सांसद रामजीलाल सुमन को अगर कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार सीएम योगी होंगे – अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले प्रदेश में जिस तरह की अराजकता है वह बिना मुख्यमंत्री के इशारे के नहीं हो सकती

सलमान,आगरा। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए साम्प्रदायिक राजनीति कर रही है। संविधान खत्म कर रही है। कानून और लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं कर रही है। भाजपा सरकार की मुद्रा योजना पूरी तरह फेल ही गयी मुद्रा योजना झुट्ठा योजना बनकर रह गयी। यह योजना कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायी।

यह भी पढ़े :डीएम तथा एसपी की उपस्थिति में तहसील पडरौना सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

सरकार का दावा है कि 52 करोड़ लोगों को पैसा गया। इस हिसाब से अगर पैसा पाने वालों ने दो लोगों को भी रोजगार दिया होता तो देश में बेरोजगारी शून्य हो गयी होती। मुद्रा योजना में बोला गया 33 लाख करोड़ रूपये बांटा गया यह किसके खाते में गये? क्या किसी ने जीएसटी में जिस्ट्रेशन कराया? कितना जीएसटी आया? ऐसा तो नहीं कि सरकार ने पूरा पैसा अपने लोगों को दे दिया। इसका जवाब यह जुमलाई सरकार देगी या बैंक देंगे।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में डॉ० राममनोहर लोहिया सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की सभी योजनाएं फेल हो चुकी है। इसीलिए यह सरकार ध्यान बंटाने के लिए कम्युनल पॉलिटिक्स कर रही है। जब से भाजपा अयोध्या लोकसभा चुनाव हारी है तब से और कम्युनल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य श्री रामजी लाल सुमन या किसी अन्य नेता के ऊपर कोई घटना होती है या उन्हं अपमानित किया जाता है तो उसके लिए खुद मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे। क्योंकि धमकी देने वाले वाले उस संगठन पर मुख्यमंत्री जी का हाथ है। जितने भी लोग धमकी देने में दिखाई दे रहे हैं, उनका जातीय कनेक्शन मुख्यमंत्री से है।

इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्ही ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रहे हैंअखिलेश यादव ने कहा कि ने कहा कि जिस तरह से हिटलर के जमाने े टूर्स होते थे उसी तरह से मुख्यमंत्रीने एक हिडेन अंडर ग्राउण्ड फौज तैयार की है, जो लोगों को समय-समय पर थानों, तहसीलों में अपमानित कर रही है। पैसे लूटने में सबसे आगे दिखाई दे रही है। भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरों टॉलरेंस का दावा जीरो है। इनका अधिकारी भ्रष्टाचार में पकड़ा गया। वह मुख्यमंत्री आवास में छिपा है। भाजपा जबसे सत्ता में आयी है। साजिश और षडयंत्र करके पीडीए के लोगों को अपमानित कर रही है। पीडीए के लोगों को जीवन में कभी न कभी अपमानित होना पड़ता है। मुख्यमंत्री जी 80 और 20 की बात करते है।

उन्होंने कहा की भाजपाई अपमान के खिलाफ पीडीए एकजुट है। यह लड़ाई 90 प्रतिशतप्रतिशत और 10 प्रतिशत की है। 90 प्रतिशत पीडीए के साथ है और पीडीए समाजवादी पार्टी के साथ है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की अराजकता है वह बिना मुख्यमंत्री के इशारे के नहीं हो सकती है। मुख्यमंत्री को अपनी नाकामी छिपानी है इसलिए इस तरह की घटनाओं और व्यवहार को शह दे रहे हैं।

यह भी पढ़े :

यूपी के कुशीनगर समेत 15 जिलों में खुलेंगे नए नर्सिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम

संजय श्रीवास्तव, सम्पादक गौतम बुद्धा टाइम्स। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 15 जिलों में नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना का ऐलान किया गया है। यह पहल राज्य में नर्सिंग शिक्षा को बेहतर बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़े :अवैध तमन्चे के साथ 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मिशन निरामया योजना के तहत, केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से यह कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जिनके लिए 1 अरब 5 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

मिशन निरामया: एक सहयोगात्मक प्रयास

“मिशन निरामया” योजना, केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त परियोजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना करना है। इसके अंतर्गत, उत्तर प्रदेश के 15 नए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग कॉलेज स्थापित होंगे। इस परियोजना में केंद्र का योगदान 60 प्रतिशत होगा, जबकि राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि प्रदान करेगी। यह योजना न केवल नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

नर्सिंग शिक्षा में सुधार और रोजगार के अवसर

इन 15 नर्सिंग कॉलेजों के स्थापित होने से प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की संख्या 23 से बढ़कर 38 हो जाएगी, जो कि एक बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है। उत्तर प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन के निदेशक, डॉ. आलोक कुमार ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे नर्सिंग के इच्छुक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। इन कॉलेजों से प्रशिक्षित स्टूडेंट्स सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देंगे, जिससे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कुशल और प्रशिक्षित नर्सों की कमी पूरी होगी।

प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे नए नर्सिंग कॉलेज

यूपी सरकार ने 15 जिलों के चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये कॉलेज बस्ती, अयोध्या, बहराइच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, एटा, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, मिर्जापुर, बिजनौर, सुल्तानपुर, ललितपुर और कुशीनगर में स्थापित होंगे। इन कॉलेजों की स्थापना से इन जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता बढ़ेगी और यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़े :आबकारी इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या सुसाइड नोट बरामद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी जिलों में तीन दिवसीय मेले का आयोजन

अमर श्रीवास्तव,लखनऊ / उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगामी 25 मार्च को अपने 08 वर्ष पूरे कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने संजय पाण्डेय को एक बार और जिलाध्यक्ष के रूप मे काम करने का दिया मौका

इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इन मेलों में केंद्र सरकार द्वारा विगत 11 वर्ष और राज्य सरकार द्वारा विगत 08 वर्षों में जनता की सेवा, सुरक्षा और प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए किए गए प्रयासों और परिणामों से जनता को अवगत कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की है कि सभी विभाग अपने प्रयासों/उपलब्धियों के बारे प्रदर्शनी लगाएं। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो जिसमें स्थानीय कलाकारों को वरीयता दी जाये।

तीन दिवसीय मेलों में लोककल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलाया जाएगा और जनारोग्य मेला, ऋण मेला आदि का भी आयोजन होगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही समय से पूरी करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें :पीड़ित पत्रकार के घर पहुंच सीओ देवरिया ने लिया बयान 

जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने नहीं झुकी योगी सरकार ! अंबानी परिवार के काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की नहीं मिली अनुमति

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी परिवार के साथ बुधवार को महाकुंभ आए। अंबानी की दौलत और शौहरत से कोई अंजान नहीं है। रुतबा इतना कि जिसके सामने दुनिया झुकती है। लेकिन जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने योगी सरकार नहीं झुकी। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पूरे काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं मिली।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का वक्तव्य

दरअसल, मुकेश अंबानी के साथ 50 गाड़ी मेला क्षेत्र में जाने की परमिशन मांगी गई थी। लेकिन योगी सरकार ने 50 गाड़ियों की परमिशन नहीं दी। अंबानी को स्वामी कैलाशानंद के आश्रम में आना था। वे परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे थे। फिर वे त्रिवेणी घाट गए। जहां पर स्वामी कैलाशानंद ने पूजा कराई।

इसके बाद उन्होंने सपरिवार डुबकी भी लगाई। बताया जा रहा है कि यहां से वे लेटे हनुमान जी के मंदिर जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली।

यह भी पढ़ें :आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति – अमित शाह