संजय कुमार श्रीवास्तव, (संपादक )गौतम बुद्धा टाइम्स ,तमकुही राज /कुशीनगर। जनपद के तमकुही राज थाने पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।
गौरतलब है कि निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला के लिए तमकुही राज कोई नया क्षेत्र नहीं है। वर्ष 2019 में जब वे तरया सुजान थाने पर तैनात थे, तब तमकुही राज उसी थाने की चौकी हुआ करता था। वर्ष 2020 में इसे स्वतंत्र थाना घोषित किया गया था। ऐसे में यहां की भौगोलिक स्थिति और आपराधिक गतिविधियों की समझ उन्हें पहले से ही है, जो उनके कार्य को और प्रभावशाली बनाने में सहायक होगी।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला को एक तेजतर्रार, कर्तव्यनिष्ठ और न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में पहले भी कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जा चुका है, जिसकी सराहना उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है।
पदभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों में भी नए थानाध्यक्ष के आगमन से अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं।
खुर्शीद आलम सिद्धिकी, कुशीनगर।थाना कुबेरस्थान में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2023 और 2024 में दर्ज कुल 27 मुकदमों में बरामद की गई 331.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को आज नियमानुसार नष्ट किया गया। शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹16,550/- आंकी गई है। यह कार्रवाई मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने मालखानों में रखी गई अवैध शराबों का शीघ्र निस्तारण कराएं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना कुबेरस्थान परिसर में गड्ढा खुदवाकर शराब को नष्ट किया गया।
इस दौरान वर्ष 2023 के 5 मुकदमों से संबंधित 44 लीटर और वर्ष 2024 के 22 मुकदमों से संबंधित 287.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित अधिकारीगण क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय जनपद कुशीनगर, सहायक अभियोजन अधिकारी धवल प्रताप शाही कसया,आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार क्षेत्र पडरौना, थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह थाना कुबेरस्थान, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, थाना कुबेरस्थान, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार श्रीवास्तव थाना कुबेरस्थान,कांस्टेबल पंकज यादव थाना कुबेरस्थान, कांस्टेबल पैरोकार प्रदीप यादव थाना कुबेरस्थान शामिल रहे।
यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हो।
राहुल शर्मा, कुशीनगर।शासन द्वारा संचालित अभियानों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज कसया क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना ए0एच0टी0 राम चंद्र राम अपने हमराहियों के साथ कसया बस अड्डा, बुद्धा मंदिर तथा रामभर स्तूप पर पहुंचे और बाल विवाह व भिक्षावृत्ति के खिलाफ जनसामान्य को जागरूक किया।
इस अवसर पर महिला अपराधों की रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन, मानव तस्करी तथा नशा मुक्ति जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित नागरिकों को विभिन्न टोल फ्री नंबरों जैसे 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला सहायता), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), 102/108 (स्वास्थ्य सेवाएं) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) के बारे में जानकारी देकर इनके उपयोग के प्रति प्रेरित किया गया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में सुरक्षा, जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा। लोगों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे अभियानों को समय-समय पर चलाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मनीष ठकुराई,कुशीनगर।जनपद कुशीनगर की कसया थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह लाख रुपये मूल्य के पैथोलॉजी उपकरणों की चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है और चोरी गये सभी उपकरणों को शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को कसया क्षेत्र के निवासी अरविन्द कुमार गुप्ता ने थाने पर सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके पैथोलॉजी सेंटर का ताला तोड़कर सीबीसी मशीन, एनालाइजर मशीन, प्रिंटर और मॉनिटर चोरी कर लिये हैं। इस संबंध में थाना कसया में मु0अ0सं0 018/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आज 06 अप्रैल को कुशल अनुसंधान व कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अभिलाष कुमार सिंह उर्फ पवन (निवासी फागुपुर बिशुनपुरा, थाना कुबेरस्थान) को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी गये सभी उपकरण बरामद किए।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्वयं एक पैथोलॉजी लैब संचालित करता था, लेकिन वादी की लैब के चलते उसके ग्राहक कम हो गये थे। प्रतिस्पर्धा और आर्थिक नुकसान के कारण उसने वादी की लैब को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बरामदगी में 01 सीबीसी मशीन, 01 एनालाइजर/बायोकेमिस्ट्री मशीन, 01 प्रिंटर, 01 मॉनिटर(कुल कीमत लगभग 6,00,000 रुपये,)
गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, उ0नि0 वरुणेश उपाध्याय, उ0नि0 आदर्श मिश्रा, हे0का0 राजेश चौबे, का0 उमाशंकर यादव शामिल रहे।
अभियुक्त के विरुद्ध अब धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही 5 राशि गौवंश व 3 अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस,लकड़ी का ठीहा आदि बरामद
मनीष ठकुराई, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही गौवंशों के साथ 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार दो अन्य सहित तीन पशु तस्कर गिरफ्तार किये गए।
फोटो कैप्शन – पुलिस टीम द्वारा 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद
दिनांक 05.04.2025 को थाना पटहेरवा क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों/गौकश के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुअवा कट,एनएच 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया जिसकी पहचान 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर खुर्शीद अंसारी पुत्र वाजीद निवासी जंगल हनुमानगंज सेमरियाँ सबुनहा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उसके दो अन्य साथी 1. पंकज गुप्ता पुत्र फिरंगी गुप्ता साकिन खलवा पट्टी तमकुहा पोस्ट – कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार 2. कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व0 जगमोहन कुशवाहा साकिन धवहिया पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
मौके / कब्जे से तीन अदद अवैध तमन्चा .315 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद बांका, एक अदद रस्सी, 05 राशि गोवंश, एक अदद पिकप वाहन महेन्द्रा बोलेरो बिना नम्बर, कुल 1000/- रुपये नगद बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त खुर्शीद पर विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है जो जनपद गोरखपुर के 03 मुकदमों में वांछित चल रहा था। जनपद कुशीनगर के थाना को0 पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0882/24 धारा 109 बीएनएस व 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट में भी वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुछताछ का विवरण
अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है। जिसे आपस में बाट लेते है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष दीपक सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर मय टीम, उ0नि0 अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी बहादुरपुर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मनोज वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
खुर्शीद आलम सिद्धिकी,कुशीनगर।थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 22 पेटी रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड और 40 शीशी व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब (मेड इन हरियाणा) बरामद की। तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक लग्जरी कार होण्डा सीआरबी सहित जब्त की गई कुल सामग्री की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन होण्डा सीआरबी (नं. BR 01PJ 9613) को रोका। जांच के दौरान इसमें हरियाणा निर्मित अवैध शराब पाई गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार (पुत्र लक्ष्मण मेहता, निवासी ग्राम कजहा बभनी, वार्ड नं. 2, थाना गाम्हारिया, जनपद मधेपुरा, बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो अलग-अलग नंबर प्लेट (HR 26 BB8280 और BR 01PJ 9613) भी बरामद की हैं, जिनका उपयोग वह पुलिस को चकमा देने के लिए करता था।
पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह हरियाणा से अवैध शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस से बचने के लिए वह अपनी कार का नंबर प्लेट बदलता रहता था।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 170/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 341(1)/347(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम को सफलता
इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, उपनिरीक्षक आकाश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दीपक सिंह यादव, कांस्टेबल हरेराम यादव, कांस्टेबल उमेश यादव और कांस्टेबल सूरज मौर्या शामिल रहे।
पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
मनीष ठकुराई, कुशीनगर।जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अवैध तमन्चे के साथ 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 01.04.2025 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नौशाद शेख पुत्र इस्लाम शेख निवासी वार्ड न.04 गाँधीनगर (गुदरी मोहल्ला) तमकुहीराज थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 01 अदद अवैध देशी कट्टा 315 बोर व 01 अदद वीवो कंपनी का एन्ड्राएड मोबाइल फोन बरामद किया गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 125/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण
1-01 अदद अवैध देशी कट्टा 315 बोर
2-01 अदद वीवो कंपनी का एन्ड्राएड मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संदीप सिंह चौकी प्रभारी कस्बा तमकुहीराज थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,उ0नि0 मृत्युजंय सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,हे0कां0 परमहंस सिंह,कां0 राकेश सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार, एक अन्य सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, एक पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही 5 राशि गौवंश व 2 अवैध तमन्चा मय कारतूस,लकड़ी का ठीहा आदि बरामद
मनीष ठकुराई, कुशीनगर।जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.03.2025 को थाना कसया क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों/गौकश के होने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना कसया, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज एवं थाना पटहेरवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत हिरण्यपुर कट के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया।
फोटो कैप्शन – तस्करी में प्रयुक्त पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी पिस्टल
जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त एक घायल हो गया जिसकी पहचान बाबूद्दीन पुत्र साबिर निवासी ग्राम नरहवा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार के रुप में हुई है तथा उसका एक अन्य साथी तबरेज पुत्र हारून साकिन कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
मौके व कब्जे से दो अदद अवैध तमन्चा .315 बोर,तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद बांका, एक अदद रस्सी, एक अदद पिकप वाहन महेन्द्रा बोलेरो बिना नम्बर, कुल 8,170/- रुपये नगद व दो अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुछताछ का विवरण में पता चला की अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है। जिसे आपस में बाट लेते है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी थाना कसया जनपद कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर मय टीम प्रभारी निरीक्षक, अमित शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष दीपक सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर मय टीम शामिल रहे।
खुर्शीद आलम सिद्धिकी,कुशीनगर।जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से अवैध तमन्चा के साथ कारतूस एवं चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी।
दिनांक 29.03.2025 को थाना कुबेरस्थान क्षेत्रान्तर्गत एक पशु तस्कर/गौकश की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना कुबेरस्थान, थाना कोतवाली पडरौना, थाना रविन्द्रनगर धूस व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कुबेस्थान क्षेत्रान्तर्गत सेमरा हरदो कठकुइयां ढाला रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया।
जिसकी पहचान मनौव्वर पुत्र गुलाब हुसैन निवासी बसहिया बनवीरपुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके से उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल, एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद चाकू, एक अदद रस्सी तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन व 720/- रुपये नगद बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत साइबर सेल जनपद कुशीनगर, प्रभारी निरीक्षक रवि राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर मय टीमथा, थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा थाना रवींद्रनगर धूस जनपद कुशीनगर मय टीम शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में “द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन कलस्टर भारोत्तोलन पाँवर लिफ्टिंग योगा प्रतियोगिता” का किया गया शुभारम्भ
यह प्रतियोगिता दिनांक 27.03.2025 से 29.03.2025 तक चलेगी।
दुर्गेश राय,कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में आयोजित “द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन क्लस्टर, भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग एवं योगा प्रतियोगिता” का शुभारंभ किया गया। जिसमें गोरखपुर जोन के विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने विभिन्न जनपदों से आये खिलाड़ियों के फ्लैग मार्च की सलामी लेकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की गयी। सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
यह प्रतियोगिता दिनांक 27.03.2025 से 29.03.2025 तक चलेगी। जिसमें गोरखपुर जोन की गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर,बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती कुल-11 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
इस प्रतियोगिता की मेजबानी कुशीनगर पुलिस द्वारा की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग और योगा जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे। आयोजन का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के बीच शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देना और आपसी समन्वय को मजबूत करना है।