बंद घर से मां-बेटी के शव,घर से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने दी पुलिस को सूचना

सलमान,आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र में एक बंद घर से मां-बेटी के शव मिले हैं। शव बिस्तर पर पड़े थे और कंबल से ढंके हुए थे। बदबू आने पर आस−पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पांच महीने पहले ही महिला की दूसरी शादी हुई थी।

यह भी पढ़े :कुशीनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात SDM सल्तनत परवीन का हीरा कारोबारी विकास से हुआ विवाह

बताया जा रहा है खतैना स्थित एक घर से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात करीब 12 बजे पीआरवी मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम घर में दाखिल हुई तो अंदर मां-बेटी के शव पड़े हुए थे। पुलिस के अनुसार घर से शबीना व नौ वर्षीय बेटी इनाया का शव मिला है।

शव विस्तर पर पड़े हुए थे और उनके ऊपर कंबल पड़ा था। शबीना की दूसरी शादी पांच महीने पहले ही राशिद के साथ हुई थी। शव चार से पांच दिन पुराने होने की आशंका जताई गई है। पति व अन्य ससुरालियों पर हत्या का शक जा रहा है। आरोपित फरार है।

यह भी पढ़े :

जांबाज इंस्पेक्टर आनंदवीर की अगुवाई में 9 लोगों को मौत के मुँह से निकाला गया जिंदा बाहर लोगों ने की सराहना

सलमान, आगरा। आगरा से एक तस्वीर आई है जो डराती भी है और दिल को छू जाती है। एक तरफ मलबे के नीचे दबे लोगों की चीखें… तो दूसरी तरफ एक ऐसा पुलिस अधिकारी, जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को मौत के मुँह से खींच ला रहा था।

यह भी पढ़े :आगरा में नाबालिग चला रहे ई रिक्शा और आटो ओवरलोड और बिना परमिट के भी चलते मिले 144 के चालान तो 43 ईरिक्शा और आटो सीज

ये कहानी है इंस्पेक्टर आनंदवीर मलिक की है। जो आज़माईश की उस घड़ी में नायक बनकर सामने आए। जब थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर-4 में एक बहुमंजिला इमारत धराशायी हुई, तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार, मलबे में दबे लोग, और ऊपर से गिरते हुए पत्थर। इसी बीच पहुंचे इंस्पेक्टर आनंदवीर, बिना एक पल गंवाए खुद मलवे में कूद पड़े।

ना सुरक्षा की चिंता, ना चोट का डर… बस एक ही मिशन कि लोगों की जान बचानी है! उनके पीछे-पीछे पूरी पुलिस टीम भी कूद पड़ी राहत बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी जुट गए और रेस्क्यू चलता रहा… और उसी इंस्पेक्टर आनंदवीर की अगुवाई में 9 लोगों को मौत के मुँह से जिंदा बाहर निकाला गया।जिनमें से इलाज के दौरान दो की मौत हो गई और पुलिस ने 7 की जान बचा ली।

लेकिन किस्मत ने फिर करवट ली। एक भारी गार्डर, जो जेसीबी से हटाया जा रहा था। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो सीधा जा गिरा इंस्पेक्टर आनंदवीर पर। गार्डर उनके पैरों पर गिरा, और वो ज़मीन पर ढेर हो गए। पर जो कुछ पल पहले तक लोगों को गोद में उठाकर अस्पताल पहुँचा रहे थे, अब उनके सिपाही उन्हें अपनी गोद में उठाए भाग रहे थे।

इस मंज़र को जिसने भी देखा उसकी आँखें नम हो गईं। आज इंस्पेक्टर आनंदवीर न सिर्फ एक पुलिस अफसर हैं, बल्कि वो जिंदा मिसाल हैं फ़र्ज़, हिम्मत और इंसानियत की। अपने इस कार्य को लेकर इंस्पेक्टर आनन्दवीर मलिक की पुलिस फ़ोर्स ही नहीं आम जनता के भी हीरो बनकर उभरे हैं।

यह भी पढ़े :कुशीनगर पुलिस ने किया छह लाख की चोरी का खुलासा शातिर चोर गिरफ्तार

छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को गोली मारी

सलमान,आगरा। जनपद के फिरोजाबाद के गांव बजेरा नगला सिंघी के रहने वाले अभिषेक की पांच साल पहले एत्मादपुर के गांव रहनकलां की रहने वाली भारती से हुई थी। भारती की छोटी बहन ज्योति बीटीसी की पढ़ाई कर रही है और अभिषेक का भाई दीपक बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा था वह एक सप्ताह पहले ही अपने घर आया था।

यह भी पढ़े :लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन बिल पास विपक्ष का जोरदार हंगामा

ज्योति से 15 मिनट बात की बुधवार सुबह दिलीप अपने भाई अभिषेक की ससुराल रहनकलां पहुंचा, उस समय ज्योति घर पर नहीं थी। ज्योति की मां ने उससे चाय के लिए पूछा लेकिन उसने कोल्ड ड्रिक पीने के लिए कहा इसी बीच ज्योति भी आ गई और उनकी मां कोल्ड ड्रिक लेने चली गईं। दिलीप अपने साथ ज्योति को कमरे में ले गया।

करीब 15 मिनट तक उससे बात की इसके बाद तमंचे से पहले उसको गोली मारी, इसके बाद खुद को गोली मार ली। दिलीप ने खुद के सिर में गोली मारी। खून से लथपथ देख मची चीख पुकार गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, दिलीप और उसके पास में ही ज्योति का खून से लथपथ शव पड़ा देख चीख पुकार मचने लगी। बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस भी पहुंच गई, दोनों एक दूसरे को जानते थे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्या के पीछे का कारण जाने में जुटी पुलिस दिलीप अपने बड़े भाई की शादी के बाद से ही ज्योति को जानता था एसा क्या ऐसा क्या हुआ कि उसने पहले ज्योति की हत्या की इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस हत्या के पीछे के कारण जाने में जुटी है।

यह भी पढ़े :नकली सलमान खान हुआ गिरफ्तार बीच सड़क पर रील बनाते हुए मचा हंगामा

नोटिस तामील के दौरान दरोगा ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़ वीडियो हुआ वायरल 

सलमान,आगरा। आगरा में पुलिस के अमानवीय व्यवहार के रोज नए-नए कारनामे देखने मिल रहे हैं। लोहामंडी थाने का एक दरोगा ‘पुलिस वाला गुंडा’ बनता हुआ नजर आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें :योगी सरकार जल्द करेगी पुलिस महकमे में 28,138 पदों पर भर्ती

जिसमें दुकानदार उससे थाने चलने के लिए समय मांग रहा है। वह बोल रहा है अभी दुकान खुली हुई है बढ़ाकर आ जाऊंगा। इस बात पर दरोगा उसे दनादन थप्पड़ जड़ रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आगरा पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

एक और जहां शिष्टाचार पुलिसिंग के पहाड़े पढ़ाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अपनी छवि को खुद ही ‘पुलिसवाला गुंडा’ के रूप में विकसित करने में लगी हुई है। वायरल वीडियो का मामला लोहामंडी थाने का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने चेन के संबंध में अमानत में खयानत की धारा में एक मुकदमा दर्ज कराया है।

इसकी विवेचना गोकुलपुरा चौकी प्रभारी राजेश कुमार कर रहे हैं। वह एक कांस्टेबल के साथ दुकानदार के पास पहुंचे। पुलिस के द्वारा तो कहा जा रहा है कि वह नोटिस तामील कराने गए थे, लेकिन हाथ में नोटिस दिखाई नहीं दे रहा।

वीडियो में दरोगा उसे थाने चलने के लिए बोल रहा है। दुकानदार बोल रहा है सर अभी दुकान खुली हुई है। बढ़ाकर आ जाऊंगा। इसके बाद दरोगा ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। कहा घसीटते हुए थाने ले जाऊंगा। एक के बाद एक कई थप्पड़ उसमें जड़ दिए। दुकान बढ़ाने के लिए दुकानदार पांच मिनट का समय मांग रहा है। वह भी दरोगा उसे नहीं दे रहा। इसके बाद सिपाही दुकानदार को समझाता है कि वह थाने चले। ग्राहक के सामने ही दरोगा ने दुकानदार को कई थप्पड़ जड़े। यह भी वीडियो में दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें :संयुक्त छापामारी में भारी मात्रा में राइस ब्रान बरामद