मनीष श्रीवास्तव,लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मंच ने लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में लगी आग की घटना पर उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है.मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सर्वाधिक गांव, गरीब और किसान लोग ईलाज हेतु आते हैँ।
यह भी पढ़े :हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत
ऐसे में एक तो वह गरीबी और बीमारी से जूझ रहे हैँ ऊपर आग लगने जैसी घटना हो रही है. श्री दीक्षित ने कहा कि यह घटना न केवल एक प्रशासनिक चूक को दर्शाती है, बल्कि यह आमजन, विशेषकर ग्रामीण व किसान वर्ग के लिए एक अत्यंत दुखद और चिंताजनक घटना है, जो इस अस्पताल पर अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर हैं। राष्ट्रीय किसान मंच ने कहा कि अगर निष्पक्ष जाँच नहीं हुई और दोषियों पर एक्शन नहीं लिया गया तो मंच इस पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
राष्ट्रीय किसान मंच इस घटना की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच की मांग करता है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग लगने के पीछे क्या कारण थे – तकनीकी खामी, लापरवाही या कोई और तत्व। साथ ही मंच यह भी मांग करता है कि:
1. घटना में घायल अथवा प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा और सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए।
2. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाए।
3. जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित ने कहा कि, “सरकारी अस्पतालों में आम जनता की जिंदगी की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस तरह की घटनाएं सरकारी तंत्र की कमजोरियों को उजागर करती हैं।”
यह भी पढ़े :नीमा स्थापना दिवस पर फ्री मेडिकल कैम्प एवं क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण