हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत

सलमान, आगरा। आगरा से सटे हाथरस जिले में एक दर्दनाक एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो सगे भाई हं तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो सगे भाई और स्कूटी सवार इनके मौसा की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे में स्कूटी सवार एक युवक गंभीर है।

यह भी पढ़े :नीमा स्थापना दिवस पर फ्री मेडिकल कैम्प एवं क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण

यहां हुआ हादसा हादसा हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के भगराया के निकट हुआ है. एक तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक और स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई अमित और सुमित निवासी पदु थाना मुरसान और स्कूटी सवार उनके मौसा 50 वर्षीय योगेश निवासी सिकंदराराऊ की मौत हो गई. योगेश का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये लोग जलेसर से त्रयोदशी संस्कार में से होकर आ रहे थे।

10 दिन पहले ही आया था सुमित हादसे में मृत सुमित नौसेना में था और उसकी तैनाती विशाखापत्तनम में थी. वह करीब दस दिन पहले ही छ़ुट्टी पर अपने गांव आया था. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज थाने में सुशील कुमार शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को लेकर दिखा संकल्प

राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फोरलेन पर ट्रेलर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़े :दबंगों ने भूमिहीन गरीब परिवार की झोपड़ी उजाड़ी तथा सारा सामान सड़क पर फेंका

मृतक की पहचान बैजनाथ राय उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है वह बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि वह कसया स्थित अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट करके जा रहे थे कि माधोपुर बुजुर्ग गांव के पास बिहार सीमा के निकट यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद चालक टेलर को फोरलेन किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही तमकुही राजधानी की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एन एच आई की एंबुलेंस से शव को सामुदायिक अस्पताल तमकुही राज लायी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।दुर्घटना स्थल से स्कूटी और ट्रेलर ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों का पैर टूटा एक की हालत गंभीर दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर गांव के सामने समउर मार्ग पर मंगलवार की सुबह दो मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत के कारण बिहार के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें :भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या

जहां पर कार्यरत डॉक्टर हिमांशु मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना मंगलवार की सुबह घटित हुई है। जिसमें ज्योतिष कुमार 18 वर्ष और दीपेश चौधरी 17 वर्ष निवासी पश्चिमी चंपारण बिहार की नौका टोला मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे थे। सामने से आ रहा तीसरा मोटरसाइकिल सवार तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर समउर सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहा था। दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गया।

वही एक युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया दीपेश चौधरी की स्थिति अधिक नाजुक बताई जा रही है। जिसके पैर में गंभीर चोट के कारण एक पैर की हड्डी टूट गई है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने घायलों को देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया तथा घायलों को तमकुही राज सीएससी पहुंचाया गया। जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें :भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या