पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

अखिलेश राय,चीफ एडिटर:गौतम बुद्धा टाइम्स:तमकुहीराज/कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तमकुहीराज के तहसील कार्यालय का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ। तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे द्वारा तहसील मुख्यालय पर संगठन का कार्यालय खोले जाने से संगठन से सम्बंधित पत्रकारों में काफी हर्ष व्याप्त है। सभी ने एक स्वर से इस नयी परम्परा का स्वागत किया है।

सोमवार को तहसील मार्ग स्थित भवन में पूजनोत्सव के साथ तहसील कार्यालय का शुभारंभ हुआ। उमेश चंद्र त्रिपाठी ने विधिवत पूजन अर्चन कार्य सम्मन्न कराया। तहसील कार्यालय के शुभारम्भ होने पर पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। ग्रापए मंडलीय मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि तहसील कार्यालय का शुभारंभ होने से पत्रकार साथियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा करने के लिए ग्रापए सदैव तत्पर रहेगा। पत्रकारिता से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या आने पर तहसील कार्यालय पर जरूर सम्पर्क करें।पत्रकार हित संगठन के लिए सर्वोपरी है।संगठन के सदस्यों के हित की रक्षा के लिए मै सदैव खड़ा रहूंगा।महामंत्री अंजनी सिंह ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए जनपद में पहली बार तमकुही इकाई ने अपना कार्यालय खोलना मिल का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर ग्रापए के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय, जिला प्रभारी अनिल पांडेय, तहसील महामंत्री अंजनी सिंह, उपाध्यक्ष जगदंबा राय,ब्लॉक प्रभारी दुदही कृष्णनंदन खरवार,उपाध्यक्ष शैलेष बंटी,मिडिया प्रभारी अमित पांडेय, संजीव राय,अजय शर्मा, अनिल चौरसिया, कृष्ण मुरारी पांडेय,सुरेन्द्र राय, पंकज मिश्रा,मुकुल मिश्रा,राजीव रंजन तिवारी,राजेश यादव,रमेश यादव और ओजस आदि रहे।

100 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न नव दंपत्ति को दिया गया ₹35हजार का चेक

संजय श्रीवास्तव,सम्पादक:तमकुहीराज/कुशीनगर।तमकुहीराज के रामलीला मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुदही,तमकुही,सेवरही व फाजिलनगर ब्लॉक में पहले से पंजीकृत नामों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ।

विवाह कार्यक्रम में दुदही ब्लॉक से 20,तमकुही ब्लॉक से 34, सेवरही ब्लॉक से 10 व फाजिलनगर ब्लॉक से 27 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला डाल के विवाह के रीति रिवाजों को संपूर्ण किया । बताते चलें कि इस कार्यक्रम में नगर पंचायत तमकुहीराज के 4, नगर पंचायत फाजिलनगर के 2 व नगर पंचायत सेवरही के 2 जोड़े भी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में 2 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया संसद शशांक मणि त्रिपाठी,अतिविशिष्ट अतिथि तमकुहीराज विधायक डॉ असीम राय,फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा व ब्लॉक प्रमुख तमकुही डॉ अनुराधा वशिष्ठ राय रही । कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना तमकुहीराज की पुलिस टीम ने चप्पे चप्पे पर निगरानी बरतते हुए आवागमन को बाधित नहीं होने दिया।

इस दौरान सभासद अजय सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया,हेमंत सिंह पटेल,संतोष यादव,सुनील जायसवाल, भोला यादव सन्नी,पंकज बारी व चारों ब्लॉक के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

घनश्याम मणि,देवरिया। सलेमपुर तहसील में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को गहनता और संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को तात्कालिक एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 103 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 मामलों का त्वरित समाधान किया गया।

इनमें दो प्रकरणों में अंत्योदय कार्ड जारी किए गए, जबकि चार खतौनी में आवश्यक संशोधन कर मौके पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का निवारण पारदर्शिता, निष्पक्षता और गुणवत्ता के साथ किया जाएगा, जिससे जनता को संतोषजनक और दीर्घकालिक समाधान प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सक्रियता और निष्ठा के साथ उन मामलों की स्वयं जांच करें, जिनका निस्तारण साक्ष्य के आधार पर त्वरित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील और जटिल प्रकरणों के निस्तारण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय आवश्यक है। ऐसे मामलों में सभी संबंधित विभाग आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दायित्वबोध के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संपूर्ण समाधान दिवस मात्र एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का व्यवस्थित, समुचित और प्रभावशाली निराकरण करना है।

समाधान दिवस में प्राप्त 103 प्रकरणों में से सर्वाधिक 44 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त 8 मामले पुलिस विभाग, 16 मामले पूर्ति, विकास विभाग के 8, स्वास्थ्य के 8, विद्युत के 12, नगर पंचायत के 6, और दिव्यांग जन कल्याण के 1 मामले आए। 11 मामलो का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने शेष 92 प्रकरणों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करते हुए उनके शीघ्र, निष्पक्ष और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए।

प्राप्त अधिकांश शिकायतें पारिवारिक भूमि विवाद, पैमाइश, चकरोड, अवैध अतिक्रमण, विद्युत आपूर्ति की बाधाएं, राशन कार्ड संबंधी असुविधाएं थीं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे अपेक्षित दक्षता और संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का समाधान करें, जिससे जनता को सुनिश्चित न्याय और त्वरित राहत प्राप्त हो सके।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की और पुलिस अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तमकुही राज तहसील में अपरा तफरी एवं अराजकता का माहौल

एक अखबार में प्रकाशित समाचार पर गुस्साए अधिवक्ताओं ने समाचार पत्र के विरोध में नारेबबाजी की तथा सोमवार को अखबार की प्रति जलाने का ऐलान किया।

कृष्णा यादव/ तमकुही राज कुशीनगर। न्याय के मंदिर में बादकारियों को हक और इंसाफ दिलाने की दिशा में कार्य कर रहा बार बेंच का समन्वय तार तार होता दिखाई दे रहा है जिससे बदकारियों को न्याय मिलने की दिशा में सरकार के प्रति भरोसा टूटता जा रहा है।

बार संघ के एक अधिवक्ता के साथ अमर्यादित व्यवहार को लेकर शुक्रवार से अधिवक्ता संघ तमकुही राज एसडीएम के विरुद्ध आंदोलन रथ है वही शुक्रवार को एसडीएम तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर अपने अपने न्यायालय में पुकार कराकर न्यायिक प्रक्रिया चालू किए थे।

जिसको एक अखबार के माध्यम से प्रकाशित कर यह दर्शाया गया है कि 33 मामले सुने गए जिसमें आठ का निस्तारण कर दिया गया। शुक्रवार की न्यायिक मुकदमे में बदकारियों को यह भी जानकारी नहीं मिली है कि पुकार की गई किस मुकदमे में कौन सी कार्रवाई की गई है। कुछ बादकारियों द्वारा कहा गया कि हमारे वकील साहब हड़ताल पर हैं। आने के बाद ही कार्रवाई बहस होगी।

खैर मामला जो भी रहा हो परंतु अधिवक्ता संघ का कहना है कि एसडीएम द्वारा अधिवक्ता के साथ अमर्यादित्य व्यवहार किया गया है इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता है। तब तक हम न्याय कार्य से विरत रहकर एसडीएम के आचरण का विरोध करते रहेंगे।

शनिवार के दिन भी अधिवक्ता न्यायालय परिसर तथा तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए तथा निर्णय लिया गया कि सोमवार के दिन उसे अखबार की एक-एक प्रति प्रत्येक अधिवक्ता खरीद कर अपने साथ लेंगे तथा तहसील कार्यालय के सामने उसे अखबार की आहुति दी जाएगी।

अधिवक्ता संघ द्वारा पत्रकारों के विरोध की गई इस कार्रवाई से पत्रकारिता जगत में काफी आक्रोश है। समाचार प्रकाशन पर किसी का प्रबंध नहीं है दोनों पक्ष की बातें समाचार के माध्यम से आम जनता तक पहुंचती है। इस कार्रवाई से पत्रकार संगठनों में भी आक्रोश है। जल्द ही निर्णय कोई लेने के पक्ष में संघ के पदाधिकारी आवश्यक बैठक करने तथा निर्णय लेने की तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श में लगे हुए हैं।

PDAचौपाल मे समाजवादी पार्टी की नीतियों का जनसमान्य को जनसभा मे दी गयी जानकारी

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर! विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज मेंपी डी ए चौपाल का प्रत्येक सेक्टर स्तरपर जनसंपर्क अभियान की गति तेज हो गई है प्रत्येक दिन किसी न किसी सेक्टर में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा जनसभा के माध्यम से पार्टी की नीतियों की जानकारी दी जा रही है।

जिसमें अधिक से अधिक लोग इकट्ठा होकर आए हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को सुन रहे हैं तथा उसपर विचार विमर्श में लगे हुए हैं। शनिवार के दिन गौरी जगदीश प्राइमरी पाठशाला प्रांगण में पी डी ए कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने अपने संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तारित प्रकाश डालते हुए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक समाज को इंसाफ और हक दिलाने के लिए रात दिन एक करते हुए लोकसभा की कार्रवाई में प्रमुखता से पार्टी के द्वारा बातें उठाई जा रही हैं।

आमतौर पर देखा जा रहा है कि बेरोजगारी महंगाई तथा पी डी ए समाज के बेरोजगारों छात्रों नौजवानों के साथ सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे इस समाज के नौजवान पढ़ लिख करके सड़कों पर घूम रहे हैं बेरोजगार हैं इसकी लड़ाई हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने लड़ी है। तथा कहा है कि 2027 में सरकार बनने के बाद हक और हुकुम की लड़ाई में पी डी ए के लोगों को लाभ मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारी तथा गौरी जगदीश की गणमान्य लोग एवं भारी संख्या में जैन सामान उपस्थित रहे।