हत्या के पीड़ित परिवार का धरना पुलिस और प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान , प्रशासन द्वारा नहीं कि गयी आरोपियों की गिरफ्तारी
खुर्शीद आलम सिद्धिकी, कुशीनगर। लतवां मुरलीधर निवासी स्वर्गीय अमित राय की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित लापरवाही और लीपापोती के विरोध में आज से पीड़ित असहाय परिवार धरने पर बैठ गया है। यह धरना तमकुहीराज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शुरू हुआ, जिसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी गई थी।
यह भी पढ़े :कुशीनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात SDM सल्तनत परवीन का हीरा कारोबारी विकास से हुआ विवाह
धरना दे रहे परिजनों और क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है।
यदि पुलिस और प्रशासन ने अपने रवैये में शीघ्र सुधार नहीं किया, तो पीड़ित परिवार ने क्षेत्र के सम्वेदनशील नागरिकों के साथ शनिवार, 12 अप्रैल 2025 से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी जिसका आज दूसरा दिन रहा।
पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनहोनी की पूरी जिम्मेदारी “गूंगे बहरे प्रशासन” की होगी। जागरूक नागरिक गौतम प्रसाद राय (मोबाइल: 9125361667) ने प्रशासनिक अधिकारियों, जवाबदेह जनप्रतिनिधियों, संवेदनशील नागरिकों और पत्रकार बंधुओं से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।
तमकुहीराज,कुशीनगर। लतवां मुरलीधर निवासी स्वर्गीय अमित राय की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित लापरवाही और लीपापोती के विरोध में कल से पीड़ित असहाय परिवार धरने पर बैठ गया है। यह धरना तमकुहीराज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शुरू हुआ, जिसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी गई थी।
यह भी पढ़े :बंद घर से मां-बेटी के शव,घर से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने दी पुलिस को सूचना