आगरा में गर्मी में आग लगने, लू सहित अन्य घटना के लिए नंबर किए जारी

सलमान, आगरा। एडीएम फाइनेंस शुभांगी शुक्ला के अनुसार, गर्मी में ग्रामीण आंचल व शहरी क्षेत्र में अग्निकाण्ड की अधिकांश घटनायें होती रहती हैं। उक्त घटनाओं को न्यून किये जाने तथा अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाव हेतु इन बातों का विशेष ध्यान रखना है कि फसल कटान के बाद अवशेष को खेतों में जलाये नहीं।

यह भी पढ़े :होटल के कमरे में कारोबारी ने महिला मित्र के सामने खुद को लगाई आग कारोबारी कमरे से चीखता हुआ बाहर निकला

खेतों से अपनी फसल को काटकर सुरक्षित स्थान पर रखें। खड़ी फसल के किनारे खाना न बनाये। खेतों में बीड़ी, सिगरेट आदि को जलता हुआ न फेंके, जब तक सूखी फसल खड़ी हो, तब तक खेतों के आस-पास खर पतवार न जलायें।

जलती हुई माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर न फेंके। तेज हवाओं के समय चूल्हे।/ भट्डी पर भोजन न पकायें। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें। खाना बनाते समय में पानी से भरी बल्टी हमेशा अपने पास रखें एवं खाना बनाने के बाद चूल्हे तथा रेग्यूलेटर को अच्छे से बंद करें। रसोई में अनावश्यक ज्वलन पदार्थ नहीं रखें चूल्हे की चिंगारी व गरम राख कूड़े के ढेर में न फेंके। मोमवती व अंगीठी अगर इस्तेमाल करने पड़ेतो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें। बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव, पटाखें, एसिड आदि दूर रखें।

बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, ए०सी०, कूलर, फीज, हीटर, इंडक्शन को चेक करते रहें तथा बीच-बीच में उनकों बंद कर दें व अपने घरों में बिजली उपकरणों से सुरक्षा हेतु एम०सी०बी० लगवायें। घरों में तारों से निकले वाली चिंगारी को नज़र अन्दाज न करें। विस्तर पर धूम्रपान न करें।

ये करें और टोल फ्री नंबर क्षेत्रमें आगजनी की घटना होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित करें। पैट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल / डीजल / कैरोसीन) से लगी आग को बुझाने के लिए हमेशा बालू, फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अग्निशमन विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूर्भाष नम्बरों या टोल फ्री नम्बर-102/ 108, 112, 101 को जानें तथा किसी भी प्रकार की घटनाओं पर सहायता हेतु सम्पर्क करें।

यह भी पढ़े :महंगाई का झटका, रसोई गैस 50 रुपये हुई महंगी पेट्रोल और डीजल पर भी सरकार ने दो-दो रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई