153 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

थाना तमकुहीराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

मनीष ठकुराइ,कुशीनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत आज थाना तमकुहीराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना तमकुहीराज क्षेत्र के एनएच-28 पर बाला जी ढाबा के पास से पुलिस टीम ने एक टाटा ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या WB 25 D 3928) को रोककर तलाशी ली। ट्रक से बिहार ले जाई जा रही 153 पेटी भिन्न-भिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामदगी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ट्रक और शराब की कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये आंकी गई है।

 

गिरफ्तार तस्कर इस प्रकार हैं:

 

1. रंजन कुमार पुत्र रामजन्म राय, निवासी अख्तीयारपुर, थाना पूरनी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार

 

 

2. सचिन कुमार पुत्र राजेन्द्र दास, निवासी आनन्दपुर गंगोलिया, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार

 

 

 

पूछताछ में हुआ खुलासा:

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे जनपद कुशीनगर के विभिन्न स्थानों से शराब इकट्ठा कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने ले जा रहे थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों, स्रोतों और पूरे तस्करी रैकेट की जांच में जुट गई है।

 

बरामदगी का विवरण:

 

एक टाटा ट्रक (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये)

 

153 पेटी टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये)

 

 

पंजीकृत मुकदमा:

मु0अ0सं0 154/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना तमकुहीराज

 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में

प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला

 

 

2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार साहनी

3. उपनिरीक्षक अरसलान अहमद

4. उपनिरीक्षक महेश मिश्रा

5. उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह

6. कांस्टेबल मोहित उपाध्याय

7. कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव

8. कांस्टेबल नितेश कुमार सिंह

9. कांस्टेबल चालक सचिन विश्वकर्मा

शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने टीम की इस महत्वपूर्ण सफलता की सराहना की है और कहा है कि जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका गया पाकिस्तान का पुतला

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा गोली मार कर हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में तमकुही राज में गुरुवार की सायंकाल नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में बजरंग दल व बाजार के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा विशाल प्रदर्शन निकालकर आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ओवर ब्रिज तमकुही राज चौराहे पर पहुंचकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला फूंका गया।

यह भी पढ़े :लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग – राष्ट्रीय किसान मंच

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि इस्लामी आतंकवाद ने पूरी दुनिया की शांति का माहौल को बिगाड़ के रखा है जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने चुन -चुन कर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर भारत की अखंडता को खुली चुनौती दी है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से सिंधु जल समझौता रद्द करने। अटारी बॉर्डर को बंद करने तथा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के ऐलान का स्वागत किया है।

पूर्व किसान पीजी कॉलेज के अध्यक्ष प्रसिद्ध व्यवसायी समाजसेवी त्रिवेणी गुप्ता ने कहा कि हृदय विधायक यह घटना भारत के पूरे जनमानस को झक झोर दिया है। दुख की इस घड़ी में प्रदर्शन के माध्यम से सभी शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है तथा भारत सरकार से अपील किया कि मृतकों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा, सुविधा मुहैया कराई जाए।

इस घटना में किसी ने अपने बेटा, किसी सुहागिन ने अपना पति के साथ ही नन्हे नन्हे बालको ने अपने आंखों के सामने अपने पिता को मारते देखा है। आतंकवाद का पुतला दहन करने के बाद सभी लोगों ने खड़े होकर शांत मन से शाहिद पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव पांडे मनोज राय त्रिवेणी गुप्ता जेपी गुप्ता सहित बजरंग दल युवा कार्यकर्ता एवं तमकुही राज नगर पंचायत के प्रसिद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग – राष्ट्रीय किसान मंच

मनीष श्रीवास्तव,लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मंच ने लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में लगी आग की घटना पर उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है.मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सर्वाधिक गांव, गरीब और किसान लोग ईलाज हेतु आते हैँ।

यह भी पढ़े :हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत

ऐसे में एक तो वह गरीबी और बीमारी से जूझ रहे हैँ ऊपर आग लगने जैसी घटना हो रही है. श्री दीक्षित ने कहा कि यह घटना न केवल एक प्रशासनिक चूक को दर्शाती है, बल्कि यह आमजन, विशेषकर ग्रामीण व किसान वर्ग के लिए एक अत्यंत दुखद और चिंताजनक घटना है, जो इस अस्पताल पर अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर हैं। राष्ट्रीय किसान मंच ने कहा कि अगर निष्पक्ष जाँच नहीं हुई और दोषियों पर एक्शन नहीं लिया गया तो मंच इस पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

राष्ट्रीय किसान मंच इस घटना की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच की मांग करता है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग लगने के पीछे क्या कारण थे – तकनीकी खामी, लापरवाही या कोई और तत्व। साथ ही मंच यह भी मांग करता है कि:

1. घटना में घायल अथवा प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा और सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए।

2. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाए।

3. जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित ने कहा कि, “सरकारी अस्पतालों में आम जनता की जिंदगी की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस तरह की घटनाएं सरकारी तंत्र की कमजोरियों को उजागर करती हैं।”

यह भी पढ़े :नीमा स्थापना दिवस पर फ्री मेडिकल कैम्प एवं क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण

हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत

सलमान, आगरा। आगरा से सटे हाथरस जिले में एक दर्दनाक एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो सगे भाई हं तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो सगे भाई और स्कूटी सवार इनके मौसा की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे में स्कूटी सवार एक युवक गंभीर है।

यह भी पढ़े :नीमा स्थापना दिवस पर फ्री मेडिकल कैम्प एवं क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण

यहां हुआ हादसा हादसा हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के भगराया के निकट हुआ है. एक तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक और स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई अमित और सुमित निवासी पदु थाना मुरसान और स्कूटी सवार उनके मौसा 50 वर्षीय योगेश निवासी सिकंदराराऊ की मौत हो गई. योगेश का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये लोग जलेसर से त्रयोदशी संस्कार में से होकर आ रहे थे।

10 दिन पहले ही आया था सुमित हादसे में मृत सुमित नौसेना में था और उसकी तैनाती विशाखापत्तनम में थी. वह करीब दस दिन पहले ही छ़ुट्टी पर अपने गांव आया था. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज थाने में सुशील कुमार शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को लेकर दिखा संकल्प

नीमा स्थापना दिवस पर फ्री मेडिकल कैम्प एवं क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण

सीएमओ ने किया सीएचसी तमकुहीराज एवं सेमरहरदो आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण

मनीष ठकुराई,तमकुहीराज/कुशीनगर। नेशनल इंट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत तमकुहीराज स्थित शिव मंदिर परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़े :तमकुही राज थाने में सुशील कुमार शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को लेकर दिखा संकल्प

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष फुलबदन कुशवाहा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, और नीमा द्वारा आयोजित यह शिविर समाज के लिए अत्यंत सराहनीय है।

विशिष्ट अतिथि नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता है। इसमें समाज की भागीदारी से सफलता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को विभाग द्वारा सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और जो लोग इनके पोषण में सहयोग कर रहे हैं वे सराहना के पात्र हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दयाशंकर वर्मा ने की। अतिथियों का स्वागत नीमा अध्यक्ष डॉ. रविरंजन श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. विनोद गुप्ता ने किया।

शिविर में लगभग 200 मरीजों की बीपी, शुगर, क्षयरोग व फाइलेरिया की जांच की गई तथा 25 क्षय रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम में डॉ. एस.एन. त्रिपाठी, डॉ. एन.बी. राय, डॉ. अमित राय, डॉ. जितेंद्र, डॉ. एस.के. दुबे, डॉ. रेहान, डॉ. भाष्मती, डॉ. नीलू, डॉ. स्वाति, निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सीएमओ का औचक निरीक्षण

कार्यक्रम के पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर ने सीएचसी तमकुहीराज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, कोल्डचेन रूम, ऑपरेशन थिएटर और ईटीसी वार्ड की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। सफाई व्यवस्था बेहतर मिली, जबकि कुछ कमियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश अधीक्षक को दिए गए।

इसके बाद सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरहरदो पट्टी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया था। उन्होंने ओपीडी, पर्ची काउंटर, दवा वितरण और प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टाफ से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए।

सीएमओ ने परिसर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया और सीएचओ सुहाना से कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर तक जाने वाले मार्ग को पक्का कराने के लिए अधीक्षक को ग्राम प्रधान से समन्वय करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. अमित राय, डॉ. दिग्विजय राय, डॉ. राजीव राव, बीपीएम प्रवीण कुमार राय, बीसीपीएम वाहिद हुसैन, फार्मासिस्ट गिरीश सिंह, स्टाफ नर्स प्रियंका, नेहा, निशु, सुधा मिश्रा, ममता त्रिपाठी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :आगरा स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: एक ही महिला से 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी, तीन आरोपी जेल भेजे गए

तमकुही राज थाने में सुशील कुमार शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को लेकर दिखा संकल्प

संजय कुमार श्रीवास्तव, (संपादक )गौतम बुद्धा टाइम्स ,तमकुही राज /कुशीनगर। जनपद के तमकुही राज थाने पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।

यह भी पढ़े :आगरा स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: एक ही महिला से 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी, तीन आरोपी जेल भेजे गए

गौरतलब है कि निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला के लिए तमकुही राज कोई नया क्षेत्र नहीं है। वर्ष 2019 में जब वे तरया सुजान थाने पर तैनात थे, तब तमकुही राज उसी थाने की चौकी हुआ करता था। वर्ष 2020 में इसे स्वतंत्र थाना घोषित किया गया था। ऐसे में यहां की भौगोलिक स्थिति और आपराधिक गतिविधियों की समझ उन्हें पहले से ही है, जो उनके कार्य को और प्रभावशाली बनाने में सहायक होगी।

थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला को एक तेजतर्रार, कर्तव्यनिष्ठ और न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में पहले भी कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जा चुका है, जिसकी सराहना उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है।

पदभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों में भी नए थानाध्यक्ष के आगमन से अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं।

यह भी पढ़े :मोदी के बाद सत्ता कौन संभालेगा ? ज्योतिषियों की भविष्यवाणी चौंका देगी

आगरा स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: एक ही महिला से 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी, तीन आरोपी जेल भेजे गए

सलमान,आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश को चौंका दिया है। फतेहाबाद के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में एक ही महिला के नाम पर 30 महीनों में 25 बार डिलीवरी और 5 बार नसबंदी दिखाकर जननी सुरक्षा योजना और नसबंदी योजना का पैसा हड़प लिया गया।

यह भी पढ़े :मोदी के बाद सत्ता कौन संभालेगा ? ज्योतिषियों की भविष्यवाणी चौंका देगी

गांव नगला कदम की रहने वाली कृष्णा कुमारी के नाम पर ये फर्जीवाड़ा किया गया। जबकि हकीकत यह है कि वर्ष 2017 के बाद से कृष्णा कुमारी ने कोई प्रसव नहीं कराया। मगर रिकॉर्ड में हर 35वें दिन उसकी डिलीवरी और हर कुछ महीनों में नसबंदी दर्शाई गई। खुद कृष्णा कुमारी को इस गड़बड़ी की जानकारी नहीं थी।

ऑडिट में खुलासा, जांच के बाद गिरफ्तारी

मामले का खुलासा विभागीय ऑडिट में हुआ, जिसके बाद सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जांच कराई। पता चला कि महिला के नाम पर बैंक खाता खोलकर उसमें योजना के पैसे ट्रांसफर किए जाते थे और फिर वो पैसे निकाल लिए जाते थे।

जांच में शामिल होने के बाद नगला कदम गांव के महिला समूह संचालक अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर नीरज अवस्थी और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गौरव थापा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि डाटा ऑपरेटर गौतम सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है और चौथे की तलाश जारी है।

जिले भर में फैला फर्जीवाड़ा, जांच टीम गठित

ऑडिट रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि यह फर्जीवाड़ा सिर्फ सीएचसी फतेहाबाद तक सीमित नहीं था। जिले की सभी 18 सीएचसी, एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला महिला अस्पताल लेडी लायल में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। शासन ने पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।

निष्कर्ष:

इस मामले ने स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर सरकार महिलाओं और नवजातों की सुरक्षा के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी ओर अधिकारी और कर्मचारी मिलकर उनका दुरुपयोग कर रहे हैं। उम्मीद है दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और भविष्य में ऐसे फर्जीवाड़ों पर रोक लगेगी।

यह भी पढ़े :सास और दामाद की लव स्टोरी बनी सनसनीं शादी से पहले ही भाग गए दोनों – पुलिस तलाश में जुटी

मोदी के बाद सत्ता कौन संभालेगा ? ज्योतिषियों की भविष्यवाणी चौंका देगी

संजय श्रीवास्तव,संपादक : गौतम बुद्धा टाइम्स। देश की सियासत में इन दिनों एक सवाल हर किसी के मन में कौंध रहा है- नरेंद्र मोदी के बाद देश की बागडोर कौन संभालेगा? जहां राजनीति के जानकार अपने-अपने कयास लगा रहे हैं, वहीं ज्योतिष की दुनिया भी इस रहस्य को सुलझाने में पीछे नहीं है।

यह भी पढ़े :सास और दामाद की लव स्टोरी बनी सनसनीं शादी से पहले ही भाग गए दोनों – पुलिस तलाश में जुटी

ग्रह-नक्षत्रों की चाल और कुंडली के खेल के आधार पर तीन बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिनके सितारे इस वक्त बुलंदी पर नजर आते हैं। आइए, इस रोचक सवाल का जवाब तलाशते हैं और जानते हैं कि ज्योतिष की नजर में अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में कौन सबसे आगे है।

सियासत और सितारों का अनोखा मेल

भारतीय राजनीति में ज्योतिष का दखल कोई नई बात नहीं है। प्राचीन काल से ही राजा-महाराजा अपने फैसलों के लिए ज्योतिषियों की सलाह लेते थे, और आज भी यह परंपरा कायम है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पिछले एक दशक में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब सवाल यह है कि उनके बाद पार्टी किसे अपना चेहरा बनाएगी? ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों की चाल कुछ खास नेताओं के पक्ष में है। इनमें से तीन नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, जिनकी कुंडली में सत्ता और सफलता के योग बनते दिख रहे हैं।

पहला दावेदार: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम इस सूची में सबसे ऊपर लिया जा रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक, उनकी कुंडली में शनि और गुरु की मजबूत स्थिति उन्हें नेतृत्व के लिए मजबूत दावेदार बनाती है। योगी की सख्त छवि और हिंदुत्व की राजनीति उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय बनाती है। ग्रहों की दशा बताती है कि अगले कुछ साल उनके लिए सुनहरे हो सकते हैं, और अगर सितारे मेहरबान रहे तो वह देश के शीर्ष पद तक पहुंच सकते हैं। क्या योगी का कद अब राष्ट्रीय स्तर पर और बड़ा होने वाला है? यह सवाल हर किसी के मन में है।

दूसरा नाम: नितिन गडकरी

बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं। उनकी कुंडली में सूर्य और मंगल की शुभ स्थिति उन्हें एक कुशल प्रशासक और दूरदर्शी नेता के रूप में पेश करती है। गडकरी ने सड़क परिवहन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में शानदार काम किया है, जिसकी वजह से उनकी साख पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह मजबूत है। ज्योतिषियों का मानना है कि उनकी मेहनत और ग्रहों का साथ उन्हें अगले प्रधानमंत्री की कुर्सी तक ले जा सकता है। क्या गडकरी का सादगी भरा अंदाज सत्ता की सीढ़ी चढ़ेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

तीसरा दावेदार: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बीजेपी का चाणक्य कहा जाता है। उनकी रणनीति और संगठन कौशल ने पार्टी को कई बड़ी जीत दिलाई हैं। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, उनकी कुंडली में राहु और चंद्रमा की स्थिति उन्हें सत्ता के करीब रखती है। शाह की मेहनत और मोदी के साथ उनकी करीबी उन्हें इस दौड़ में मजबूत बनाती है। हालांकि, कुछ ज्योतिषी मानते हैं कि उनकी राह में कुछ ग्रह बाधा भी डाल सकते हैं। क्या शाह का सियासी दांव उन्हें पीएम की कुर्सी तक पहुंचाएगा? यह वक्त ही बताएगा।

सितारों का खेल या मेहनत का फल?

ज्योतिष भले ही भविष्य की एक झलक दिखाए, लेकिन सियासत में मेहनत, रणनीति और जनता का भरोसा ही असली जीत दिलाता है। इन तीनों नेताओं के पास अनुभव, लोकप्रियता और संगठन की ताकत है, लेकिन कौन बाजी मारेगा, यह कहना अभी मुश्किल है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल बदलती रहती है, और राजनीति का मिजाज भी। फिर भी, यह चर्चा हर किसी को उत्साहित कर रही है कि आने वाले दिनों में भारत का नेतृत्व किसके हाथों में होगा। आपकी राय में इनमें से कौन सबसे मजबूत दावेदार है ?

यह भी पढ़े :अनशनकारी मां को मिला समाजवादी पार्टी का सहारा क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे सपा नेता मधुर श्याम राय किया हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग

सास और दामाद की लव स्टोरी बनी सनसनीं शादी से पहले ही भाग गए दोनों – पुलिस तलाश में जुटी

सलमान, अलीगढ़। अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय बाजारों तक हर जगह सनसनी फैला दी है। यहां एक युवती की शादी 16 अप्रैल को तय थी, लेकिन शादी से पहले ही उसकी मां अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई।

यह भी पढ़े :अनशनकारी मां को मिला समाजवादी पार्टी का सहारा क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे सपा नेता मधुर श्याम राय किया हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग

मामला तब उजागर हुआ जब युवती के पिता ने बताया कि वह बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए साली के घर गए थे। जब वह लौटे तो पत्नी घर से गायब थी। पहले लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई होंगी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो मामला गहरा गया।

फोन पर घंटों बातें, दामाद ने तोड़े सारे रिश्ते

महिला के पति ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि दामाद और उनकी पत्नी के बीच लगातार फोन पर लंबी बातचीत होती थी – कभी-कभी तो 22 घंटे तक। जब उन्होंने दामाद को फोन कर पूछा तो पहले वह टालमटोल करता रहा, लेकिन बाद में साफ कहा – “वो मेरे पास है, अब उन्हें भूल जाओ।”

कैश और ज्वेलरी लेकर भागी सास

जिस लड़की की शादी होने वाली थी, उसने बताया कि मां घर से करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहने लेकर भाग गई। लड़की ने कहा, “अब वो जिएं या मरें, हमें मतलब नहीं, बस हमारी चीजें वापस करें।”

उत्तराखंड में लोकेशन, पुलिस कर रही तलाश

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सर्विलांस के जरिए दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में ट्रेस की गई है। जानकारी मिली है कि दोनों वहां बस से पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दामाद ने सास को स्मार्टफोन गिफ्ट किया था और दोनों दिनभर उससे बातें किया करते थे।

यह भी पढ़े :हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश

अनशनकारी मां को मिला समाजवादी पार्टी का सहारा क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे सपा नेता मधुर श्याम राय किया हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग

प्रशासनिक अधिकारियों पर माँ ने लगायी उदासीनता का आरोप एक मां के दर्द को सुनने तक नहीं पहुंचे अनशन स्थल पर अधिकारी

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना अंतर्गत लतवा मुरलीधर गांव में क्रमिक अनशन पर बैठी मां बेटी एवं ग्रामीणो की मांग को अनसुना करते हुए 24 घंटे बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर अनशनकारियों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मां बेटी क्रमिक अनशन पर बैठी हैं।

यह भी पढ़े :हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश

तमकुही राज थाना में मुकदमा पंजीकृत है। आरोप है कि अपराधी सरेआम घूम रहे हैं तथा मुकदमा उठाने के लिए अनर्गल दबाव बना रहे हैं। जिससे माँ दुखी और डरी हुई है।

ग्रामीणों के सहयोग से अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए गांव में ही क्रमिक अनशन पर बैठ गई है। पीड़िता मंजू देवी का आरोप है कि 19 मार्च को गांव के कुछ लोगों ने उनके बेटे अमित राय को बेरहमी से पीटा था। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन 20 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

21 मार्च को लोगों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था।  22 मार्च को तमकुही राज थाने मे मुकदमा दर्ज हुआ था। तब उसकी अंत्येष्टि हुई। 22 मार्च से लेकर अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।

24 घंटे बाद समाजवादी पार्टी के नेता मधुर श्याम राय धरना स्थल पर पहुंचकर धरने को समर्थन देते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अनशनकारियो के अनुसार अगर इसमें यथोचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़े :हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश