गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद जिसमें नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपये) रिफाइन्ड तेल बिक्री का, गबन किये गये 273 टीन रिफाइन्ड सोयाबीन आयल, एक अदद ट्रक तथा 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

प्रवीण शाही,पटहेरवा /कुशीनगर। दिनांक 10.02.2025 को ट्रान्सपोर्टर/ वादी  राजीव जायसवाल पुत्र स्व0 ध्रुवशंकर प्रसाद निवासी डंकन रोड रक्सौल जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) द्वारा थाना पटहेरवा पर सूचना दिया गया कि ट्रक चालक शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छठू राय ग्राम कोरेया जिला गोपाल गंज द्वारा ट्रक नं0 BR 31 GC 2775 मे न्यू दुर्गा रोड लाइन्स रक्सौल बिहार ट्रान्सपोर्ट से सोयाबीन रिफाइन आयल लेकर दिनांक 01.02.2025 को स्टैण्डर्ड ट्रेडिंग कम्पनी मेरठ के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें :बियर की दुकान में लाखों की चोरी सीसीटीवी और डी वी आर ले गए चोर

दिनांक 02.02.2025 को शाम 6 बजे चालक द्वारा वादी को लोकेशन भेजकर मोबाइल बन्द कर अपने ट्रक मालिक व अज्ञात साथियो के साथ मिलकर अपने लाभ के लिए माल को धोखे व छल से बेच देने के सम्बन्ध में दिया गया।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

दिनांक 16.02.2025 को थाना पटहेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.(ट्रक चालक) शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छट्ठू राय निवासी कोरेया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार 2.टुन्ना राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी बसौनापुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार 3. मुकेश सिंह पुत्र रामप्रवेश चौधुर निवासी माड़ीपुर थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार 4.मुहम्मद इजहार खाँ पुत्र अली मुहम्मद खाँ निवासी देवना थाना बरौनी जिला बेगूसराय बिहार 5. कलीमुल्ला पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मदारपुर थाना लकड़ी नबीगंज सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे गबन हुए माल 273 टीन सफारी रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (प्रत्येक टीन 15 लीटर) कीमत 6,82,500/- छःलाख बयासी हजार पाँच सौ रूपये तथा नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपया) रिफाइन्ड तेल बिक्री का व घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक की बरामदगी किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2),317(5),61(2)(क),341(2),238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बीमाकृत वाहन से व्यापारियों का माल उनके गन्तव्य स्थान के लिये चलते है। रास्ते में ही माल को बेच कर सम्बन्धित ट्रक(माल वाहक वाहन) को कटवा कर लूट/चोरी का रुप दे देते है। माल का व ट्रक का पैसा गबन कर फाइनेन्स कम्पनी से बीमा(इंश्योरेंस) का लाभ भी प्राप्त कर लेते है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी निरीक्षक  आशुतोष सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर,व0उ0नि0 श्री हरेराम सिंह यादव, उ0नि0 सुनील कुमार सिंह,उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा,उ0नि0 विशाल कुमार,उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0क0 फूलचन्द चौधरी,का0 अर्जुन खरवार,का0 आनन्द कुमार यादव,का0 अलतमस,का0 संजय सिंह यादव,का0 राघवेन्द्र मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *