- तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी
- अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के बावजूद भी चला न्यायालय, वादकारियों ने की पैरवी
- माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से संबंधित लम्बित पत्रावलियों में हुए आदेश
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील न्यायालय में अधिवक्ताओं का चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार का क्रम जारी रहा, उसके बाद भी न्यायालय का कार्य बाधित नही हुआ।
यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील में अपरा तफरी एवं अराजकता का माहौल
फोटो कैप्शन – मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन करते हुए एसडीएम तमकुहीराज
एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देशराज पुंडीर ने मुकदमो की सुनवाई की, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों की वादकारियों ने पैरवी की। सुनवाई के बाद पत्रावलियों में आदेश दिया।
वही एसडीएम ने मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन के साथ ही वादकारियों से वार्ता भी की। वादकारियों ने एसडीएम तमकुहीराज के कार्यों व कार्यप्रणाली की सराहना की हैं।
यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ