गए। उन्होंने उनके सिर पर ईंट से प्रहार करना शुरू कर दिया। बेटों के ईंट के प्रहार से अनीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची तमकुही राज पुलिस शव को कब से में लेकर सी एच सी तमकुही राज पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में डटी हुई है। इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :ऑपरेशन संचार फेज 2 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आवंटित किये गये सीयूजी मोबाइल नंबर