लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग – राष्ट्रीय किसान मंच

मनीष श्रीवास्तव,लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मंच ने लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में लगी आग की घटना पर उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है.मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सर्वाधिक गांव, गरीब और किसान लोग ईलाज हेतु आते हैँ।

यह भी पढ़े :हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत

ऐसे में एक तो वह गरीबी और बीमारी से जूझ रहे हैँ ऊपर आग लगने जैसी घटना हो रही है. श्री दीक्षित ने कहा कि यह घटना न केवल एक प्रशासनिक चूक को दर्शाती है, बल्कि यह आमजन, विशेषकर ग्रामीण व किसान वर्ग के लिए एक अत्यंत दुखद और चिंताजनक घटना है, जो इस अस्पताल पर अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर हैं। राष्ट्रीय किसान मंच ने कहा कि अगर निष्पक्ष जाँच नहीं हुई और दोषियों पर एक्शन नहीं लिया गया तो मंच इस पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

राष्ट्रीय किसान मंच इस घटना की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच की मांग करता है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग लगने के पीछे क्या कारण थे – तकनीकी खामी, लापरवाही या कोई और तत्व। साथ ही मंच यह भी मांग करता है कि:

1. घटना में घायल अथवा प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा और सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए।

2. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाए।

3. जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित ने कहा कि, “सरकारी अस्पतालों में आम जनता की जिंदगी की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस तरह की घटनाएं सरकारी तंत्र की कमजोरियों को उजागर करती हैं।”

यह भी पढ़े :नीमा स्थापना दिवस पर फ्री मेडिकल कैम्प एवं क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण

हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत

सलमान, आगरा। आगरा से सटे हाथरस जिले में एक दर्दनाक एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो सगे भाई हं तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो सगे भाई और स्कूटी सवार इनके मौसा की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे में स्कूटी सवार एक युवक गंभीर है।

यह भी पढ़े :नीमा स्थापना दिवस पर फ्री मेडिकल कैम्प एवं क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण

यहां हुआ हादसा हादसा हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के भगराया के निकट हुआ है. एक तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक और स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई अमित और सुमित निवासी पदु थाना मुरसान और स्कूटी सवार उनके मौसा 50 वर्षीय योगेश निवासी सिकंदराराऊ की मौत हो गई. योगेश का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये लोग जलेसर से त्रयोदशी संस्कार में से होकर आ रहे थे।

10 दिन पहले ही आया था सुमित हादसे में मृत सुमित नौसेना में था और उसकी तैनाती विशाखापत्तनम में थी. वह करीब दस दिन पहले ही छ़ुट्टी पर अपने गांव आया था. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज थाने में सुशील कुमार शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को लेकर दिखा संकल्प

अनशनकारी मां को मिला समाजवादी पार्टी का सहारा क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे सपा नेता मधुर श्याम राय किया हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग

प्रशासनिक अधिकारियों पर माँ ने लगायी उदासीनता का आरोप एक मां के दर्द को सुनने तक नहीं पहुंचे अनशन स्थल पर अधिकारी

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना अंतर्गत लतवा मुरलीधर गांव में क्रमिक अनशन पर बैठी मां बेटी एवं ग्रामीणो की मांग को अनसुना करते हुए 24 घंटे बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर अनशनकारियों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मां बेटी क्रमिक अनशन पर बैठी हैं।

यह भी पढ़े :हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश

तमकुही राज थाना में मुकदमा पंजीकृत है। आरोप है कि अपराधी सरेआम घूम रहे हैं तथा मुकदमा उठाने के लिए अनर्गल दबाव बना रहे हैं। जिससे माँ दुखी और डरी हुई है।

ग्रामीणों के सहयोग से अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए गांव में ही क्रमिक अनशन पर बैठ गई है। पीड़िता मंजू देवी का आरोप है कि 19 मार्च को गांव के कुछ लोगों ने उनके बेटे अमित राय को बेरहमी से पीटा था। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन 20 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

21 मार्च को लोगों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था।  22 मार्च को तमकुही राज थाने मे मुकदमा दर्ज हुआ था। तब उसकी अंत्येष्टि हुई। 22 मार्च से लेकर अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।

24 घंटे बाद समाजवादी पार्टी के नेता मधुर श्याम राय धरना स्थल पर पहुंचकर धरने को समर्थन देते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अनशनकारियो के अनुसार अगर इसमें यथोचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़े :हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश

हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश

हत्या के पीड़ित परिवार का धरना पुलिस और प्रशासन के कार्यप्रणाली पर  सवालिया निशान , प्रशासन द्वारा नहीं कि गयी आरोपियों की गिरफ्तारी

 

खुर्शीद आलम सिद्धिकी, कुशीनगर। लतवां मुरलीधर निवासी स्वर्गीय अमित राय की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित लापरवाही और लीपापोती के विरोध में आज से पीड़ित असहाय परिवार धरने पर बैठ गया है। यह धरना तमकुहीराज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शुरू हुआ, जिसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी गई थी।

यह भी पढ़े :कुशीनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात SDM सल्तनत परवीन का हीरा कारोबारी विकास से हुआ विवाह

धरना दे रहे परिजनों और क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है।

यदि पुलिस और प्रशासन ने अपने रवैये में शीघ्र सुधार नहीं किया, तो पीड़ित परिवार ने क्षेत्र के सम्वेदनशील नागरिकों के साथ शनिवार, 12 अप्रैल 2025 से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी जिसका आज दूसरा दिन रहा।

पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनहोनी की पूरी जिम्मेदारी “गूंगे बहरे प्रशासन” की होगी। जागरूक नागरिक गौतम प्रसाद राय (मोबाइल: 9125361667) ने प्रशासनिक अधिकारियों, जवाबदेह जनप्रतिनिधियों, संवेदनशील नागरिकों और पत्रकार बंधुओं से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

तमकुहीराज,कुशीनगर। लतवां मुरलीधर निवासी स्वर्गीय अमित राय की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित लापरवाही और लीपापोती के विरोध में कल से पीड़ित असहाय परिवार धरने पर बैठ गया है। यह धरना तमकुहीराज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शुरू हुआ, जिसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी गई थी।

यह भी पढ़े :बंद घर से मां-बेटी के शव,घर से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने दी पुलिस को सूचना

कुशीनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात SDM सल्तनत परवीन का हीरा कारोबारी विकास से हुआ विवाह

मनीष ठकुराई, कुशीनगर। जिले में बीते दिन एक अनोखी और शाही शादी का गवाह बना, जब महोबा की उपजिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन की बारात हेलीकॉप्टर से पहुंची। इस भव्य विवाह समारोह में हर किसी की नजरें बारात और उसकी आलीशान व्यवस्था पर टिक गईं।

यह भी पढ़े :कुबेरस्थान थाना में 331.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को न्यायालय के आदेशानुसार नष्ट किया गया

सल्तनत परवीन का विवाह गुजरात के हीरा कारोबारी विकास से हुआ। बारात के लिए खास तौर पर एक हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया था, जो दुल्हे विकास को लेकर कुशीनगर पहुंचा। विवाह समारोह में जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता और गणमान्य लोग शामिल हुए।

समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई और आयोजन इतना भव्य था कि स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। हेलीकॉप्टर से आई बारात ने इस शादी को यादगार बना दिया।

शादी में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लोगों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े :कसया क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान बाल विवाह भिक्षावृत्ति और महिला अपराधों पर दी गई जानकारी

महराजगंज में दर्दनाक हादसा, ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर ही मौत

दुर्गा प्रसाद गुप्त,महाराजगंज। महराजगंज जनपद से एक बेहद दुखद और हृदयविदारक खबर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मन सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद गौड़ की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

यह भी पढ़े :जांबाज इंस्पेक्टर आनंदवीर की अगुवाई में 9 लोगों को मौत के मुँह से निकाला गया जिंदा बाहर लोगों ने की सराहना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले के अहिरौली बघेल बनकटा निवासी सुरेश प्रसाद गौड़ सोमवार सुबह पुलिस लाइन से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सिंचाई विभाग कार्यालय के पास पहुंचे, एक ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस विभाग के लिए यह एक बड़ी क्षति है। पूरे जनपद में इस दुर्घटना को लेकर शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़े :आगरा में नाबालिग चला रहे ई रिक्शा और आटो ओवरलोड और बिना परमिट के भी चलते मिले 144 के चालान तो 43 ईरिक्शा और आटो सीज

आगरा में नाबालिग चला रहे ई रिक्शा और आटो ओवरलोड और बिना परमिट के भी चलते मिले 144 के चालान तो 43 ईरिक्शा और आटो सीज

सलमान,आगरा। कमिश्नरेट आगरा की ओर से शासन की मंशानुसार अनाधिकृत और अवैध रूप से संचालित ऑटो/ ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य आगरा महानगर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुधारना है।

यह भी पढ़े :कुशीनगर पुलिस ने किया छह लाख की चोरी का खुलासा शातिर चोर गिरफ्तार

इस अभियान के तहत एमजी रोड, भगवान टॉकीज, साईं तकिया चौराहे पर बिना लाइसेंस, बिना चेसिस और बिना फिटनेस वाले ऑटो / ई-रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गयी।

अभियान के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे ऑटो / ई- रिक्शा के 144 चालान किये गये और 43 ऑटो / ई-रिक्शा को सीज भी किया गया। इस कार्यवाही में स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से संचालित वाहनों के कारण उत्पन्न होने वाली यातायात संबंधी समस्याओं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है ताकि जनता को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था मिल सके।

यह भी पढ़े :रामनवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का किया आह्वान

आगरा में शराब बीयर की दुकानें खुलने का समय सारणी एक अप्रैल को सुबह 10 बजे से ही शराब की बिक्री

सलमान,आगरा। आगरा में आज से 24 घंटे शराब बियर की थोक खुदरा दुकानें खुलेंगी, लेकिन रात 10 बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं होगी, एक अप्रैल को सुबह 10 बजे से ही शराब की बिक्री की जाएगी।

यह भी पढ़े :आगरा में भगवान टाकीज के पास हाइवे पर लगी भीषण आग एसआरएम कस्टम्स के बराबर में आग

आगरा में अंग्रेजी, देशी शराब, बियर, भांग की दुकानों के लिए लाइसेंस एक साल के लिए दिया जाता है, यह 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इससे पहले ही 2025-26 के लिए देशी मदिरा की कुल 329, कम्पोजिट शॉप 266, मॉडल शॉप 23 एवंभांग की दुकाने 34 कुल 652 दुकानों का आवंटन किया जा चुका है अब नए आवंटन वाले कारोबारी दुकान का संचालन करेंगे।

इससे पहले जिन दुकानों का लाइसेंस खत्म हो रहा है उन्हें स्टॉक टेकिंग और पीओएस की मशीन वापस करेंगे इसके लिए दुकानों को रात 10 बजे के बाद दो घंटे अतिरिक्त यानी 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

इसी तरह से जिनको नई दुकान आवंटित हुई है। वे रात में थोक दुकानदारों से शराब और बियर खरीद सकें जिससे एक अप्रैल सुबह 10 बजे से बिक्री के लिए शराब का स्टॉक मैंनेटन कर सकें। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब की दुकानें खुलती हैं लेकिन थोक शराब की दुकानें 24 घंटे खुलेंगी। लेकिन शराब की बिक्री रात 10 बजे के बाद नहीं होगी, एक अप्रैल को सुबह 10 बजे के बाद ही शराब की बिक्री हो सकेगी।

61.76 करोड़ रुपये प्रोसेसिंग फीस से प्राप्त हुए आगरा में वर्ष 2025-26 के लिए देशी मदिरा की कुल 329, ‘कम्पोजिट शॉप 266, मॉडल शॉप 23 एवं भांग की दुकाने 34 कुल 652 दुकानों का आवंटन किया गया।

इन दुकानों के लिए कुल अर्ह आवेदन 9786 है। मॉडल शॉप दुकानों हेतु 364, देशी शराब दुकानों हैेतु 4320, कम्पोजिट शॉप दुकानों हेन 4458 एवं भांग की दुकानों हेतु 644 अह आवेदन हैं। आबकारी विभाग को 9786 आवेदनों से प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 61.76 करोड़ रुये प्राप्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े :आगरा में मैरिज होम संचालक ने की सुसाइड, 11 महीने पहले हुई थी शादी पत्नी से हुआ था विवाद

आगरा में भगवान टाकीज के पास हाइवे पर लगी भीषण आग एसआरएम कस्टम्स के बराबर में आग

सलमान,आगरा। आगरा में भगवान टाकीज के पास हाइवे पर भीषण आग लग गई। आग भगवान टाकीज के पास स्थित एसआरएम कस्टम्स के बराबर में खाली पड़े प्लॉट में लगी है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक बार को आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़े :आगरा में मैरिज होम संचालक ने की सुसाइड, 11 महीने पहले हुई थी शादी पत्नी से हुआ था विवाद

लेकिन एसआरएम कस्टम्स के संचालक यश बंसल और किसान नेता मनीष वर्मा ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया

कड़े का ढेर है प्लॉट में एसआएम कस्टम्स के बराबर में एक खाली प्लॉट है जिसमें कूढ़े का ढेर लगा हुआ है. बताया जाता है कि आसपास के लोगों द्धवारा इसी प्लॉट में कूड़ा फेंक दिया जाता है। आशंका जताई जा रही है किसी ने जलती हुई बीड़ी आदि कुछ फेंक दिया।

जिससे यहां आग भड़क गई। इसके पास लगे विद्युत खंभे और टोरंट के मीटर में भी आग लग गई.अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़े :एसएचओ तथा एएसआई रिश्वतखोरी के मामले में अरेस्ट, डेढ़ लाख रूपये रिश्वत लेने का आरोप

शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता रहता है। -महेश्वर प्रताप शाही ने

मनीष ठकुराई,तमकुहीराज/ कुशीनगर। शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता रहता है। ये बातें फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबंधक महेश्वर प्रताप शाही ने कही।

यह भी पढ़े :जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की पहल से मुसहर समुदाय के 137 परिवारों का बनेगा आशियाना

श्री शाही सोमवार को राज दरबार में आयोजित कालेज से सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षक सुदामा प्रसाद चौरसिया एव सीपीएन सिंह के विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदाई अपने आप में दुखदायी होता है।

लेकिन खुशी इस बात की है कि दोनों शिक्षक कालेज से सेवा निवृत्त होने के बाद किन्ही कारणों से वंचित रह गए अपने अन्य जिम्मेदारी के निर्वहन में समुचित योगदान दे सकेंगे। उन्होंने दोनों शिक्षकों को जीवन की नए सफर की हार्दिक शुभ कामनाएं दिया।

कार्यक्रम को रमाकांत पटेल, अभिषेक आनंद पाठक, अरविंद सिंह पटेल, पारसनाथ पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस दौरान भीम गुप्ता, आलोक मिश्र, हरिकेश प्रसाद, एएन राय,अमरजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग