कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर गांव के सामने समउर मार्ग पर मंगलवार की सुबह दो मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत के कारण बिहार के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें :भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या
जहां पर कार्यरत डॉक्टर हिमांशु मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना मंगलवार की सुबह घटित हुई है। जिसमें ज्योतिष कुमार 18 वर्ष और दीपेश चौधरी 17 वर्ष निवासी पश्चिमी चंपारण बिहार की नौका टोला मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे थे। सामने से आ रहा तीसरा मोटरसाइकिल सवार तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर समउर सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहा था। दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गया।
वही एक युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया दीपेश चौधरी की स्थिति अधिक नाजुक बताई जा रही है। जिसके पैर में गंभीर चोट के कारण एक पैर की हड्डी टूट गई है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने घायलों को देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया तथा घायलों को तमकुही राज सीएससी पहुंचाया गया। जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें :भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या