भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन

भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन 

सम्पादक,संजय श्रीवास्तव,तमकुही राज /कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इस विधेयक के माध्यम से केंद्र सरकार अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन करने की योजना बना रही है, जिससे बार काउंसिल की स्वायत्तता प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर कल पूर्ण रूप से बंद रहेगा तहसील में न्यायिक कार्य

वकीलों का मानना है कि प्रस्तावित संशोधन से बार काउंसिल की स्वायत्तता कमजोर होगी, क्योंकि इससे केंद्र सरकार बार काउंसिल को अनिवार्य निर्देश जारी कर सकेगी, और भविष्य में समितियों का नेतृत्व जजों द्वारा किया जाएगा, न कि काउंसिल के सदस्यों द्वारा।

कुशीनगर में, अधिवक्ताओं ने बस गांधी चौक चौराहे पर धरना दिया, जिससे एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। तमकुहीराज तहसील बार एसोसिएशन के बार सध के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में संघ ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहे

इस विरोध के दौरान, वकीलों ने अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने, 10 लाख रुपये का मेडिक्लेम और मृत्यु पर 10 लाख रुपये का बीमा क्लेम देने की मांग की।

यह भी पढ़ें :मनोकामना पूर्ण करने वाले स्वयंभू बाबा पथलेश्वरनाथ की महिमा और बाबा से जुड़े चमत्कार का वर्णन

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर कल पूर्ण रूप से बंद रहेगा तहसील में न्यायिक कार्य

आम सभा का तहसील परिसर में आयोजन के उपरांत काली पट्टी बांधकर सड़कों पर सरकार के काले कानून खिलाफ विरोध करेंगे अधिवक्ता

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ लाऐ गए धारा 35(1) में नए प्रावधान के विरुद्ध देश स्तर पर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। उसी क्रम में गत शुक्रवार से तमकुही राज तहसील में अधिवक्ताओं का हड़ताल न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए नित्य दिन चल रहा है।

यह भी पढ़े :मनोकामना पूर्ण करने वाले स्वयंभू बाबा पथलेश्वरनाथ की महिमा और बाबा से जुड़े चमत्कार का वर्णन

उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के निर्देश पर तमकुही राज तहसील के अधिवक्ता 25 फरवरी को पूरी तरह से तहसील के कार्य को ठप करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत अधिवक्ता मुंशी सिस्टम बेल्डर 10 सुबह तहसील प्रांगण में उपस्थित होकर एक आम सभा का आयोजन करेंगे।

तत्पश्चात जुलूस निकालकर हाथों में काली पट्टी बांधकर काले कानून का विरोध करेंगे। उक्त जानकारी बर काउंसिल तमकुही राज के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने देते हुए सभी अधिवक्ता मुंशी लिपिक स्टांप बेल्डर आदि को समय से उपस्थित होकर इस आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज से वाराणसी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मे अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन ने की समीक्षा बैठक

मनोकामना पूर्ण करने वाले स्वयंभू बाबा पथलेश्वरनाथ की महिमा और बाबा से जुड़े चमत्कार का वर्णन

ओमप्रकाश कुमार भास्कर,छितौनी/कुशीनगर। कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र मां नारायणी के और पनियहवा रेलवे स्टेशन से मात्र 500 मिटर दक्षिण नगर पंचायत छितौनी में स्थित श्री पथलेश्वरनाथ जी का प्राचीन मंदिर है जहां पर दूर दराज नेपाल,बिहार,उत्तर प्रदेश गोरखपुर मण्डल बस्ती मण्डल से लोग सदैव दर्शन एवं पुजन तथा जलाभिषेक करने आते हैं। श्री पथलेश्वरनाथ जी एक चमत्कारी एवं सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले स्वयंभू शिवलिंग है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज से वाराणसी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मे अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन ने की समीक्षा बैठक

सैकड़ों वर्ष पूर्व में यह क्षेत्र जंगल हुआ करता था और चरवाहे गाय भैंस आदि लेकर आते थे और जहां आज विशाल मंदिर है एक छोटा सा लगभग 1 किलो का था जो आज लगभग 80 किलो हो गया है। पत्थर रहता था लेकिन उस वक्त चरवाहे पत्थर को लेकर जंगल में चले जाते थे और मूंज की रस्सी बनाने के लिए पत्थर पर थूरते थे और पत्थर को जंगल में फेंक कर चले जाते थे दूसरे दिन जब आते थे तो बाबा पथलेश्वरनाथ जी अपने इसी जगह पर मिलते थे जहां मंदिर बना हुआ है।

एक बार बाबा पथलेश्वरनाथ जी क्षेत्र वासियों को स्वप्न दिया कि चरवाहे हमें बहुत कष्ट दे रहे हैं हम पुरे क्षेत्र को कष्ट दूंगा तब क्षेत्र वासियों ने एक चबूतरा बना कर पुजा पाठ जलाभिषेक करने लगे उसी समय पुज्य नागाओं की जमात आई जिसमें पुज्य स्वामी शंकरानन्द गिरि जी महाराज नागा बाबा पथलेश्वरनाथ के महंत हुए और रुद्र महायज्ञ का आयोजन हुआ और लगातार 11 रूद्र महायज्ञ हुआ और मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया।

इस क्षेत्र में 1971 में पहली घटना हुई जो मां नारायणी के कटान से नौतार जंगल बाढ़ से बंधा टूट गया जिससे क्षेत्र में चारों तरफ जल ही जल हो गया कई गांवों में में पानी भर गया था लेकिन बाबा पथलेश्वरनाथ मंदिर का बगीचा सुरक्षित रहा और एक बूंद पानी नहीं चढ़ा।

दूसरा चमत्कार तब हुआ जब पनियहवा मां नारायणी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा था. तब दिन भर मजदूर पुल का पाया लगाया जाता था और रात में पाया गायब हो जाता था तब किसी ने CCL कंपनी के इंजीनियर से कहा कि यहां पर बाबा पथलेश्वरनाथ जी का और नागा बाबा का दर्शन करिए तब CCL कंपनी के इंजीनियर और मालिक आए और बाबा पथलेश्वरनाथ जी तथा नागा बाबा स्वर्गीय शंकरानन्द गिरि जी से आग्रह किया उस समय पुज्य महाराज जी ने रामचरित मानस का एक चौपाई सुनाया कि जब भगवान राम लंका चढ़ाई करने से पहले भगवान शिव जी की पुजा किया था यह बात कंपनी के इंजीनियर और मालिक को जंच गई और श्री पथलेश्वरनाथ मंदिर का निर्माण किया उसके बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया जो आज बिहार उत्तर प्रदेश को जोड़ने में सहायता मिली।

बाबा पथलेश्वरनाथ जी के दरबार में आज तक कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटा बाबा सबकी मनोकामना पूरी करते हैं।यहां हर समय महामृत्युंजय पुजा संतान सुख के लिए पुजा काल सर्प दोष यज्ञ अनुष्ठान शादी ब्याह मुण्डन संस्कार कथा प्रवचन यज्ञ आदि धार्मिक कार्य हमेशा होता रहता है। महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बिहार, उत्तर प्रदेश, नेपाल आदि जगहों से आते हैं।

यह भी पढ़े :सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर 21 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया

तमकुही राज से वाराणसी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मे अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन ने की समीक्षा बैठक

किसानों को अगर मुआवजे में किसी प्रकार की आपत्ति है तो कानूनी तरीके से अपनी लड़ाई लड़ सकते हैं- एडीएम कुशीनगर

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। एन एच 727 बी तमकुही राज से वाराणसी को जोड़ने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सड़क में किसानों की भूमि का अधिग्रहण के बाद मुआवजा की राशि का भुगतान के लिए प्रशासन स्तर पर करवाई जा रही है। जिसकी समीक्षा के लिए सोमवार को एडीएम प्रशासन ने तमकुहीराज तहसील सभागार में समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़े :सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर 21 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया

जिसमें किसानों की भूमिका प्रपत्र जमा कराने के लिए तथा उनको मुआवजा का तत्काल भुगतान करने की कार्रवाई की जांच में कानूनगो गाजीपुर में बताया कि तमकुही राज तहसील के 7 गांव से 1527 किसानों को अधिग्रहित की गई है। अब तक 48 प्रतिशत यानी 700 किसान को मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है। आवासीय भूखंडों के मामले में 208 में से 162 लोगों का सहमति पत्र मिल गया है।

शेष किसान अभी अपना सहमति पत्र नहीं जमा किए हैं ।उन किसानों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा अभिग्रहण के दौरान तमकुही राज सर्किल रेट से बहुत कम मुआजा दिया जा रहा है। साथ ही भूखंडों का मुआवजा आवासीय रेट सेभी काम लगाया गया है। वर्तमान मानक से बहुत कम दर पर आवासीय भूखंडों में बने पक्का मकान का मेजरमेंट रेट सर्किल रेट से बहुत कम दर्शाया गया है।

जिसको इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से किसानों में नाराजगी जाहिर है बहुत से किसान अपना प्रपत्र जमा नहीं कर रहे हैं मौके पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए एडीएम प्रशासन ने कहा कि किसान जो मुआवजा मिल रहा है उसे स्वीकार करें। अगर किसी किसान को आपत्ति है तो न्यायिक प्रक्रिया के तहद अपनी बात को न्यायालय में कह सकते हैं तथा बाद भी दाखिल कर सकते हैं।

उन्होंने तहसील प्रभारी राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश उपाध्याय को सहमति पत्र लेने में आ रही दिक्कतों को दूर करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान अधिग्रहित भूमि से कोई किसान उपस्थित नहीं रहा।

समीक्षा के दौरान नायब तहसीलदार लक्ष्मी वर्मा प्रभारी राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश उपाध्याय अश्वनी राय वार संघ के महामंत्री अजय राय आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :कुशीनगर में 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का सामाजिक विवाह 7 मार्च को 

कुशीनगर में 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का सामाजिक विवाह 7 मार्च को 

पडरौना शहर से सटे बुढ़िया माई मैरिज लॉन जटहा रोड अंबे चौक के उत्तर में होगा वैवाहिक जीवन कार्यक्रम या आयोजन

वैवाहिक जीवन कार्यक्रम में दहेज मुक्त शादी नशा मुक्त समाज का है पांचवा वर्ष

खुर्शीद आलम सिद्दीकी,पडरौना/कुशीनगर। सौभाग्यशाली कन्याओं से सादी समारोह को लेकर संस्था के प्रबंधक और समाजसेवी पप्पू पांडेय और वरिष्ठ समाज से भी दीप नारायण अग्रवाल की तरफ से आगामी 7 मार्च को वैवाहिक जीवन में बर बधु को शादी के जोड़े में पीरोने के लिए पांचवें वर्ष भी तैयारी कर ली है। इस वैवाहिक जीवन कार्यक्रम में दहेज मुक्ति शादी नशा मुक्त समाज के लिए पांचवें वर्ष यह कार्यक्रम की जानी है।

यह भी पढ़ें :सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर 21 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया

संस्था के दीप नारायण अग्रवाल और प्रबंधक समाजसेवी पप्पू पांडेय ने संयुक्त रूप से पत्रकारता वार्ता में पत्रकारों से बताया कि 11 सौभाग्यशाली बहन बेटियों की शादी करने का निर्णय विगत 3 वर्षों से चला आ रहा है, इसके पुर्व 20 कन्याओं का शादी भी संपन्न कराया जा चुका है,इस वर्ष भी 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का शादी की जाएगी,इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है,इसके लिए बिना किसी सरकारी सहयोग के अपने जन सहयोग से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।

इस वैवाहिक जीवन के कार्यक्रम में नशा मुक्ति के लिए भी संस्था की ओर से जागरूक की जाएगी। बर बधुओ को सम्मान के साथ गृहस्थी सामग्री भी मुहैया कराई जाती है,वैवाहिक जीवन से पहले बहनों को नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन भी की जाती है. इसके लिए हर बहन बेटी की उम्र 18 से काम नहीं होनी चाहिए,और बालिक भी नहीं होनी चाहिए।

साथ ही साथ दूल्हा भी बालिक हो,तथा योग्य हो,वैवाहिक जीवन के लिए बर बधु के परिवार के परिजनों की रजामंदी भी अनिवार्य रहता है। इसके लिए दूल्हा दुल्हन के घर-घर जाकर नेवता के स्वरूप में उपहार के रूप में आमंत्रण पत्र भी दिया जाता है।

इतना ही नहीं वैवाहिक जीवन के लिए विद्वान पुरोहितों द्वारा मंडप में विधिवत्त वैदिक मंत्रोचार के बीच शादी संपन्न करने का कार्य की जाती है। बाराती घरातियो के लिए बेहतर जलपान के साथ-साथ भोजन की बेहतर व्यवस्था भी म की जाती है । इसमें आयोजन मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहता है,इसके लिए वैवाहिक कार्यक्रम के दिन मनोरंजन के लिए गायक कलाकारों को भी मौजूद होती है, जो वहां बेहतर गायन का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें :जनता के खोए हुए 117 मोबाइल फोन बरामद

सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर 21 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व सांसद बालेश्वर यादव पूर्व जज सहित अवध ठाकुरई काशी ठाकुरई आदि गणमान्य लोगों ने बर बधू को आशीर्वाद दिया

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। श्री कृष्ण गौशाला सेवरही में गरीब कन्याओं की शादी का आयोजन स्वर्गीय रामचंद्र ठाकुरई जन सेवा कल्याण संस्थान के द्वारा आयोजित विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में रविवार के दिन प्रवेश कर पति-पत्नी के रूप में एक दूजे के हुए इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व सांसद बालेश्वर यादव समिति के आयोजक अवध ठाकुराई काशी ठाकुराई किसान पीजी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक शंभूराय केन यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र राय सहित गणमान्य लोगों ने बरबधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की।

यह भी पढ़े :जनता के खोए हुए 117 मोबाइल फोन बरामद

फोटो कैप्शन -बारात में हाथी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय विवाह पंडाल में पहुंचे

इस अवसर पर आयोजक समिति के द्वारा बेड ,बिस्तर ,श्रृंगार के समान सहित एक-एक साइकिल वर्ग पक्ष को इस मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर दिया गया। बरतिया तथा घराती के लिए जलपान एवं भोजन की पूर्ण व्यवस्था रही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया अजय गिरी के मधुर संगीत एवं मधुर गीत से पूरा पंडाल झूमता रहा हजारों नर नारी इस वैवाहिक क्षण के गवाह के रूप में उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मण ने विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मांगलिक कार्यक्रमों में मैं हमेशा जाते रहता हूं परंतु सेवरही के अंदर ऐसा कार्यक्रम भब्य पहली बार देखने को मिला आयोजक अवध ठुकराई धन्यवाद के पात्र हैं कि जिन्होंने गरीब कन्याओं का अपने पास से विवाह का सारा सामान देकर हाथ पीला किया तथा नव विवाहित जोडे को मैं हार्दिक दिल से आशीर्वाद दे रहा हूं यह आयोजन आगे भी होता रहे। जिसमें मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। मैं बरबधू के जीवन की सफल कामना करता हूं।

इस अवसर पर सेवरही क्षेत्र के बुद्धिजीवी पत्रकार समाजसेवी अधिवक्ता तथा ग्रामीण अंचलों से ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य जिला पंचायत सदस्य तथा गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। किसान पीजी कॉलेज बनरहाँ मोड़ से भव्य बारात निकाली गई। जिसमें हाथी घोड़े बैंड बाजे सहित दूल्हा दुल्हन के लिए गाड़ियों का प्रबंध आयोजक समिति के तरफ से किया गया था।

बारात की स्वागत पूर्व प्रबंधक शंभू राय एडवोकेट शंभू ठकुराई सुरेंद्र राय इत्यादि लोगों ने श्री कृष्णा गौशालास से वारात में पहुंचने पर किया। बारात में हाथी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय विवाह पंडाल में पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत एवं मर्ल्यापण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम यादव ने किया। तथा अध्यक्षता समाजसेवी अवधठकुराइ ने किया।

यह भी पढ़े :21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव

जनता के खोए हुए 117 मोबाइल फोन बरामद

मोबाइल फोन स्वामियों को किया गया सुपुर्द, मोबाइल पाकर खिले चेहरे

मनीष ठकुराई,कुशीनगर। जिले में सर्विलांस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए जनता के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को वापस दिलाया है।कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़े :अपर जिला अधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित

जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम ने कुल 117 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इनमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल थे। बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपए है।

शनिवार को बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए अपने मोबाइल फोन वापस पकड़ लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने एसपी व सर्विलांस टीम को आभार व्यक्त किया।

इस सराहनीय कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

यह भी पढ़े :21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव

अपर जिला अधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित

एसडीएम तमकुहीराज अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने सुनी फरियादियों की फरियाद तथा किया समाधान

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार के दिन आयोजित हुआ।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

एसडीएम तमकुही राज ऋषभदेव राज पुंडीर तमकुही राज थाना अध्यक्ष अमित शर्मा दिनेश कुमार साहनी चंद्रशेखर राम पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप सिंह चौकी इंचार्ज डिवनी चौकी इंचार्ज समउर राहुल सिंह महिला थाना अध्यक्ष अंजली सिंह तथा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना दिवस पर क्षेत्र के काफी लोगों ने अपनी अपनी शिकायती पत्र लेकर शिकायत दर्ज करायी। जिसमें कुछ लोग निराशा पूर्ण वापस चले गए। थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले आए जिसमें से राजस्व विभाग के 9 तथा पुलिस विभाग से संबंधित 02 मामले थे। पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। राजस्व विभाग के दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया 07 मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर के एसडीएम ने समाधान समय से करने का आदेश दिया। तथा राजस्व संबंधी दो मामलों का निस्तारण अपर जिला अधिकारी के द्वारा किया गया।

समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतों को सुनने के बाद उसका निस्तारण किया जाता है जिससे जनता को त्वरित लाभ तथा समस्याओं का समाधान हो जाता है। इस अवसर पर कानूनगो वेद प्रकाश उपाध्याय अशोक कुमार वर्मा अश्वनी राय इत्यादि लेखपाल मौजूद रहे।

21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव

कृष्णा यादव, तमकुहीराज / कुशीनगर । श्रीकृष्ण गौशाला सेवरही के परिसर में स्व0 रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे 21वर वधू के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। आज शादी समारोह व बारात के स्वागत की तैयारी हुई पुरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय राय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अध्यक्षता मनोज कुमार राय सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश करेंगे।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

कार्यक्रम के आयोजक अवधनाथ ठकुराई ने बताया कि सामुहिक विवाह की तैयारी पुरी हो गयी है। बारात किसान पी जी कालेज बन रहा मोड़ से निकल कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्रीकृष्ण गौशाला पर पहुंचेगी। बारात रविवार को सुबह दश बजे से निकलेगी।

जिसमें वर वधू को अपना आशीर्वाद देने के लिए अतिथियों के क्रम में विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा0असीम कुमार राय,पूर्व सांसद बालेश्वर यादव,पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह,पूर्व राज्यमंत्री डा0पी के राय,पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व सपा प्रत्याशी डा0उदय नारायण गुप्ता,आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व समाज सेवी भाग लेंगे। बारात पहुंचने पर अतिथियों के स्वागत के साथ ही विवाह कार्यक्रम शुरू हो जायेगा।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा कुशीनगर दौरे के दौरान पडरौना में बोली

खुर्शीद आलम सिद्धिकी ,पडरौना/कुशीनगर। जन अधिकार पार्टी के तरफ से जनपद में चल रहे भाईचारा बनाओ यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को पडरौना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर दौरा करने पहुंची पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद व जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनसंख्या का आधार पर सबको हर क्षेत्र में भागीदारी देने का कार्य करेगी,सबको एक सम्मान शिक्षा लागू करने के साथ-साथ उनके अधिकार को पाने के लिए उन्हे अपने वोट को सही उपयोग करने के लिए जन अधिकार पार्टी अपना उम्मीदवार उतार कर अपने लोगों को वोट लेकर जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाने का कार्य करने जा रही है ।

यह भी पढ़ें :23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पूर्व मंत्री व सांसद बाबू सिंह की धर्मपत्नी शिवकन्या कुशवाहा कुशीनगर के जनपद के दौरे पर थी । बृहस्पतिवार को पडरौना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

शिवकन्या कुशवाहा क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव में पहुंची थी, जहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह में शामिल महिलाएं और पुरुषों को संबोधित कर उनके चुनाव के दौरान मत अधिकारों के साथ उनके हक हकुक के अधिकारियों के बारे में बताया । इसके बाद वह क्षेत्र के सिधुआ बाजार के बाद सुखपुरा गांव टोला लौंग पुरी पहुची थी,इसके बाद पडरौना शहर के सुभाष चौक पहुंची श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा को कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें आगामी विधानसभा और लोकसभा में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाने के लिए भरोसा दिए।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र कुशवाहा, पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संतोष लोधी,अजीत प्रताप कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव ज्ञान प्रकाश मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश वर्मा,अधिवक्ता विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीमती वंदना मेहता,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला श्रीमती उमा कुशवाहा,प्रदेश महासचिव श्री विजय बहादुर कुशवाहा,प्रदेश महासचिव रामधनी निषाद,राजकुमारी सिंह, रविंद्र सोनकर,पुर्व जिला अध्यक्ष बृजेश कुशवाह,मंडल सचिव अनीता मौर्या,महिला मंडल अध्यक्ष प्रकोष्ठ अभिनव मौर्य,श्री कृष्णा मौर्य,धर्मेंद्र प्रजापति, अजहरुद्दीन अंसारी,अनिल कुशवाहा,अमन कुमार वर्मा, अमरेश कुशवाहा,राजकुमार कुशवाहा,अनिल कुशवाहा, रामप्रवेश कुशवाहा,श्री चंद्रबिंदु मौर्य,मोहन कुशवाहा,दिनेश कुशवाहा,राम प्रताप कुशवाहा, पडरौना विधानसभा अध्यक्ष अध्यानंद कुशवाहा, रामप्रताप कुशवाहा,गोविंद कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा,किस्मत कुशवाहा,प्रभहंस कुशवाहा, त्रियुगी नारायण,राजेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा,रमेश कुशवाहा,प्रभु कुशवाहा,राजन सचिन श्यामसुंदर कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न