- सलेमगढ़ शिवमन्दिर से मेन रोड उत्तरी चौराहा तक जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त ,जिम्मेदार काट रहे मलाई
अखिलेश कुमार द्विवेदी, सलेमगढ़ /कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ बाज़ार में स्थित शिवमन्दिर के उत्तरी दिशा से हो कर मेन रोड उत्तरी चौराहा तक जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही की दुश्वारी बढ़ गई है।
वही नाली का साफ सफाई न होने के कारण जल निकासी पूरी तरीके से अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा हैं। जिससे राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों को भय सता रहा है।
इसको लेकर ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है। समय-समय पर नाली साफ सफाई न होने के कारण यह समस्या बार-बार हो रही है। इस ग्रामवासी विनोद पटेल, राजू, अमरुद्दीन खान, प्रमोद सैनी, राजकुमार, का कहना है कि अगर अति शीघ्र नाली की साफ सफ़ाई नहीं होती है तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़े :घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द