153 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

थाना तमकुहीराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

मनीष ठकुराइ,कुशीनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत आज थाना तमकुहीराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना तमकुहीराज क्षेत्र के एनएच-28 पर बाला जी ढाबा के पास से पुलिस टीम ने एक टाटा ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या WB 25 D 3928) को रोककर तलाशी ली। ट्रक से बिहार ले जाई जा रही 153 पेटी भिन्न-भिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामदगी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ट्रक और शराब की कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये आंकी गई है।

 

गिरफ्तार तस्कर इस प्रकार हैं:

 

1. रंजन कुमार पुत्र रामजन्म राय, निवासी अख्तीयारपुर, थाना पूरनी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार

 

 

2. सचिन कुमार पुत्र राजेन्द्र दास, निवासी आनन्दपुर गंगोलिया, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार

 

 

 

पूछताछ में हुआ खुलासा:

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे जनपद कुशीनगर के विभिन्न स्थानों से शराब इकट्ठा कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने ले जा रहे थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों, स्रोतों और पूरे तस्करी रैकेट की जांच में जुट गई है।

 

बरामदगी का विवरण:

 

एक टाटा ट्रक (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये)

 

153 पेटी टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये)

 

 

पंजीकृत मुकदमा:

मु0अ0सं0 154/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना तमकुहीराज

 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में

प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला

 

 

2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार साहनी

3. उपनिरीक्षक अरसलान अहमद

4. उपनिरीक्षक महेश मिश्रा

5. उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह

6. कांस्टेबल मोहित उपाध्याय

7. कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव

8. कांस्टेबल नितेश कुमार सिंह

9. कांस्टेबल चालक सचिन विश्वकर्मा

शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने टीम की इस महत्वपूर्ण सफलता की सराहना की है और कहा है कि जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

तमकुही राज थाने में सुशील कुमार शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को लेकर दिखा संकल्प

संजय कुमार श्रीवास्तव, (संपादक )गौतम बुद्धा टाइम्स ,तमकुही राज /कुशीनगर। जनपद के तमकुही राज थाने पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।

यह भी पढ़े :आगरा स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: एक ही महिला से 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी, तीन आरोपी जेल भेजे गए

गौरतलब है कि निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला के लिए तमकुही राज कोई नया क्षेत्र नहीं है। वर्ष 2019 में जब वे तरया सुजान थाने पर तैनात थे, तब तमकुही राज उसी थाने की चौकी हुआ करता था। वर्ष 2020 में इसे स्वतंत्र थाना घोषित किया गया था। ऐसे में यहां की भौगोलिक स्थिति और आपराधिक गतिविधियों की समझ उन्हें पहले से ही है, जो उनके कार्य को और प्रभावशाली बनाने में सहायक होगी।

थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला को एक तेजतर्रार, कर्तव्यनिष्ठ और न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में पहले भी कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जा चुका है, जिसकी सराहना उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है।

पदभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों में भी नए थानाध्यक्ष के आगमन से अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं।

यह भी पढ़े :मोदी के बाद सत्ता कौन संभालेगा ? ज्योतिषियों की भविष्यवाणी चौंका देगी

कसया क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान बाल विवाह भिक्षावृत्ति और महिला अपराधों पर दी गई जानकारी

राहुल शर्मा, कुशीनगर। शासन द्वारा संचालित अभियानों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज कसया क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना ए0एच0टी0 राम चंद्र राम अपने हमराहियों के साथ कसया बस अड्डा, बुद्धा मंदिर तथा रामभर स्तूप पर पहुंचे और बाल विवाह व भिक्षावृत्ति के खिलाफ जनसामान्य को जागरूक किया।

यह भी पढ़े :मनरेगा सोशल ऑडिट में मनमानी नियुक्तियां, पुराने बीआरपी की फिर से तैनाती पर उठे सवाल

इस अवसर पर महिला अपराधों की रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन, मानव तस्करी तथा नशा मुक्ति जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित नागरिकों को विभिन्न टोल फ्री नंबरों जैसे 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला सहायता), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), 102/108 (स्वास्थ्य सेवाएं) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) के बारे में जानकारी देकर इनके उपयोग के प्रति प्रेरित किया गया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में सुरक्षा, जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा। लोगों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे अभियानों को समय-समय पर चलाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़े :सास दमाद का अजब इश्क शादी से 9 दिन पहले ढाई लाख कैश और गहने लेकर फरार 

मनरेगा सोशल ऑडिट में मनमानी नियुक्तियां, पुराने बीआरपी की फिर से तैनाती पर उठे सवाल

राहुल शर्मा ,पडरौना /कुशीनगर। गढ़बड झाला: उत्तर प्रदेश सोशल ऑडिट लखनऊ द्वारा हर वर्ष ग्राम सभाओं में मनरेगा योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सोशल ऑडिट कराए जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी जिलाधिकारी की देखरेख में टीमों का गठन किया गया, लेकिन चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़े :सास दमाद का अजब इश्क शादी से 9 दिन पहले ढाई लाख कैश और गहने लेकर फरार 

सूत्रों के अनुसार, इस बार भी विभागीय तालमेल और “सिस्टम सेटिंग” के चलते पहले से कार्यरत बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) को ही पुनः चयनित किया गया। इससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई और योग्य नए प्रतिभागियों को दरकिनार कर दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में एम आर आई मनरेगा (पंचायती राज संस्थाओं) के कार्यों की जांच करने वाले इन बीआरपी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन पुराने लोगों को ही फिर से तैनात किए जाने से सोशल ऑडिट की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल ऑडिट को एक “मजाक” बनाकर रख दिया गया है और यह भारत सरकार की पारदर्शिता की मंशा के खिलाफ है।

इसके साथ ही जानकारी मिली है कि डीसी मनरेगा चयन समिति द्वारा जिला और ब्लॉक सोशल ऑडिट अध्यक्षों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और अपनी मनमर्जी से नियुक्तियां की गई हैं। इस मनमानी पर जल्द ही जांच व कार्रवाई की मांग उठ रही है।

यह भी पढ़े :आगरा में गर्मी में आग लगने, लू सहित अन्य घटना के लिए नंबर किए जारी

आगरा में गर्मी में आग लगने, लू सहित अन्य घटना के लिए नंबर किए जारी

सलमान, आगरा। एडीएम फाइनेंस शुभांगी शुक्ला के अनुसार, गर्मी में ग्रामीण आंचल व शहरी क्षेत्र में अग्निकाण्ड की अधिकांश घटनायें होती रहती हैं। उक्त घटनाओं को न्यून किये जाने तथा अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाव हेतु इन बातों का विशेष ध्यान रखना है कि फसल कटान के बाद अवशेष को खेतों में जलाये नहीं।

यह भी पढ़े :होटल के कमरे में कारोबारी ने महिला मित्र के सामने खुद को लगाई आग कारोबारी कमरे से चीखता हुआ बाहर निकला

खेतों से अपनी फसल को काटकर सुरक्षित स्थान पर रखें। खड़ी फसल के किनारे खाना न बनाये। खेतों में बीड़ी, सिगरेट आदि को जलता हुआ न फेंके, जब तक सूखी फसल खड़ी हो, तब तक खेतों के आस-पास खर पतवार न जलायें।

जलती हुई माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर न फेंके। तेज हवाओं के समय चूल्हे।/ भट्डी पर भोजन न पकायें। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें। खाना बनाते समय में पानी से भरी बल्टी हमेशा अपने पास रखें एवं खाना बनाने के बाद चूल्हे तथा रेग्यूलेटर को अच्छे से बंद करें। रसोई में अनावश्यक ज्वलन पदार्थ नहीं रखें चूल्हे की चिंगारी व गरम राख कूड़े के ढेर में न फेंके। मोमवती व अंगीठी अगर इस्तेमाल करने पड़ेतो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें। बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव, पटाखें, एसिड आदि दूर रखें।

बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, ए०सी०, कूलर, फीज, हीटर, इंडक्शन को चेक करते रहें तथा बीच-बीच में उनकों बंद कर दें व अपने घरों में बिजली उपकरणों से सुरक्षा हेतु एम०सी०बी० लगवायें। घरों में तारों से निकले वाली चिंगारी को नज़र अन्दाज न करें। विस्तर पर धूम्रपान न करें।

ये करें और टोल फ्री नंबर क्षेत्रमें आगजनी की घटना होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित करें। पैट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल / डीजल / कैरोसीन) से लगी आग को बुझाने के लिए हमेशा बालू, फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अग्निशमन विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूर्भाष नम्बरों या टोल फ्री नम्बर-102/ 108, 112, 101 को जानें तथा किसी भी प्रकार की घटनाओं पर सहायता हेतु सम्पर्क करें।

यह भी पढ़े :महंगाई का झटका, रसोई गैस 50 रुपये हुई महंगी पेट्रोल और डीजल पर भी सरकार ने दो-दो रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई 

डीएम तथा एसपी की उपस्थिति में तहसील पडरौना सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निर्धारित अवधि में गुणवत्तायुक्त करने का दिए गए निर्देश

अहमद हुसैन,पडरौना /कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में आज तहसील पडरौना (सदर) के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े :महराजगंज में दर्दनाक हादसा, ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर ही मौत

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सभागार में आए हुए तहसील क्षेत्र के फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को एक-एक कर गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्राप्त करा दिये गए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर आए हुए शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिन शिकायतों का निस्तारण तत्काल नहीं हो सका है उनका समय के अंतर्गत शासन की मंशानुसार निर्धारित अवधि के भीतर सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण हो जाना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण राजस्व विभाग की सहायता से टीम बनाकर प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये।

राजस्व व पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 36 में से 08 को तत्काल निस्तारित किया गया ,पुलिस विभाग से संबंधित 15, विकास विभाग से संबंधित 06, तथा अन्य विभाग के 8 प्रकरण प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 65 में से 08 प्रार्थना पत्र का निस्तारण तत्काल एवं अवशेष 57 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समयांतर्गत निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पडरौना श्री अभिषेक, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, एवं थानाध्यक्ष गण, कानूनगो व लेखपाल योगेंद्र गुप्ता , अग्निवेश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :महराजगंज में दर्दनाक हादसा, ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर ही मौत

आगरा में नाबालिग चला रहे ई रिक्शा और आटो ओवरलोड और बिना परमिट के भी चलते मिले 144 के चालान तो 43 ईरिक्शा और आटो सीज

सलमान,आगरा। कमिश्नरेट आगरा की ओर से शासन की मंशानुसार अनाधिकृत और अवैध रूप से संचालित ऑटो/ ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य आगरा महानगर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुधारना है।

यह भी पढ़े :कुशीनगर पुलिस ने किया छह लाख की चोरी का खुलासा शातिर चोर गिरफ्तार

इस अभियान के तहत एमजी रोड, भगवान टॉकीज, साईं तकिया चौराहे पर बिना लाइसेंस, बिना चेसिस और बिना फिटनेस वाले ऑटो / ई-रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गयी।

अभियान के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे ऑटो / ई- रिक्शा के 144 चालान किये गये और 43 ऑटो / ई-रिक्शा को सीज भी किया गया। इस कार्यवाही में स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से संचालित वाहनों के कारण उत्पन्न होने वाली यातायात संबंधी समस्याओं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है ताकि जनता को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था मिल सके।

यह भी पढ़े :रामनवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का किया आह्वान

कुशीनगर पुलिस ने किया छह लाख की चोरी का खुलासा शातिर चोर गिरफ्तार

मनीष ठकुराई,कुशीनगर। जनपद कुशीनगर की कसया थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह लाख रुपये मूल्य के पैथोलॉजी उपकरणों की चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है और चोरी गये सभी उपकरणों को शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़े :रामनवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का किया आह्वान

जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को कसया क्षेत्र के निवासी अरविन्द कुमार गुप्ता ने थाने पर सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके पैथोलॉजी सेंटर का ताला तोड़कर सीबीसी मशीन, एनालाइजर मशीन, प्रिंटर और मॉनिटर चोरी कर लिये हैं। इस संबंध में थाना कसया में मु0अ0सं0 018/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आज 06 अप्रैल को कुशल अनुसंधान व कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अभिलाष कुमार सिंह उर्फ पवन (निवासी फागुपुर बिशुनपुरा, थाना कुबेरस्थान) को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी गये सभी उपकरण बरामद किए।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्वयं एक पैथोलॉजी लैब संचालित करता था, लेकिन वादी की लैब के चलते उसके ग्राहक कम हो गये थे। प्रतिस्पर्धा और आर्थिक नुकसान के कारण उसने वादी की लैब को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बरामदगी में 01 सीबीसी मशीन, 01 एनालाइजर/बायोकेमिस्ट्री मशीन, 01 प्रिंटर, 01 मॉनिटर(कुल कीमत लगभग 6,00,000 रुपये,)

गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, उ0नि0 वरुणेश उपाध्याय, उ0नि0 आदर्श मिश्रा, हे0का0 राजेश चौबे, का0 उमाशंकर यादव शामिल रहे।

अभियुक्त के विरुद्ध अब धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े :हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान,महर्षि कश्यप व निषाद राज गुह्य की जयंती

वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही गौवंशों के साथ 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार दो अन्य सहित तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

एक पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही 5 राशि गौवंश व 3 अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस,लकड़ी का ठीहा आदि बरामद

मनीष ठकुराई, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही गौवंशों के साथ 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार दो अन्य सहित तीन पशु तस्कर गिरफ्तार किये गए।

यह भी पढ़े :पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस पेंशनर कल्याण आफिस का किया गया उद्घघाटन

फोटो कैप्शन – पुलिस टीम द्वारा 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद

दिनांक 05.04.2025 को थाना पटहेरवा क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों/गौकश के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुअवा कट,एनएच 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया जिसकी पहचान 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर खुर्शीद अंसारी पुत्र वाजीद निवासी जंगल हनुमानगंज सेमरियाँ सबुनहा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उसके दो अन्य साथी 1. पंकज गुप्ता पुत्र फिरंगी गुप्ता साकिन खलवा पट्टी तमकुहा पोस्ट – कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार 2. कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व0 जगमोहन कुशवाहा साकिन धवहिया पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।

मौके / कब्जे से तीन अदद अवैध तमन्चा .315 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद बांका, एक अदद रस्सी, 05 राशि गोवंश, एक अदद पिकप वाहन महेन्द्रा बोलेरो बिना नम्बर, कुल 1000/- रुपये नगद बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त खुर्शीद पर विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है जो जनपद गोरखपुर के 03 मुकदमों में वांछित चल रहा था। जनपद कुशीनगर के थाना को0 पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0882/24 धारा 109 बीएनएस व 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट में भी वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुछताछ का विवरण

अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है। जिसे आपस में बाट लेते है।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष दीपक सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर मय टीम, उ0नि0 अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी बहादुरपुर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मनोज वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़े :स्कूल संचालकों व बुक सेलरों की नहीं चलेगी मनमानी महंगी किताबों व ड्रेस पर डीएम के सख्त आदेश

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस पेंशनर कल्याण आफिस का किया गया उद्घघाटन

घनश्याम मणि, देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद देवरिया में पुलिस पेंशनर कल्याण आफिस का उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद, विक्रान्त वीर ने कहा कि यह आफिस जिले के पुलिस पेंशनरों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है । इसके माध्यम से पेंशनरों को सरकारी योजनाओं और लाभों का मार्गदर्शन मिलेगा ।

यह भी पढ़ें :स्कूल संचालकों व बुक सेलरों की नहीं चलेगी मनमानी महंगी किताबों व ड्रेस पर डीएम के सख्त आदेश

उन्होंने इस आफिस को पेंशनरों के लिए एक सुरक्षित और सहयोगात्मक स्थान बताया, जहां वे अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे । यह आफिस पेंशनरों को चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता, और अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा ।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पेंशनरों को आश्वस्त किया कि उनकी भलाई के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह, प्रधान लिपिक भुनेश राय आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें :खेत में डंठलों में आग लगाने से बचें: डीएम विशाल भारद्वाज