कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता कानून में संशोधन किए जाने के खिलाफ तमकुही राज वार संघ के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी प्रकट किया। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए अधिवक्ता कानून में संशोधन करने को काला कानून बताया।
सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पत्र के उप जिलाधिकारी तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर को देकर न्यायीक कार्य का बहिष्कार किया।
बुधवार को बार संत तमकुहीराज की बैठक राजस्व न्यायालय परिसर में अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई अधिवक्ता संघ की बैठक को संबोधित करते हुए बार संघ महामंत्री अजय राय एडवोकेट ने बताया कि केंद्र सरकार मनमाना कानून अधिवक्ताओं पर थोपने का कार्य कर रही है, अधिवक्ता कानून में संशोधन कर केंद्र सरकार अधिवक्ताओं के साथ अन्याय करते हुए उन्हें क्षति पहुंचाने का कार्य कर रही है।
बैठक के बाद अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस संशोधन कानून को काला कानून की संज्ञा देकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसके बाद अधिवक्ता सामूहिक रूप से नाराबाजी करते हुए केंद्र सरकार से काला कानून वापस करने की मांग किया। विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक देकर अधिवक्ता हितों की रक्षा करने की मांग की।
इस दौरान अशोक कुमार राय अमरनाथ सिंह दीपक कुमार पांडे आर्यन पांडे अशोक पांडे प्रदुमन चौबे सत्येंद्रमणि चतुर्वेदी संजय गुप्ता सूरजभान सिंह रामप्रवेश सिंह राधेश्याम सिंह सुग्रीव कुमार घनश्याम कुशवाहा पुष्कर लाल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत