गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार

एक पिकअप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 05 राशि गोवंश, 01 अदद लकड़ी का ठीहा, 01 अदद धारदार हथियार के साथ 02 शातिर गोतस्करों को किया गया गिरफ्तार

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार करने में तमकुहीराज पुलिस को सफलता मिली है।

यह भी पढ़े :राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बिहार में नीतीश कुमार के बेटा के विरोध में लगी पोस्टर

दिनांक 14.02.2025 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से 02 पशु तस्करों नितिन पुत्र धर्मपाल निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 और निखिल पुत्र बण्टी निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर मौके/कब्जे से 01 अदद पिकप वाहन UP 15 HT 6550 से 05 राशि गोवंशीय( 03 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा) पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुए, 01 अदद धारदार हथियार व 01 अदद लकड़ी का ठीहा आदि बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशीय पशुओं को मेरठ जिले से पकड़कर पिकअप वाहन में क्रूरुता पूर्वक लाद कर बिहार राज्य में ले जाकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में  थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,उप निरीक्षक अरसलान अहमद,उ0नि0 मृत्युजंय सिंह,उ0नि0 महेश मिश्रा, हेड कां0 सचिन कुमार,कां0 मोहित उपाध्याय शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण मामला पूर्वांचल में बना चर्चा का विषय 

अखिलेश यादव ने 11 फरवरी को डेलिगेशन भेज कर छति का आकलन पीड़ित परिवार से मिलने का आदेश दिया कल हाटा जाएगा डेलीगेशन

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को प्रशासन द्वारा गिराए जाने को लेकर पूर्वांचल में काफी चर्चा हो रही है। इस प्रकरण को लेकर राजनीतिक सर गर्मी भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :दिल्ली चुनाव नतीजे LIVE: बीजेपी की आंधी में उड़ी AAP, कांग्रेस पूरी तरह साफ; 70 सीटों में 48 पर भाजपा, देखें पूरी लिस्ट

अखिलेश यादव के आदेश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने 11 फरवरी 2025 को 16 सदस्य डेलिगेशन भेजने का निर्णय लिया है तथा पत्र जारी कर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित जनपद के सपा पदाधिकारी को भेज कर स्थिति का अवलोकन करने तथा राष्ट्रीय कार्यकारी को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला अध्यक्ष कुशीनगर इलियास अंसारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मदनी मस्जिद की जमीन 29 डिसमील रकबा खरीदी गई है। जिस पर हांजी हाशिम साहब द्वारा मस्जिद का निर्माण कराया गया है। जिसको प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई जिसको लेकर बिरादरी के लोगों में काफी दुख है।

मोहम्मद इलियास अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से भूमि की पैमाइश करने की मांग की है। मंगलवार को मौके पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन हाजी साहब के परिवार से भी मिलेगा तथा इसकी रिपोर्ट अखिलेश यादव को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े :महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया गया भगवा वस्त्र भेंट

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भगवा वस्त्र तमकुही राज नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा भेंट किया गया।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

फोटो कैप्शन – भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर खुशियां मनाते हुए तमकुही राज नगर पंचायत के कार्यकर्ता 

प्राप्त समाचार अनुसार तमकुही राज में नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता की अगुवाई में हिंदू युवा वाहिनी की निवर्तमान जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली विधानसभा तथा उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर खुशियां मनाई गई। एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जीत की खुशी को मनाते हुए अध्यक्ष ने सबको भगवा वस्त्र भेंट किया।

इस अवसर पर नेता द्वय ने मिल्कीपुर तथा दिल्ली के जनता को जीत की बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई को भी बधाई दिया है तथा कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नीतियों का जन-जन में पालन हो रहा है। जनता भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर विश्वास करते हुए भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीतने का कार्य किया है।

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जिससे दिल्ली वासियों का विकास अति शीघ्र संभव है। इस अवसर पर जीत की खुशी में पटाखे फोड़े गए। जिसमें भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

कुंभ में खोए सैकड़ों लोगों का संगम करा के ओजस्वी मिश्र ने महा कुंभ में किया परमार्थ का कुंभ स्नान

अखिलेश द्विवेदी, कुशीनगर। एक तरफ जहां लोग देश के कोने -कोने से प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ में डुबकी लगा कर अपने जीवन को कितार्थ कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ जा रहे हैं । वहीं कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर निवासी प्रखर युवा समाजसेवी ओजस्वी मिश्रा बिछड़े हुए लोगों का संगम करा कर एक अद्वितीय पुनित का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :पत्रकारों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ग्रापए मंडलीय मंत्री का जन्मदिन

गौरतलब हो कि करोड़ों लोग कुंभ के मेले में आए हुए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के बिछडऩे की कई घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कुछ ही समय में लोग अपनों से मिल पा रहे हैं। यह संभव हो पा रहा है ओजस्वी मिश्रा और उनके सहयोगी टीम के वजह से जो देश भर से आकर मेले में बिछड़े लोगों को मिला रहे हैं।

अपने पूरी सहयोगी तंत्र द्वारा मिशन संगम चला कर सोशल मीडिया पर लाइव आ कर पहले मुहिम का शंखनाद किया और सम्पर्क सूत्र नंबरों को जारी करते हुए एक एक व्यक्ति की पीड़ा और दर्द को सुना तथा सबकी समस्या का निराकरण करते हुए अब तक सात सौ लोगों को मिलाने का काम किया है। यूपी, बिहार, पूर्वांचल, दक्षिणी, पश्चिमी राज्यों सहित देश भर के मेले में खोए हुए लोगों को मिलाया है।

ओजस्वी मिश्रा ने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने लोगों के उत्थान के लिए काम करूं। उल्लेखनीय है कि ओजस्वी अब तक कई बार रक्त दान कर चुके हैं और एक पर्यावरण प्रेमी के रूप में जाने जाते हैं।

यह भी पढ़े :टीम जर्सी और ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पत्रकारों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ग्रापए मंडलीय मंत्री का जन्मदिन

अखिलेश कुमार द्विवेदी,तमकुहीराज /कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोरखपुर के मंडलीय मंत्री अजय सिंह का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। तमकुहीराज तहसील कार्यालय में बुधवार की शाम आयोजित बर्थडे पार्टी में पत्रकारों ने केक काटकर, एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बर्थडे का जश्न मनाया। साथ ही अपने चहेते पत्रकार साथी के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।

यह भी पढ़े :PDA पंचायत राहुल यादव के नेतृत्व में जनसभा के माध्यम अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा

इस दौरान ग्रापए के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवाधिदेव महादेव से यही कामना है कि अजय सिंह जी स्वस्थ रहें, निरोग रहें, दीर्घायु रहें। वरिष्ठ पत्रकार/ प्रधान संघ सेवरही अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने उनके सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए बधाई दी।

तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि अजय सिंह जी सदैव हंसते रहें, मुस्कराते रहें,भगवान भोलेनाथ से यही कामना है। तहसील महामंत्री अंजनी सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह के बेहतर जीवन की हम कामना करते हुए बधाई दी।

इस दौरान सेवरही ब्लॉक प्रभारी ओमप्रकाश राय,महामंत्री शैलेष बंटी, कृष्ण मुरारी पांडेय,कृष्णा राय, सुरेन्द्र राय, अखिलेश राय, अहमद हुसेन, अनिल चौरसिया,तहसील मंत्री सलाउद्दीन, मनीष तिवारी,संगठन मंत्री विजय गोड़, नितांत सिंह, अजय शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े :गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान

PDA पंचायत राहुल यादव के नेतृत्व में जनसभा के माध्यम अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा

  • अन्याय शोषण शोषित पीड़ित की आवाज बनकर समाजवादी पार्टी संसद तथा विधानसभा मे उठाती रही है सवाल
  • अखिलेश यादव का संदेश देश तथा प्रदेश में बने समरसता भाईचारे कि सरकार- राहुल यादव

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर उत्तर प्रदेश के अंदर प्रत्येक विधानसभा में पी डी ए की जन पंचायत चौपाल आयोजित की जा रही है जिसके क्रम में मंगलवार के दिन सेवरही थाना अंतर्गत बभनौली में सपा नेता राहुल यादव के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए सभा को संम्बोधित करते हुए राहुल यादव ने समाजवादी पार्टी के विचारों को बताया और कहा कि समाज के अधिक पिछड़े गरीब दलित अल्पसंख्यक अनुसूचित सामान्य वर्ग के गरीब लोगों की रहनुमाई संसद तथा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक और सांसद र्जोरदार तरीके से उठा रहे हैं।

आने वाले दिनों में सभी लोगों को एक साथ रहकर सरकार की नीतियों के विरोध में लामबंद होते हुए सरकार को बदलना है 2027 में महागठबंधन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है आप सभी लोगों से अपील है कि जुर्म अत्याचार महंगाई बेरोजगारी शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में आम लोगों पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है । सभी लोग एकजुट रहने का कार्य करें ताकि सरकार को बदला जा सके।

इस सभा को पूर्व विधायक कासिम अली मधुर श्याम राय राजेश यादव सुरेश यादव पंकज आर्य मुबारक अली राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा जेपी यादव पंकज यादव राहुल यादव आदि लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा सभा को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें :गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान

गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान

  • सलेमगढ़ शिवमन्दिर से मेन रोड उत्तरी चौराहा तक जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त ,जिम्मेदार काट रहे मलाई

अखिलेश कुमार द्विवेदी, सलेमगढ़ /कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ बाज़ार में स्थित शिवमन्दिर के उत्तरी दिशा से हो कर मेन रोड उत्तरी चौराहा तक जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही की दुश्वारी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

वही नाली का साफ सफाई न होने के कारण जल निकासी पूरी तरीके से अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा हैं। जिससे राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों को भय सता रहा है।

इसको लेकर ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है। समय-समय पर नाली साफ सफाई न होने के कारण यह समस्या बार-बार हो रही है। इस ग्रामवासी विनोद पटेल, राजू, अमरुद्दीन खान, प्रमोद सैनी, राजकुमार, का कहना है कि अगर अति शीघ्र नाली की साफ सफ़ाई नहीं होती है तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़े :घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द

घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द

दलन प्रसाद ,बरवापट्टी /कुशीनगर। जनपद के थाना अंतर्गत बरवापट्टी पर ग्राम रामपुर बरहन टोला भवानीपुर के निवासी सिंघल दीप द्वारा सूचना दिया गया कि उनका लड़का पवन कुमार उम्र करीब 10 वर्ष जो कक्षा 02 का छात्र है।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

आज सुबह करीब 08.00 बजे स्कूल जाने के लिए पवन कुमार की माता द्वारा स्कूल जाने को लेकर डाटा गया। जिससे नाराज होकर पवन कुमार बिना कुछ बताये घर से कहीं चला गया जो कहीं मिल नही रहा है।

इस सूचना पर थाना बरवापट्टी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 10 घण्टे के अन्दर घर से नाराज होकर गये बालक पवन कुमार को सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजन द्वारा कुशीनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 महेन्द्र राम प्रजापति थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मोहन यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 बाबूलाल यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 प्रभाकर यादव थाना बरवपाट्टी जनपद कुशीनगर, का0 नसीम खान थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

  • तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी
  • अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के बावजूद भी चला न्यायालय, वादकारियों ने की पैरवी
  • माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से संबंधित लम्बित पत्रावलियों में हुए आदेश

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील न्यायालय में अधिवक्ताओं का चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार का क्रम जारी रहा, उसके बाद भी न्यायालय का कार्य बाधित नही हुआ।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील में अपरा तफरी एवं अराजकता का माहौल

फोटो कैप्शन – मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन करते हुए एसडीएम तमकुहीराज

एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देशराज पुंडीर ने मुकदमो की सुनवाई की, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों की वादकारियों ने पैरवी की। सुनवाई के बाद पत्रावलियों में आदेश दिया।

वही एसडीएम ने मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन के साथ ही वादकारियों से वार्ता भी की। वादकारियों ने एसडीएम तमकुहीराज के कार्यों व कार्यप्रणाली की सराहना की हैं।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

अखिलेश राय,चीफ एडिटर:गौतम बुद्धा टाइम्स:तमकुहीराज/कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तमकुहीराज के तहसील कार्यालय का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ। तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे द्वारा तहसील मुख्यालय पर संगठन का कार्यालय खोले जाने से संगठन से सम्बंधित पत्रकारों में काफी हर्ष व्याप्त है। सभी ने एक स्वर से इस नयी परम्परा का स्वागत किया है।

सोमवार को तहसील मार्ग स्थित भवन में पूजनोत्सव के साथ तहसील कार्यालय का शुभारंभ हुआ। उमेश चंद्र त्रिपाठी ने विधिवत पूजन अर्चन कार्य सम्मन्न कराया। तहसील कार्यालय के शुभारम्भ होने पर पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। ग्रापए मंडलीय मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि तहसील कार्यालय का शुभारंभ होने से पत्रकार साथियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा करने के लिए ग्रापए सदैव तत्पर रहेगा। पत्रकारिता से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या आने पर तहसील कार्यालय पर जरूर सम्पर्क करें।पत्रकार हित संगठन के लिए सर्वोपरी है।संगठन के सदस्यों के हित की रक्षा के लिए मै सदैव खड़ा रहूंगा।महामंत्री अंजनी सिंह ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए जनपद में पहली बार तमकुही इकाई ने अपना कार्यालय खोलना मिल का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर ग्रापए के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय, जिला प्रभारी अनिल पांडेय, तहसील महामंत्री अंजनी सिंह, उपाध्यक्ष जगदंबा राय,ब्लॉक प्रभारी दुदही कृष्णनंदन खरवार,उपाध्यक्ष शैलेष बंटी,मिडिया प्रभारी अमित पांडेय, संजीव राय,अजय शर्मा, अनिल चौरसिया, कृष्ण मुरारी पांडेय,सुरेन्द्र राय, पंकज मिश्रा,मुकुल मिश्रा,राजीव रंजन तिवारी,राजेश यादव,रमेश यादव और ओजस आदि रहे।