दुर्गा प्रसाद गुप्त,महाराजगंज।महराजगंज जनपद से एक बेहद दुखद और हृदयविदारक खबर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मन सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद गौड़ की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले के अहिरौली बघेल बनकटा निवासी सुरेश प्रसाद गौड़ सोमवार सुबह पुलिस लाइन से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सिंचाई विभाग कार्यालय के पास पहुंचे, एक ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस विभाग के लिए यह एक बड़ी क्षति है। पूरे जनपद में इस दुर्घटना को लेकर शोक व्याप्त है।
दुर्गा प्रसाद गुप्त,महराजगंज।ठूठीबारी स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ स्थल पर नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व चैत्र नवरात्र के अनुष्ठान को लेकर भव्य शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इसमें कुंवारी कन्याएं पीताम्बर वत्र धारण किए सिर पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए चल रही थी। इससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
वही महिलाओं द्वारा मनोहारी मंगल गीत से पूरा कस्बा भक्ति मय हो गया। कलश यात्रा गायत्री मन्दिर परिसर से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान गढ़ी, शिव मंदिर, काली कलकत्ता मंदिर, डीह राजा स्थान से होते हुए गायत्री मंदिर परिसर में लाया गया। जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई।
इस दौरान बैजनाथ रौनियार, जनार्दन प्रसाद गुप्त, प्रदीप गुप्ता, वीरेंद्र गुप्त, पन्ना वर्मा, पशुपति नाथ रौनियार, भवन निगम, विनोद कश्यप, आकाश कश्यप, राजाराम निगम, राम नरायन मद्देशिया, महेश मद्देशिया, आशीष अग्रहरि, वीरेंद्र रौनियार, विवेक रौनियार, विजय चौधरी, अनंत रौनियार, गेनुवा देवी सुमन देवी, मनीषा गुप्त, राधा कश्यप सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
दुर्गा प्रसाद,महाराजगंज। विकास खंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम सभा कमहरिया कला में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने नवनिर्मित अमृत सरोवर का फीता काट कर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत पूरे देश में पोखरों और तालाबों का कायाकल्प हो रहा है।
फोटो कैप्शन – नवनिर्मित अमृत सरोवर का फीता काट कर लोकार्पण करते हुए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया
उन्होंने ग्राम प्रधान की सराहना की।उन्होंने कहा कि अब गांव के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह इसकी सुंदरता को बनाए रखें। तालाब को गंदा न करें।
विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गावो के तालाबों और पोखरों के जीर्णोद्धार के लिए अमृत सरोवर योजना शुरू किया। तालाबों के जीर्णोद्धार पर केंद्रित यह योजना पेयजल संकट और सूखे की समस्या से निजात दिलाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी प्रभावी भूमिका निभाएगी। भारत में तालाबों की सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक महत्ता रही है।
उन्होंने कहा कि किसी स्थान पर तालाब का होना उस परिवेश के स्वस्थ पारितंत्र, आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना जाता है। तालाब, पानी और आजीविका का स्रोत होने के साथ दर्जनों जीवों-वनस्पतियों का जीवनदाता भी हैं। ये जल संरक्षण और स्थानीय भूजल पुनर्भरण तथा सूखे से बचाव के महत्वपूर्ण सूत्रधार भी होते हैं।ने कहा कि पानी की उपलब्धता और पानी की किल्लत किसी भी देश की प्रगति और गति को निर्धारित करती है। जल ही जीवन का आधार है। इसलिए जल को बचाना हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंद्रेश यादव ने माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर राकेश अग्रहरी,अशोक विश्वकर्मा,संजीव शुक्ला, प्रधान अशोक वर्मा, वशिष्ठ वर्मा, ग्राम प्रधान रमेश साहनी, प्रधान सुदर्शन यादव, प्रधान नेसार अहमद, मनीष पासवान, सोनू शर्मा ,गुड्डू सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
दुर्गा प्रसाद गुप्त, महाराजगंज।जनपद के नौतनवा तहसील के अंतर्गत नौतनवा नगर पंचायत की सावित्री मनी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत लीजेंड्स वर्सेस नेपाल लीजेंड्स के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22. 3. 2025 के नौतनवा इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रीमियर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
इस आयोजन की भव्यता सामाजिक और भाईचारा उद्देश्य के विचारों से सामाजिक गतिविधियों से एवं दोनों देशों के संबंधों को प्रगति करने का उद्देश्य दर्शाता है। इस आयोजन में मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट अकादमी की कोच करीम खान ने बताया रूपंदेही क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हरि बहादुर थापा एवं उपाध्यक्ष राहुल छेत्री तथा भारतीय लीजेंड आयोजन को लीड कर रहे महाराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल त्रिपाठी जी के द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को करने में अहम योगदान है।
इस आयोजन में समस्त लीजेंड क्रिकेटर अपनी प्रतिभा को नए श्री पर प्रदर्शित करेंगे दर्शकों का मूल्यांकन करेंगे एवं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य प्रेरणा देंगे एवं हमने कहा कि सभी नौतनवा विधानसभा के प्रेमियों से आग्रह है वरिष्ठ क्रिकेट आयोजन का हौसला अफजाई करें।
दुर्गा प्रसाद गुप्त,महाराजगंज। जनपद के ठूठीबारी में विंध्यवासिनी होमियो हॉल पर रविवार को होम्योपैथिक लगाए गए शिविर में ठूठीबारी क्षेत्र के लगभग 500 मारियो का चेकअप कुशल डॉक्टरों द्वारा किया गया और उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
बताते चले की ग्राम सभा ठूठीबारी में विंध्यवासिनी होमियो हॉल के संचालक डॉक्टर अभिषेक निगम ने रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें होम्योपैथिक से डॉक्टर हरिकेश कुमार,डॉक्टर वी एस सिंह और डॉक्टर मुकेश प्रजापति ने सेवा दी सभी ने क्षेत्र से आए हुए मरीजो का चेकअप किया और उनको निशुल्क में दवा का भी वितरण किया।
विंध्यवासिनी होमियो हॉल के संचालक डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि होम्योपैथ में सभी बीमारियों के इलाज का सबसे महत्वपूर्ण औषधि है और इसका शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता। आज चिकित्सा शिविर में पथरी, बीपी,शुगर,चर्म रोग,सफेद दाग, खुजली,मस्सा,जोड़ों की समस्या,महिला संबंधित समस्या,पुरुष संबंधी समस्या,बालों की समस्या,पेट की समस्या और खांसी इत्यादि के मरीज को डॉक्टरो की टीम ने देखा और सभी को निशुल्क दवा भी दी गई।
श्री निगम ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे ही चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा और लोगों को होम्योपैथिक के लिए जागरूक किया जाएगा क्योंकि बीमारियों का इलाज होम्योपैथ जड़ से करती है।इस लिए सभी लोग होम्यो पैथ को अपनाए।
दुर्गा प्रसाद गुप्त,महराजगंज। नौतनवा विधान सभा के बरगदवा में लालमती देवी मार्डन एकेडमी के प्रबंधक पंकज कुमार मौर्या के उपस्थिति एवं भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में नौतनवा विधानसभा के युवाओं मे बेहद लोकप्रिय एवं यशस्वी विधायक ऋषि त्रिपाठी का जन्म दिन धूम-धाम से मनाया गया।
जिसमे स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं विद्यालय के दर्जनो स्टाप और भाजपा वरिष्ठ टीम के मण्डल अध्यक्ष एवं ग्रामसभा राजाबारी के ग्रामप्रधान ऋषिकेश यादव, ग्रामसभा देवघट्टी के ग्राम प्रधान अजय रौनियार,भाजपा सेक्टर प्रमुख संजय विश्वकर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर अरुण पाण्डेय,अरूण गुप्ता,संजय तिवारी,अजीत कुमार चौधरी,उमेश चौहान,राम केवल गुप्ता,भोला गुप्ता,राम कुमार मिश्रा,राज कुमार, शक्ति केन्र्द प्रमुख शैलेन्द्र पाठक बूथ अध्यक्ष शैलेष चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दुर्गा प्रसाद गुप्त,नौतनवा /महराजगंज।सेवा भारती नौतनवा महराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में कस्तूबा गाँधी बलिका छात्रावास ब्लॉक केंद्र रतनपुर में शुक्रवार को भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ व समापन राष्ट्रगांन से हुआ।
इस अवसर पर बोलते हुए सेवा भारती नौतनवा जिला के श्री ओम प्रकाश वर्मा जी ने कहा कि भारतीय इतिहास को लेकर भ्रामक स्थिति पैदा करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गांव-गांव में भारत माता का पूजन जरूरी है। इसके जरिए भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सकता है। कहा कि हम अपने देश को भारत माता कहते हैं।
इस वैभव संपन्न भूमि पर राम और कृष्ण जैसी विभूतियों ने जन्म लिया।राम ने न सिर्फ रावण जैसे आततायी का वध किया वरन् शबरी के बेर खाकर समरसता का संदेश भी दिया।
ऐसी पावन धरती पर बहुत सी बर्बर विदेशी ताकतों ने आक्रमण किए।इन्ही ताकतों ने देश की सनातन संकृति को नष्ट करने का प्रयास किया।यहां तक कि कुंभ जैसे महापर्व मनाने पर पाबंदी लगा दी गई।मगर सैकड़ों देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदान एवम् पुरुषार्थ के चलते भारत फिर उठ खड़ा हुआ।
ऐसे में नई पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति से वाकिफ कराने और संस्कारों को बचाए रखने के लिए ” भारत माता पूजन “का सिलसिला शुरू किया। कहा देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने के लिए भारत माता पूजन बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में सेवा भारती के पूर्णकालिक संदीप सिंह ने जब कहा कि ‘ मैं जिऊं और मरूं हिंद के वास्ते,मुझको भारत के जैसा वतन चाहिए ‘। और कहा आज वर्तमान समय में भी बहुत से आज भी बच्चे शिक्षा से वँचित है सभी बच्चों व शिक्षित लोगों कों शिक्षा से वँचित बच्चों कों एकत्र करके शिक्षा और संस्कार देना चाहिए।
मुकेश कुमार साहनी,नौतनवा /महराजगंज।भारत और नेपाल के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय मीडिया द्वारा भारत-नेपाल मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच (द्वितीय वर्ष) का आयोजन आगामी 9 फरवरी (रविवार)को डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, नौतनवा में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
इसी क्रम में आज भारत-नेपाल मीडिया टीम एवं प्रायोजकों द्वारा नौतनवा के एक होटल सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान मैच के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा की गई और दोनों टीमों की जर्सी एवं ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
मीडिया टीम कप्तानों के विचार
भारतीय मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने कहा कि 9 फरवरी को यह ऐतिहासिक मैच खेला जाएगा, जिसके सफल आयोजन के लिए पूरी टीम जी-जान से जुटी हुई है। इस आयोजन का उद्देश्य भारत और नेपाल के संबंधों को और मजबूत बनाना एवं आपसी भाईचारे को प्रोत्साहित करना है।
नेपाली मीडिया टीम के कप्तान कमल रायमाझी ने भारतीय मीडिया टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मीडिया टीमों के बीच यह मैत्रीपूर्ण मैच दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का एक शानदार अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मीडिया के माध्यम से दोनों देशों के बीच आपसी संवाद बढ़ेगा और सीमा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में सहयोग मिलेगा।
नेपाल से आने वाले पत्रकारों में मुख्य रूप से लुंबिनी प्रेस क्लब रूपंदेही के उपाध्यक्ष दीपेंद्र बडुआल, संगठन के महासचिव एवं नेपाल टीम के कप्तान प्रकाश न्योपाने, दीपक घिमिरे, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद भट्टाराई रहे।
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई निचलौल के तत्वाधान में सौंपा गया ज्ञापन
मुकेश कुमार साहनी,निचलौल/महराजगंज।महराजगंज जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई निचलौल के तत्वाधान में मंगलवार को पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे के साथ प्रयागराज में हुए दुर्व्यवहार के संबंध में ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन को उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग किया।
भेजे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे जो देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के संवाददाता है। प्रयागराज के पीएम हाउस मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में न्यूज़ कवरेज कर रहे थे। जहां पुलिस व प्रशासनिक के द्वारा उनका न्यूज़ कवरेज करने से रोका गया। और उनके साथ अभद्रता करते हुए उनको गिरफ्तार करने की भी धमकी दी गई। पत्रकारों ने घोर निंदा करते हुए अभद्रता करने वाले लोगों की खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है।
इस दौरान अध्यक्ष विकास रौनियार, महामंत्री दिनेश रौनियार, उपाध्यक्ष गोविंद साहनी, मंत्री इजहार सिद्दीकी, पुर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार गौड़, नवीन मिश्रा, आलम अंसारी, हैदर अली, इनामुल्लाह, रुतुत पाठक, मनीष, प्रवीण मिश्रा,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, राजु मद्धेशिया,आदि उपस्थित रहे।