भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न संस्कृति और संस्कार बचाने के लिए भारत माता पूजन जरूरी

दुर्गा प्रसाद गुप्त,नौतनवा /महराजगंज। सेवा भारती नौतनवा महराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में कस्तूबा गाँधी बलिका छात्रावास ब्लॉक केंद्र रतनपुर में शुक्रवार को भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ व समापन राष्ट्रगांन से हुआ।

इस अवसर पर बोलते हुए सेवा भारती नौतनवा जिला के श्री ओम प्रकाश वर्मा जी ने कहा कि भारतीय इतिहास को लेकर भ्रामक स्थिति पैदा करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गांव-गांव में भारत माता का पूजन जरूरी है। इसके जरिए भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सकता है। कहा कि हम अपने देश को भारत माता कहते हैं।

इस वैभव संपन्न भूमि पर राम और कृष्ण जैसी विभूतियों ने जन्म लिया।राम ने न सिर्फ रावण जैसे आततायी का वध किया वरन् शबरी के बेर खाकर समरसता का संदेश भी दिया।

ऐसी पावन धरती पर बहुत सी बर्बर विदेशी ताकतों ने आक्रमण किए।इन्ही ताकतों ने देश की सनातन संकृति को नष्ट करने का प्रयास किया।यहां तक कि कुंभ जैसे महापर्व मनाने पर पाबंदी लगा दी गई।मगर सैकड़ों देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदान एवम् पुरुषार्थ के चलते भारत फिर उठ खड़ा हुआ।

ऐसे में नई पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति से वाकिफ कराने और संस्कारों को बचाए रखने के लिए ” भारत माता पूजन “का सिलसिला शुरू किया। कहा देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने के लिए भारत माता पूजन बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में सेवा भारती के पूर्णकालिक संदीप सिंह ने जब कहा कि ‘ मैं जिऊं और मरूं हिंद के वास्ते,मुझको भारत के जैसा वतन चाहिए ‘। और कहा आज वर्तमान समय में भी बहुत से आज भी बच्चे शिक्षा से वँचित है सभी बच्चों व शिक्षित लोगों कों शिक्षा से वँचित बच्चों कों एकत्र करके शिक्षा और संस्कार देना चाहिए।

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

सेवरही ब्लॉक के ग्राम सभा राजापुर खास पंचायत भवन प्रांगण में स्वागत समारोह की तैयारी

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। विधानसभा 331 तमकुही राज के गांव राजपुर खास पंचायत भवन प्रांगण में समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर के सांसद रामभुवाल निषाद का प्रथम आगमन कल दिन शनिवार को 10 बजे सुबह सुनिश्चित है।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नेता स्वागत समारोह की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

सांसद राम भुवाल निषाद मछुआ समुदाय से बिलॉन्ग करते हैं। बसपा की सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं तथा यह मूल निवासी गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र के हैं।अपने जीवन में संघर्षों के बल पर ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया है।तमकुही राज में आने का उद्देश्य मछुआ समुदाय के लोगों को एकत्रित कर संगठित करना तथा पी डी ए जन पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताना तथा अपने बिरादरी के लोगों से परिचय बनाना। साथ ही समाजवादी पार्टी को मजबूत करना।

इन उद्देश्यों के साथ कल शनिवार को सुबह 10 बजे आगमन हो रहा है। उक्त जानकारी समाजवादी उत्तर प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के सचीव गोरख निषाद ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सभी सम्मानित जन तथा तमकुही राज विधानसभा के मछुआ समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं।

यह भी पढ़े :14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिऱफ्तार

14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिऱफ्तार

प्रवीण कुमार शाही, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना विशुनुपरा अन्तर्गत ग्राम गौरी श्रीराम टोला बंगला में एक 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 65(2) भा0न्या0सं0 व 5M/6 पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

जिसके क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14.02.2025 को मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दूधनाथ प्रसाद पुत्र कुमार प्रसाद निवासी गौरी श्रीराम थाना विशुनपुर जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 63 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है । त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र शीघ्र से शीघ्र मा0 न्यायालय में दाखिल करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने व अभियुक्त को कठोर सजा दिलाने के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर प्र0नि0 राजू सिंह, उ0नि0 सौरभ गिरी, हे0का0 संतोष चौरसिया,का0 दीपक मौर्या, महिला का0 स्वर्णिमा सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार

गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार

एक पिकअप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 05 राशि गोवंश, 01 अदद लकड़ी का ठीहा, 01 अदद धारदार हथियार के साथ 02 शातिर गोतस्करों को किया गया गिरफ्तार

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार करने में तमकुहीराज पुलिस को सफलता मिली है।

यह भी पढ़े :राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बिहार में नीतीश कुमार के बेटा के विरोध में लगी पोस्टर

दिनांक 14.02.2025 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से 02 पशु तस्करों नितिन पुत्र धर्मपाल निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 और निखिल पुत्र बण्टी निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर मौके/कब्जे से 01 अदद पिकप वाहन UP 15 HT 6550 से 05 राशि गोवंशीय( 03 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा) पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुए, 01 अदद धारदार हथियार व 01 अदद लकड़ी का ठीहा आदि बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशीय पशुओं को मेरठ जिले से पकड़कर पिकअप वाहन में क्रूरुता पूर्वक लाद कर बिहार राज्य में ले जाकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में  थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,उप निरीक्षक अरसलान अहमद,उ0नि0 मृत्युजंय सिंह,उ0नि0 महेश मिश्रा, हेड कां0 सचिन कुमार,कां0 मोहित उपाध्याय शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

साइकिल का आविष्कार जर्मनी के आविष्कारक कार्ल बाँन ड्रैस और स्कॉटलैंड की लोहार कर्क पैट्रिक मैक मिलन ने मिलकर किया था

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। साइकिल एक आवश्यक आवश्यकता है. गरीबों से लेकर विद्यार्थियों तक के लिए नित्य दिन साइकिल से यात्रा कर आवश्यक कार्यों की दिनचर्या में प्रयोग होती है। आज के प्रवेश में गरीब आदमी को साइकिल खरीदना महंगा पड़ गया है। क्योंकि 70 सालों में साइकिल की कीमत 200 गुना से भी ज्यादा हो गई है।

यह भी पढ़े :राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बिहार में नीतीश कुमार के बेटा के विरोध में लगी पोस्टर

साइकिल का आविष्कार वर्ष 1817 में जर्मनी के आविष्कारक के द्वारा किया गया था। वर्ष 1870 में लकड़ी की साइकिल की जगह धातू की साइकिल बनाने में प्रयास किया गया 1860 में फ्रांस में पहली बार अंग्रेजी में बाइसिकल या साइकिल का नाम रखा गया। जर्मन आविष्कारक कॉल ब्रांड ड्रेस को पहली साइकिल बनाने का श्रेय मिला 1817 में साइकिल सड़क पर आई। साइकिल का हिंदी नाम द्बिचक्र वाहिनीहै़।

1934 में साइकिल की कीमत मात्र 18 रुपए थी गांव में कोई व्यक्ति साइकिल खरीद कर लाता था। उसको देखने के लिए भीड़ लगती थी परंतु आज 70 साल बाद साइकिल की कीमत में बडा उछाल आया है। जो बढ़कर 4000 से 5000 के बीच बेची जा रही है ऐसे समय में गरीब आदमियों का साइकिल से चलना आने वाले दिनों में विकट समस्या का रूप धारण कर ली है।

साथ ही गरीबों के बच्चे जो स्कूलों में पैदल पढ़ने जाते थे उनको किसी तरह से गरीब मां बाप ने साइकिल मोहिया कराया आज वह भी साइकिल से दूर होते जा रहे हैं तथा पीठ पर किताबों की बोझ ढोने को मजबूर हैं। साइकिल गरीबों की अति आवश्यकता बन गई है।

साइकिल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियां मँहगे दाम पर साइकिल बना रहे हैं। बाजार में हीरो जेट एवं हरक्यूलिस एटलस हीरो रॉयलरेले कंपनियों की साइकिलों की बिक्री ज्यादा है। कीमतों में उछाल के कारण गरीब व्यक्ति साइकिल चलाने से दूर होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने नहीं झुकी योगी सरकार ! अंबानी परिवार के काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की नहीं मिली अनुमति

राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बिहार में नीतीश कुमार के बेटा के विरोध में लगी पोस्टर

बिहार सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कि अभी राजनीति में नहीं हुई है एंट्री परंतु बिहार में सियासत पारा गर्म

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में राजनैतिक सरगमिया तेज हो गई हैं। बिहार की राजधानी पटना में एक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पर निशाना साधा है। इस पोस्ट में लिखा है राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा।

यह भी पढ़े :आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति – अमित शाह

बिहार में नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के रूप में निशांत के राजनीतिक छवि को आंका जा रहा है। परंतु निशांत की अभी राजनीति में एंट्री नहीं हुई है। इसके अलावा उनकी राजनीति में एंट्री कब होगी। इसको लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कई नेताओं ने कहा है कि यदि निशांत अपनी सियासी पारी शुरू करते हैं तो यह अच्छी बात है।

वहीं अब इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर से बिहार में सियासत तेज हो गई है। वही सीएम नीतीश कुमार और निशांत के करीबियों की माने तो अभी बेटे निशांत की सियासी पारी शुरू होने की संभावनाएं कम है।

पटना की सड़कों पर नीतीश कुमार के बेटे के विरोध में पोस्टर लगे हैं पोस्ट में एक तरफ निशांत कुमार की फोटो है वहीं दूसरी तरफ रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर लगी हुई है रवि गोल्डन कुमार खुद को प्रजा का बेटा और हरनौत विधानसभा सीट से भावी उम्मीदवार बता रहा हैं।

हरनौत विधानसभा सीट नीतीश कुमार की सीट मानी जाती है वहीं अगर हरनौत विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव 2025 में निशांत कुमार चुनावी मैदान में आते हैं तो इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। जनता दल यूनाइटेड के कुछ प्रभावशाली नेता निशांत कुमार को राजनीति में लाने की कवायद भी तेज कर दिए हैं। परंतु इस पर अभी विचार नहीं बन पा रहा है बिहार में सियासी सर गर्मी तेज है।

यह भी पढ़े :जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने नहीं झुकी योगी सरकार ! अंबानी परिवार के काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की नहीं मिली अनुमति

जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने नहीं झुकी योगी सरकार ! अंबानी परिवार के काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की नहीं मिली अनुमति

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी परिवार के साथ बुधवार को महाकुंभ आए। अंबानी की दौलत और शौहरत से कोई अंजान नहीं है। रुतबा इतना कि जिसके सामने दुनिया झुकती है। लेकिन जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने योगी सरकार नहीं झुकी। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पूरे काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं मिली।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का वक्तव्य

दरअसल, मुकेश अंबानी के साथ 50 गाड़ी मेला क्षेत्र में जाने की परमिशन मांगी गई थी। लेकिन योगी सरकार ने 50 गाड़ियों की परमिशन नहीं दी। अंबानी को स्वामी कैलाशानंद के आश्रम में आना था। वे परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे थे। फिर वे त्रिवेणी घाट गए। जहां पर स्वामी कैलाशानंद ने पूजा कराई।

इसके बाद उन्होंने सपरिवार डुबकी भी लगाई। बताया जा रहा है कि यहां से वे लेटे हनुमान जी के मंदिर जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली।

यह भी पढ़ें :आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति – अमित शाह

आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति – अमित शाह

नई दिल्ली, (आईएएनएस)। अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को लखनऊ एसजीपीजीआई में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और एसजीपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य नेताओं ने दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़े :महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का वक्तव्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति है। राम भक्तों के बीच श्रद्धा और आस्था के प्रतीक रहे आचार्य जी का जीवन प्रभु की सेवा और भक्तों के मार्गदर्शन में सदैव समर्पित रहा। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करें। ”

यह भी पढ़े :दिल्ली चुनाव नतीजे LIVE: बीजेपी की आंधी में उड़ी AAP, कांग्रेस पूरी तरह साफ; 70 सीटों में 48 पर भाजपा, देखें पूरी लिस्ट

महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का वक्तव्य

संजय श्रीवास्तव, सम्पादक : गौतम बुद्धा टाइम्स  : महाकुंभनगर। “महाकुंभ 2025 अब तक के इतिहास के सबसे बड़े श्रद्धालु समागम का गवाह बनने जा रहा है। लगभग 40 करोड़ की संख्या में श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं और साथ ही रोजाना लगभग लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुम्भनगर आ रहे हैं। इस अभूतपूर्व श्रद्धालुओं के आगमन एवं वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण करना किसी भी सरकार में प्रशासन या पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़े :मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण मामला पूर्वांचल में बना चर्चा का विषय 

तीर्थयात्रियों की असाधारण संख्या का परिणाम स्वरूप प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा है, और ऐसे में यातायात में देरी स्वाभाविक है यह व्यवस्था किसी प्रशासनिक असफलता का पर्याय नहीं हैं।

श्रद्धा के प्रति उमड़ती भीड़ यूपी पुलिस के हर सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक के लिए चुनौती है फिर भी सिपाही से लेकर अधिकारी तक सभी दिन-रात श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सजग हैं और कुम्भ संगम पर बेजोड़ मेहनत कर रहे हैं। साथ ही यूपी पुलिस श्रद्धालुओं को सही रास्ता व जगह देने एवं सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपनी पूरी शक्ति झोंक रहे हैं। इतने विशाल मानवीय प्रवाह का प्रबंधन करना एक ऐतिहासिक कार्य है, और हमारे पुलिसकर्मी असाधारण धैर्य, समर्पण और निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

दुनिया में कहीं भी ऐसी कोई मिसाल नहीं है कि किसी पुलिस बल ने इतनी विशाल मानव-आवाजाही और वाहनों के प्रवाह को इतनी दक्षता से प्रबंधित किया हो। यह सिर्फ एक आयोजन का संचालन नहीं, बल्कि इतिहास रचने जैसा कार्य है।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं सघन पर्यवेक्षण मे यूपी पुलिस की रणनीतिक योजना, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और अथक सेवा इस आयोजन को वैश्विक मानक बना रही है। आने वाली पीढ़ियाँ इसे अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के प्रतीक के रूप में याद करेंगी।

मीडिया एवं सोशल मीडिया पर आलोचना होना स्वाभाविक है, लेकिन यह देखना भी अत्यंत हृदयस्पर्शी है कि कई श्रद्धालु – चाहे वे आम लोग हों या प्रतिष्ठित व्यक्तित्व – वीडियो के माध्यम से पुलिस और प्रशासन के असाधारण प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।

आज दोपहर के प्रयागराज शहर और अंतर- जनपदीय सीमाओं के वीडियो दर्शाते हैं कि यातायात एक बार फिर लगभग सामान्य रूप से चल हो रहा है, जो यूपी पुलिस के अथक प्रयासों का स्पष्ट प्रमाण है। केवल आलोचना पर ध्यान देने की बजाय, यह भी देखना चाहिए कि हमारी पुलिस बल किस तरह से अभूतपूर्व समर्पण और संघर्ष के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

मैं अपने हर पुलिसकर्मी को सलाम करता हूँ – वे वे नायक हैं, जो हर दिन असंभव को संभव बना रहे हैं।

यह भी पढ़े :मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण मामला पूर्वांचल में बना चर्चा का विषय 

मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण मामला पूर्वांचल में बना चर्चा का विषय 

अखिलेश यादव ने 11 फरवरी को डेलिगेशन भेज कर छति का आकलन पीड़ित परिवार से मिलने का आदेश दिया कल हाटा जाएगा डेलीगेशन

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को प्रशासन द्वारा गिराए जाने को लेकर पूर्वांचल में काफी चर्चा हो रही है। इस प्रकरण को लेकर राजनीतिक सर गर्मी भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :दिल्ली चुनाव नतीजे LIVE: बीजेपी की आंधी में उड़ी AAP, कांग्रेस पूरी तरह साफ; 70 सीटों में 48 पर भाजपा, देखें पूरी लिस्ट

अखिलेश यादव के आदेश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने 11 फरवरी 2025 को 16 सदस्य डेलिगेशन भेजने का निर्णय लिया है तथा पत्र जारी कर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित जनपद के सपा पदाधिकारी को भेज कर स्थिति का अवलोकन करने तथा राष्ट्रीय कार्यकारी को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला अध्यक्ष कुशीनगर इलियास अंसारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मदनी मस्जिद की जमीन 29 डिसमील रकबा खरीदी गई है। जिस पर हांजी हाशिम साहब द्वारा मस्जिद का निर्माण कराया गया है। जिसको प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई जिसको लेकर बिरादरी के लोगों में काफी दुख है।

मोहम्मद इलियास अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से भूमि की पैमाइश करने की मांग की है। मंगलवार को मौके पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन हाजी साहब के परिवार से भी मिलेगा तथा इसकी रिपोर्ट अखिलेश यादव को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े :महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा