आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका गया पाकिस्तान का पुतला

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा गोली मार कर हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में तमकुही राज में गुरुवार की सायंकाल नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में बजरंग दल व बाजार के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा विशाल प्रदर्शन निकालकर आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ओवर ब्रिज तमकुही राज चौराहे पर पहुंचकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला फूंका गया।

यह भी पढ़े :लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग – राष्ट्रीय किसान मंच

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि इस्लामी आतंकवाद ने पूरी दुनिया की शांति का माहौल को बिगाड़ के रखा है जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने चुन -चुन कर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर भारत की अखंडता को खुली चुनौती दी है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से सिंधु जल समझौता रद्द करने। अटारी बॉर्डर को बंद करने तथा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के ऐलान का स्वागत किया है।

पूर्व किसान पीजी कॉलेज के अध्यक्ष प्रसिद्ध व्यवसायी समाजसेवी त्रिवेणी गुप्ता ने कहा कि हृदय विधायक यह घटना भारत के पूरे जनमानस को झक झोर दिया है। दुख की इस घड़ी में प्रदर्शन के माध्यम से सभी शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है तथा भारत सरकार से अपील किया कि मृतकों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा, सुविधा मुहैया कराई जाए।

इस घटना में किसी ने अपने बेटा, किसी सुहागिन ने अपना पति के साथ ही नन्हे नन्हे बालको ने अपने आंखों के सामने अपने पिता को मारते देखा है। आतंकवाद का पुतला दहन करने के बाद सभी लोगों ने खड़े होकर शांत मन से शाहिद पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव पांडे मनोज राय त्रिवेणी गुप्ता जेपी गुप्ता सहित बजरंग दल युवा कार्यकर्ता एवं तमकुही राज नगर पंचायत के प्रसिद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत

नीमा स्थापना दिवस पर फ्री मेडिकल कैम्प एवं क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण

सीएमओ ने किया सीएचसी तमकुहीराज एवं सेमरहरदो आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण

मनीष ठकुराई,तमकुहीराज/कुशीनगर। नेशनल इंट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत तमकुहीराज स्थित शिव मंदिर परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़े :तमकुही राज थाने में सुशील कुमार शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को लेकर दिखा संकल्प

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष फुलबदन कुशवाहा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, और नीमा द्वारा आयोजित यह शिविर समाज के लिए अत्यंत सराहनीय है।

विशिष्ट अतिथि नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता है। इसमें समाज की भागीदारी से सफलता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को विभाग द्वारा सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और जो लोग इनके पोषण में सहयोग कर रहे हैं वे सराहना के पात्र हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दयाशंकर वर्मा ने की। अतिथियों का स्वागत नीमा अध्यक्ष डॉ. रविरंजन श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. विनोद गुप्ता ने किया।

शिविर में लगभग 200 मरीजों की बीपी, शुगर, क्षयरोग व फाइलेरिया की जांच की गई तथा 25 क्षय रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम में डॉ. एस.एन. त्रिपाठी, डॉ. एन.बी. राय, डॉ. अमित राय, डॉ. जितेंद्र, डॉ. एस.के. दुबे, डॉ. रेहान, डॉ. भाष्मती, डॉ. नीलू, डॉ. स्वाति, निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सीएमओ का औचक निरीक्षण

कार्यक्रम के पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर ने सीएचसी तमकुहीराज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, कोल्डचेन रूम, ऑपरेशन थिएटर और ईटीसी वार्ड की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। सफाई व्यवस्था बेहतर मिली, जबकि कुछ कमियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश अधीक्षक को दिए गए।

इसके बाद सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरहरदो पट्टी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया था। उन्होंने ओपीडी, पर्ची काउंटर, दवा वितरण और प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टाफ से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए।

सीएमओ ने परिसर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया और सीएचओ सुहाना से कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर तक जाने वाले मार्ग को पक्का कराने के लिए अधीक्षक को ग्राम प्रधान से समन्वय करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. अमित राय, डॉ. दिग्विजय राय, डॉ. राजीव राव, बीपीएम प्रवीण कुमार राय, बीसीपीएम वाहिद हुसैन, फार्मासिस्ट गिरीश सिंह, स्टाफ नर्स प्रियंका, नेहा, निशु, सुधा मिश्रा, ममता त्रिपाठी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :आगरा स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: एक ही महिला से 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी, तीन आरोपी जेल भेजे गए

तमकुही राज थाने में सुशील कुमार शुक्ला ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को लेकर दिखा संकल्प

संजय कुमार श्रीवास्तव, (संपादक )गौतम बुद्धा टाइम्स ,तमकुही राज /कुशीनगर। जनपद के तमकुही राज थाने पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।

यह भी पढ़े :आगरा स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: एक ही महिला से 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी, तीन आरोपी जेल भेजे गए

गौरतलब है कि निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला के लिए तमकुही राज कोई नया क्षेत्र नहीं है। वर्ष 2019 में जब वे तरया सुजान थाने पर तैनात थे, तब तमकुही राज उसी थाने की चौकी हुआ करता था। वर्ष 2020 में इसे स्वतंत्र थाना घोषित किया गया था। ऐसे में यहां की भौगोलिक स्थिति और आपराधिक गतिविधियों की समझ उन्हें पहले से ही है, जो उनके कार्य को और प्रभावशाली बनाने में सहायक होगी।

थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला को एक तेजतर्रार, कर्तव्यनिष्ठ और न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में पहले भी कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जा चुका है, जिसकी सराहना उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है।

पदभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों में भी नए थानाध्यक्ष के आगमन से अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं।

यह भी पढ़े :मोदी के बाद सत्ता कौन संभालेगा ? ज्योतिषियों की भविष्यवाणी चौंका देगी

अनशनकारी मां को मिला समाजवादी पार्टी का सहारा क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे सपा नेता मधुर श्याम राय किया हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग

प्रशासनिक अधिकारियों पर माँ ने लगायी उदासीनता का आरोप एक मां के दर्द को सुनने तक नहीं पहुंचे अनशन स्थल पर अधिकारी

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना अंतर्गत लतवा मुरलीधर गांव में क्रमिक अनशन पर बैठी मां बेटी एवं ग्रामीणो की मांग को अनसुना करते हुए 24 घंटे बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर अनशनकारियों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मां बेटी क्रमिक अनशन पर बैठी हैं।

यह भी पढ़े :हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश

तमकुही राज थाना में मुकदमा पंजीकृत है। आरोप है कि अपराधी सरेआम घूम रहे हैं तथा मुकदमा उठाने के लिए अनर्गल दबाव बना रहे हैं। जिससे माँ दुखी और डरी हुई है।

ग्रामीणों के सहयोग से अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए गांव में ही क्रमिक अनशन पर बैठ गई है। पीड़िता मंजू देवी का आरोप है कि 19 मार्च को गांव के कुछ लोगों ने उनके बेटे अमित राय को बेरहमी से पीटा था। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन 20 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

21 मार्च को लोगों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था।  22 मार्च को तमकुही राज थाने मे मुकदमा दर्ज हुआ था। तब उसकी अंत्येष्टि हुई। 22 मार्च से लेकर अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।

24 घंटे बाद समाजवादी पार्टी के नेता मधुर श्याम राय धरना स्थल पर पहुंचकर धरने को समर्थन देते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अनशनकारियो के अनुसार अगर इसमें यथोचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़े :हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश

हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश

हत्या के पीड़ित परिवार का धरना पुलिस और प्रशासन के कार्यप्रणाली पर  सवालिया निशान , प्रशासन द्वारा नहीं कि गयी आरोपियों की गिरफ्तारी

 

खुर्शीद आलम सिद्धिकी, कुशीनगर। लतवां मुरलीधर निवासी स्वर्गीय अमित राय की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित लापरवाही और लीपापोती के विरोध में आज से पीड़ित असहाय परिवार धरने पर बैठ गया है। यह धरना तमकुहीराज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शुरू हुआ, जिसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी गई थी।

यह भी पढ़े :कुशीनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात SDM सल्तनत परवीन का हीरा कारोबारी विकास से हुआ विवाह

धरना दे रहे परिजनों और क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है।

यदि पुलिस और प्रशासन ने अपने रवैये में शीघ्र सुधार नहीं किया, तो पीड़ित परिवार ने क्षेत्र के सम्वेदनशील नागरिकों के साथ शनिवार, 12 अप्रैल 2025 से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी जिसका आज दूसरा दिन रहा।

पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनहोनी की पूरी जिम्मेदारी “गूंगे बहरे प्रशासन” की होगी। जागरूक नागरिक गौतम प्रसाद राय (मोबाइल: 9125361667) ने प्रशासनिक अधिकारियों, जवाबदेह जनप्रतिनिधियों, संवेदनशील नागरिकों और पत्रकार बंधुओं से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

तमकुहीराज,कुशीनगर। लतवां मुरलीधर निवासी स्वर्गीय अमित राय की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित लापरवाही और लीपापोती के विरोध में कल से पीड़ित असहाय परिवार धरने पर बैठ गया है। यह धरना तमकुहीराज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शुरू हुआ, जिसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी गई थी।

यह भी पढ़े :बंद घर से मां-बेटी के शव,घर से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने दी पुलिस को सूचना

कुशीनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात SDM सल्तनत परवीन का हीरा कारोबारी विकास से हुआ विवाह

मनीष ठकुराई, कुशीनगर। जिले में बीते दिन एक अनोखी और शाही शादी का गवाह बना, जब महोबा की उपजिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन की बारात हेलीकॉप्टर से पहुंची। इस भव्य विवाह समारोह में हर किसी की नजरें बारात और उसकी आलीशान व्यवस्था पर टिक गईं।

यह भी पढ़े :कुबेरस्थान थाना में 331.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को न्यायालय के आदेशानुसार नष्ट किया गया

सल्तनत परवीन का विवाह गुजरात के हीरा कारोबारी विकास से हुआ। बारात के लिए खास तौर पर एक हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया था, जो दुल्हे विकास को लेकर कुशीनगर पहुंचा। विवाह समारोह में जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता और गणमान्य लोग शामिल हुए।

समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई और आयोजन इतना भव्य था कि स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। हेलीकॉप्टर से आई बारात ने इस शादी को यादगार बना दिया।

शादी में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लोगों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े :कसया क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान बाल विवाह भिक्षावृत्ति और महिला अपराधों पर दी गई जानकारी

कुबेरस्थान थाना में 331.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को न्यायालय के आदेशानुसार नष्ट किया गया

खुर्शीद आलम सिद्धिकी, कुशीनगर। थाना कुबेरस्थान में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2023 और 2024 में दर्ज कुल 27 मुकदमों में बरामद की गई 331.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को आज नियमानुसार नष्ट किया गया। शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹16,550/- आंकी गई है। यह कार्रवाई मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई।

यह भी पढ़े :कसया क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान बाल विवाह भिक्षावृत्ति और महिला अपराधों पर दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने मालखानों में रखी गई अवैध शराबों का शीघ्र निस्तारण कराएं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना कुबेरस्थान परिसर में गड्ढा खुदवाकर शराब को नष्ट किया गया।

इस दौरान वर्ष 2023 के 5 मुकदमों से संबंधित 44 लीटर और वर्ष 2024 के 22 मुकदमों से संबंधित 287.6 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित अधिकारीगण क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय जनपद कुशीनगर, सहायक अभियोजन अधिकारी धवल प्रताप शाही कसया,आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार क्षेत्र पडरौना, थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह थाना कुबेरस्थान, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, थाना कुबेरस्थान, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार श्रीवास्तव थाना कुबेरस्थान,कांस्टेबल पंकज यादव थाना कुबेरस्थान, कांस्टेबल पैरोकार प्रदीप यादव थाना कुबेरस्थान शामिल रहे।

यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हो।

यह भी पढ़े :मनरेगा सोशल ऑडिट में मनमानी नियुक्तियां, पुराने बीआरपी की फिर से तैनाती पर उठे सवाल

कसया क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान बाल विवाह भिक्षावृत्ति और महिला अपराधों पर दी गई जानकारी

राहुल शर्मा, कुशीनगर। शासन द्वारा संचालित अभियानों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज कसया क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना ए0एच0टी0 राम चंद्र राम अपने हमराहियों के साथ कसया बस अड्डा, बुद्धा मंदिर तथा रामभर स्तूप पर पहुंचे और बाल विवाह व भिक्षावृत्ति के खिलाफ जनसामान्य को जागरूक किया।

यह भी पढ़े :मनरेगा सोशल ऑडिट में मनमानी नियुक्तियां, पुराने बीआरपी की फिर से तैनाती पर उठे सवाल

इस अवसर पर महिला अपराधों की रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन, मानव तस्करी तथा नशा मुक्ति जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित नागरिकों को विभिन्न टोल फ्री नंबरों जैसे 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला सहायता), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), 102/108 (स्वास्थ्य सेवाएं) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) के बारे में जानकारी देकर इनके उपयोग के प्रति प्रेरित किया गया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में सुरक्षा, जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा। लोगों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे अभियानों को समय-समय पर चलाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़े :सास दमाद का अजब इश्क शादी से 9 दिन पहले ढाई लाख कैश और गहने लेकर फरार 

डीएम तथा एसपी की उपस्थिति में तहसील पडरौना सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निर्धारित अवधि में गुणवत्तायुक्त करने का दिए गए निर्देश

अहमद हुसैन,पडरौना /कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में आज तहसील पडरौना (सदर) के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े :महराजगंज में दर्दनाक हादसा, ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर ही मौत

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सभागार में आए हुए तहसील क्षेत्र के फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को एक-एक कर गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्राप्त करा दिये गए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर आए हुए शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिन शिकायतों का निस्तारण तत्काल नहीं हो सका है उनका समय के अंतर्गत शासन की मंशानुसार निर्धारित अवधि के भीतर सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण हो जाना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण राजस्व विभाग की सहायता से टीम बनाकर प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये।

राजस्व व पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 36 में से 08 को तत्काल निस्तारित किया गया ,पुलिस विभाग से संबंधित 15, विकास विभाग से संबंधित 06, तथा अन्य विभाग के 8 प्रकरण प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 65 में से 08 प्रार्थना पत्र का निस्तारण तत्काल एवं अवशेष 57 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समयांतर्गत निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पडरौना श्री अभिषेक, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, एवं थानाध्यक्ष गण, कानूनगो व लेखपाल योगेंद्र गुप्ता , अग्निवेश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :महराजगंज में दर्दनाक हादसा, ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर ही मौत

कुशीनगर पुलिस ने किया छह लाख की चोरी का खुलासा शातिर चोर गिरफ्तार

मनीष ठकुराई,कुशीनगर। जनपद कुशीनगर की कसया थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह लाख रुपये मूल्य के पैथोलॉजी उपकरणों की चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है और चोरी गये सभी उपकरणों को शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़े :रामनवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का किया आह्वान

जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को कसया क्षेत्र के निवासी अरविन्द कुमार गुप्ता ने थाने पर सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके पैथोलॉजी सेंटर का ताला तोड़कर सीबीसी मशीन, एनालाइजर मशीन, प्रिंटर और मॉनिटर चोरी कर लिये हैं। इस संबंध में थाना कसया में मु0अ0सं0 018/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आज 06 अप्रैल को कुशल अनुसंधान व कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अभिलाष कुमार सिंह उर्फ पवन (निवासी फागुपुर बिशुनपुरा, थाना कुबेरस्थान) को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी गये सभी उपकरण बरामद किए।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्वयं एक पैथोलॉजी लैब संचालित करता था, लेकिन वादी की लैब के चलते उसके ग्राहक कम हो गये थे। प्रतिस्पर्धा और आर्थिक नुकसान के कारण उसने वादी की लैब को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बरामदगी में 01 सीबीसी मशीन, 01 एनालाइजर/बायोकेमिस्ट्री मशीन, 01 प्रिंटर, 01 मॉनिटर(कुल कीमत लगभग 6,00,000 रुपये,)

गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, उ0नि0 वरुणेश उपाध्याय, उ0नि0 आदर्श मिश्रा, हे0का0 राजेश चौबे, का0 उमाशंकर यादव शामिल रहे।

अभियुक्त के विरुद्ध अब धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े :हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान,महर्षि कश्यप व निषाद राज गुह्य की जयंती