दिल्ली चुनाव नतीजे LIVE: बीजेपी की आंधी में उड़ी AAP, कांग्रेस पूरी तरह साफ; 70 सीटों में 48 पर भाजपा, देखें पूरी लिस्ट

Delhi Election Result 2025 Winners List: संजय श्रीवास्तव, सम्पादक : गौतम बुद्धा टाइम्स। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। तो आइए जानते हैं दिल्ली की 70 सीटों पर कहां किसकी जीत हुई है ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। वहीं AAP के कई दिग्गज नेताओं की हार हो गई है। इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज और संदीप दीक्षित का नाम शामिल है। वहीं कालकाजी की CM आतिशी ने कालकाजी से जीत हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें :भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया गया भगवा वस्त्र भेंट

1 आदर्श नगर राज कुमार भाटिया BJP

2 अंबेडकर नगर डॉ. अजय दत्त AAP

3 बाबरपुर गोपाल राय AAP

4 बदरपुर राम सिंह नेताजी AAP

5 बादली अहिर दीपक चौधरी BJP

6 बल्लीमारान इमरान हुसैन AAP

7 बवाना (एससी) रवींद्र इंद्र सिंह BJP

8 बिजवासन कैलाश गहलौत BJP

9 बुराड़ी संजीव झा AAP

10 चांदनी चौक पुरदीप सिंह AAP

11 छतरपुर करतार सिंह तंवर BJP

12 दिल्ली कैंट वीरेंद्र सिंह कादियान AAP

13 देवली (एससी) प्रेम चौहान AAP

14 द्वारका प्रद्युम्न सिंह राजपूत BJP

15 गांधीनगर अरविंदर सिंह लवली BJP

16 घोंडा अजय महावर BJP

17 गोकुलपुर (एससी) सुरेंद्र कुमार AAP

18 ग्रेटर कैलाश शिखा रॉय BJP

19 हरि नगर श्याम शर्मा BJP

20 जनकपुरी आशीष सूद BJP

21 जंगपुरा तारविंदर सिंह मारवाह BJP

22 कालकाजी आतिशी मार्लेना AAP

23 करावल नगर कपिल मिश्रा BJP

24 करोलबाग (एससी) विशेष रवि AAP

25 कस्तूरबा नगर नीरज भसोया BJP

26 किरारी अनिल झा AAP

27 कोंडली (एससी) कुलदीप कुमार AAP

28 कृष्णा नगर डॉ. अनिल गोयल BJP

29 लक्ष्मी नगर अभय वर्मा BJP

30 मादीपुर (एससी) कैलाश गंगवाल BJP

31 मालवीय नगर सतीश उपाध्याय BJP

32 मंगोलपुरी (एससी) राज कुमार चौहान BJP

33 मटिया महल अली मो. इकबाल AAP

34 मटियाला संदीप सेहरावत BJP

35 महरौली गजेंद्र सिंह यादव BJP

36 मॉडल टाउन अशोक गोयल BJP

37 मोती नगर हरीश खुराना BJP

38 मुंडका गजेंद्र द्राल BJP

39 मुस्तफाबाद मोहन सिंह बिष्ट BJP

40 नजफगढ़ नीलम पहलवान BJP

41 नांगलोई जाट मनोज कुमार शौकीन BJP

42 नरेला राज करण खतरी BJP

43 नई दिल्ली प्रवेश वर्मा BJP

44 ओखला अमानतुल्ला खान AAP

45 पालम कुलदीप सोलंकी BJP

46 पटेल नगर (एससी) प्रवेश रत्न AAP

47 पटपड़गंज रवींद्र सिंह नेगी BJP

48 आरके पुरम अनिल कुमार शर्मा BJP

49 राजिंदर नगर उमंग बजाज BJP

50 राजौरी गार्डन मनजिंदर सिंह सिरसा BJP

51 रिठाला कुलवंत राणा BJP

52 रोहिणी वीजेंदर गुप्ता BJP

53 रोहतास नगर जीतेंद्र महाजन BJP

54 सदर बाजार सोम दत्त AAP

55 संगम विहार चंदन कुमार चौधरी BJP

56 सीलमपुर चौधरी जुबैर अहमद AAP

57 सीमापुरी (एससी) वीर सिंह ढिंगन AAP

58 शाहदरा संजय गोयल BJP

59 शकूर बस्ती करनाल सिंह BJP

60 शालीमार बाग रेखा गुप्ता BJP

61 सुल्तानपुर माजरा (एससी) मुकेश कुमार अहलावत AAP

62 तिलक नगर जरनैल सिंह AAP

63 तिमारपुर सुरिंदर पाल सिंह AAP

64 त्रिनगर तिलक राम गुप्ता BJP

65 त्रिलोकपुरी (एससी) रवि कांत BJP

66 तुगलकाबाद सही राम AAP

67 उत्तम नगर पवन शर्मा BJP

68 विकासपुरी पंकज कुमार सिंह BJP

69 विश्वास नगर ओम प्रकाश शर्मा BJP

70 वजीरपुर पूनम शर्मा बीजेपी

यह भी पढ़ें :भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया गया भगवा वस्त्र भेंट

भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया गया भगवा वस्त्र भेंट

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भगवा वस्त्र तमकुही राज नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा भेंट किया गया।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

फोटो कैप्शन – भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर खुशियां मनाते हुए तमकुही राज नगर पंचायत के कार्यकर्ता 

प्राप्त समाचार अनुसार तमकुही राज में नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता की अगुवाई में हिंदू युवा वाहिनी की निवर्तमान जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली विधानसभा तथा उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर खुशियां मनाई गई। एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जीत की खुशी को मनाते हुए अध्यक्ष ने सबको भगवा वस्त्र भेंट किया।

इस अवसर पर नेता द्वय ने मिल्कीपुर तथा दिल्ली के जनता को जीत की बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई को भी बधाई दिया है तथा कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नीतियों का जन-जन में पालन हो रहा है। जनता भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर विश्वास करते हुए भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीतने का कार्य किया है।

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जिससे दिल्ली वासियों का विकास अति शीघ्र संभव है। इस अवसर पर जीत की खुशी में पटाखे फोड़े गए। जिसमें भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

कुंभ में खोए सैकड़ों लोगों का संगम करा के ओजस्वी मिश्र ने महा कुंभ में किया परमार्थ का कुंभ स्नान

अखिलेश द्विवेदी, कुशीनगर। एक तरफ जहां लोग देश के कोने -कोने से प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ में डुबकी लगा कर अपने जीवन को कितार्थ कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ जा रहे हैं । वहीं कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर निवासी प्रखर युवा समाजसेवी ओजस्वी मिश्रा बिछड़े हुए लोगों का संगम करा कर एक अद्वितीय पुनित का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :पत्रकारों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ग्रापए मंडलीय मंत्री का जन्मदिन

गौरतलब हो कि करोड़ों लोग कुंभ के मेले में आए हुए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के बिछडऩे की कई घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कुछ ही समय में लोग अपनों से मिल पा रहे हैं। यह संभव हो पा रहा है ओजस्वी मिश्रा और उनके सहयोगी टीम के वजह से जो देश भर से आकर मेले में बिछड़े लोगों को मिला रहे हैं।

अपने पूरी सहयोगी तंत्र द्वारा मिशन संगम चला कर सोशल मीडिया पर लाइव आ कर पहले मुहिम का शंखनाद किया और सम्पर्क सूत्र नंबरों को जारी करते हुए एक एक व्यक्ति की पीड़ा और दर्द को सुना तथा सबकी समस्या का निराकरण करते हुए अब तक सात सौ लोगों को मिलाने का काम किया है। यूपी, बिहार, पूर्वांचल, दक्षिणी, पश्चिमी राज्यों सहित देश भर के मेले में खोए हुए लोगों को मिलाया है।

ओजस्वी मिश्रा ने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने लोगों के उत्थान के लिए काम करूं। उल्लेखनीय है कि ओजस्वी अब तक कई बार रक्त दान कर चुके हैं और एक पर्यावरण प्रेमी के रूप में जाने जाते हैं।

यह भी पढ़े :टीम जर्सी और ट्रॉफी का हुआ अनावरण

टीम जर्सी और ट्रॉफी का हुआ अनावरण

मुकेश कुमार साहनी,नौतनवा /महराजगंज। भारत और नेपाल के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय मीडिया द्वारा भारत-नेपाल मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच (द्वितीय वर्ष) का आयोजन आगामी 9 फरवरी (रविवार)को डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, नौतनवा में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

यह भी पढ़ें :पत्रकारों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ग्रापए मंडलीय मंत्री का जन्मदिन

इसी क्रम में आज भारत-नेपाल मीडिया टीम एवं प्रायोजकों द्वारा नौतनवा के एक होटल सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान मैच के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा की गई और दोनों टीमों की जर्सी एवं ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

मीडिया टीम कप्तानों के विचार

भारतीय मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने कहा कि 9 फरवरी को यह ऐतिहासिक मैच खेला जाएगा, जिसके सफल आयोजन के लिए पूरी टीम जी-जान से जुटी हुई है। इस आयोजन का उद्देश्य भारत और नेपाल के संबंधों को और मजबूत बनाना एवं आपसी भाईचारे को प्रोत्साहित करना है।

नेपाली मीडिया टीम के कप्तान कमल रायमाझी ने भारतीय मीडिया टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मीडिया टीमों के बीच यह मैत्रीपूर्ण मैच दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का एक शानदार अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मीडिया के माध्यम से दोनों देशों के बीच आपसी संवाद बढ़ेगा और सीमा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में सहयोग मिलेगा।

नेपाल से आने वाले पत्रकारों में मुख्य रूप से लुंबिनी प्रेस क्लब रूपंदेही के उपाध्यक्ष दीपेंद्र बडुआल, संगठन के महासचिव एवं नेपाल टीम के कप्तान प्रकाश न्योपाने, दीपक घिमिरे, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद भट्टाराई रहे।

यह भी पढ़ें :PDA पंचायत राहुल यादव के नेतृत्व में जनसभा के माध्यम अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा

पत्रकारों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ग्रापए मंडलीय मंत्री का जन्मदिन

अखिलेश कुमार द्विवेदी,तमकुहीराज /कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोरखपुर के मंडलीय मंत्री अजय सिंह का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। तमकुहीराज तहसील कार्यालय में बुधवार की शाम आयोजित बर्थडे पार्टी में पत्रकारों ने केक काटकर, एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बर्थडे का जश्न मनाया। साथ ही अपने चहेते पत्रकार साथी के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।

यह भी पढ़े :PDA पंचायत राहुल यादव के नेतृत्व में जनसभा के माध्यम अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा

इस दौरान ग्रापए के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवाधिदेव महादेव से यही कामना है कि अजय सिंह जी स्वस्थ रहें, निरोग रहें, दीर्घायु रहें। वरिष्ठ पत्रकार/ प्रधान संघ सेवरही अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने उनके सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए बधाई दी।

तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि अजय सिंह जी सदैव हंसते रहें, मुस्कराते रहें,भगवान भोलेनाथ से यही कामना है। तहसील महामंत्री अंजनी सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह के बेहतर जीवन की हम कामना करते हुए बधाई दी।

इस दौरान सेवरही ब्लॉक प्रभारी ओमप्रकाश राय,महामंत्री शैलेष बंटी, कृष्ण मुरारी पांडेय,कृष्णा राय, सुरेन्द्र राय, अखिलेश राय, अहमद हुसेन, अनिल चौरसिया,तहसील मंत्री सलाउद्दीन, मनीष तिवारी,संगठन मंत्री विजय गोड़, नितांत सिंह, अजय शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े :गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान

PDA पंचायत राहुल यादव के नेतृत्व में जनसभा के माध्यम अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा

  • अन्याय शोषण शोषित पीड़ित की आवाज बनकर समाजवादी पार्टी संसद तथा विधानसभा मे उठाती रही है सवाल
  • अखिलेश यादव का संदेश देश तथा प्रदेश में बने समरसता भाईचारे कि सरकार- राहुल यादव

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर उत्तर प्रदेश के अंदर प्रत्येक विधानसभा में पी डी ए की जन पंचायत चौपाल आयोजित की जा रही है जिसके क्रम में मंगलवार के दिन सेवरही थाना अंतर्गत बभनौली में सपा नेता राहुल यादव के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए सभा को संम्बोधित करते हुए राहुल यादव ने समाजवादी पार्टी के विचारों को बताया और कहा कि समाज के अधिक पिछड़े गरीब दलित अल्पसंख्यक अनुसूचित सामान्य वर्ग के गरीब लोगों की रहनुमाई संसद तथा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक और सांसद र्जोरदार तरीके से उठा रहे हैं।

आने वाले दिनों में सभी लोगों को एक साथ रहकर सरकार की नीतियों के विरोध में लामबंद होते हुए सरकार को बदलना है 2027 में महागठबंधन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है आप सभी लोगों से अपील है कि जुर्म अत्याचार महंगाई बेरोजगारी शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में आम लोगों पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है । सभी लोग एकजुट रहने का कार्य करें ताकि सरकार को बदला जा सके।

इस सभा को पूर्व विधायक कासिम अली मधुर श्याम राय राजेश यादव सुरेश यादव पंकज आर्य मुबारक अली राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा जेपी यादव पंकज यादव राहुल यादव आदि लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा सभा को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें :गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान

गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान

  • सलेमगढ़ शिवमन्दिर से मेन रोड उत्तरी चौराहा तक जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त ,जिम्मेदार काट रहे मलाई

अखिलेश कुमार द्विवेदी, सलेमगढ़ /कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ बाज़ार में स्थित शिवमन्दिर के उत्तरी दिशा से हो कर मेन रोड उत्तरी चौराहा तक जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही की दुश्वारी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

वही नाली का साफ सफाई न होने के कारण जल निकासी पूरी तरीके से अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा हैं। जिससे राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों को भय सता रहा है।

इसको लेकर ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है। समय-समय पर नाली साफ सफाई न होने के कारण यह समस्या बार-बार हो रही है। इस ग्रामवासी विनोद पटेल, राजू, अमरुद्दीन खान, प्रमोद सैनी, राजकुमार, का कहना है कि अगर अति शीघ्र नाली की साफ सफ़ाई नहीं होती है तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़े :घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द

घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द

दलन प्रसाद ,बरवापट्टी /कुशीनगर। जनपद के थाना अंतर्गत बरवापट्टी पर ग्राम रामपुर बरहन टोला भवानीपुर के निवासी सिंघल दीप द्वारा सूचना दिया गया कि उनका लड़का पवन कुमार उम्र करीब 10 वर्ष जो कक्षा 02 का छात्र है।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

आज सुबह करीब 08.00 बजे स्कूल जाने के लिए पवन कुमार की माता द्वारा स्कूल जाने को लेकर डाटा गया। जिससे नाराज होकर पवन कुमार बिना कुछ बताये घर से कहीं चला गया जो कहीं मिल नही रहा है।

इस सूचना पर थाना बरवापट्टी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 10 घण्टे के अन्दर घर से नाराज होकर गये बालक पवन कुमार को सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजन द्वारा कुशीनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 महेन्द्र राम प्रजापति थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मोहन यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 बाबूलाल यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 प्रभाकर यादव थाना बरवपाट्टी जनपद कुशीनगर, का0 नसीम खान थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

  • तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी
  • अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के बावजूद भी चला न्यायालय, वादकारियों ने की पैरवी
  • माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से संबंधित लम्बित पत्रावलियों में हुए आदेश

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील न्यायालय में अधिवक्ताओं का चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार का क्रम जारी रहा, उसके बाद भी न्यायालय का कार्य बाधित नही हुआ।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील में अपरा तफरी एवं अराजकता का माहौल

फोटो कैप्शन – मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन करते हुए एसडीएम तमकुहीराज

एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देशराज पुंडीर ने मुकदमो की सुनवाई की, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों की वादकारियों ने पैरवी की। सुनवाई के बाद पत्रावलियों में आदेश दिया।

वही एसडीएम ने मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन के साथ ही वादकारियों से वार्ता भी की। वादकारियों ने एसडीएम तमकुहीराज के कार्यों व कार्यप्रणाली की सराहना की हैं।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ