जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने नहीं झुकी योगी सरकार ! अंबानी परिवार के काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की नहीं मिली अनुमति

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी परिवार के साथ बुधवार को महाकुंभ आए। अंबानी की दौलत और शौहरत से कोई अंजान नहीं है। रुतबा इतना कि जिसके सामने दुनिया झुकती है। लेकिन जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने योगी सरकार नहीं झुकी। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पूरे काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं मिली।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का वक्तव्य

दरअसल, मुकेश अंबानी के साथ 50 गाड़ी मेला क्षेत्र में जाने की परमिशन मांगी गई थी। लेकिन योगी सरकार ने 50 गाड़ियों की परमिशन नहीं दी। अंबानी को स्वामी कैलाशानंद के आश्रम में आना था। वे परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे थे। फिर वे त्रिवेणी घाट गए। जहां पर स्वामी कैलाशानंद ने पूजा कराई।

इसके बाद उन्होंने सपरिवार डुबकी भी लगाई। बताया जा रहा है कि यहां से वे लेटे हनुमान जी के मंदिर जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली।

यह भी पढ़ें :आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति – अमित शाह