संजय कुमार श्रीवास्तव, (संपादक )गौतम बुद्धा टाइम्स ,तमकुही राज /कुशीनगर। जनपद के तमकुही राज थाने पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।
गौरतलब है कि निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला के लिए तमकुही राज कोई नया क्षेत्र नहीं है। वर्ष 2019 में जब वे तरया सुजान थाने पर तैनात थे, तब तमकुही राज उसी थाने की चौकी हुआ करता था। वर्ष 2020 में इसे स्वतंत्र थाना घोषित किया गया था। ऐसे में यहां की भौगोलिक स्थिति और आपराधिक गतिविधियों की समझ उन्हें पहले से ही है, जो उनके कार्य को और प्रभावशाली बनाने में सहायक होगी।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला को एक तेजतर्रार, कर्तव्यनिष्ठ और न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में पहले भी कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जा चुका है, जिसकी सराहना उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है।
पदभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों में भी नए थानाध्यक्ष के आगमन से अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं।
यह भी पढ़े :मोदी के बाद सत्ता कौन संभालेगा ? ज्योतिषियों की भविष्यवाणी चौंका देगी