थाना तमकुहीराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
मनीष ठकुराइ,कुशीनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत आज थाना तमकुहीराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना तमकुहीराज क्षेत्र के एनएच-28 पर बाला जी ढाबा के पास से पुलिस टीम ने एक टाटा ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या WB 25 D 3928) को रोककर तलाशी ली। ट्रक से बिहार ले जाई जा रही 153 पेटी भिन्न-भिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामदगी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ट्रक और शराब की कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्कर इस प्रकार हैं:
1. रंजन कुमार पुत्र रामजन्म राय, निवासी अख्तीयारपुर, थाना पूरनी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
2. सचिन कुमार पुत्र राजेन्द्र दास, निवासी आनन्दपुर गंगोलिया, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
पूछताछ में हुआ खुलासा:
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे जनपद कुशीनगर के विभिन्न स्थानों से शराब इकट्ठा कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने ले जा रहे थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों, स्रोतों और पूरे तस्करी रैकेट की जांच में जुट गई है।
बरामदगी का विवरण:
एक टाटा ट्रक (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये)
153 पेटी टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये)
पंजीकृत मुकदमा:
मु0अ0सं0 154/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना तमकुहीराज
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार साहनी
3. उपनिरीक्षक अरसलान अहमद
4. उपनिरीक्षक महेश मिश्रा
5. उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह
6. कांस्टेबल मोहित उपाध्याय
7. कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव
8. कांस्टेबल नितेश कुमार सिंह
9. कांस्टेबल चालक सचिन विश्वकर्मा
शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने टीम की इस महत्वपूर्ण सफलता की सराहना की है और कहा है कि जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।