21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव

कृष्णा यादव, तमकुहीराज / कुशीनगर । श्रीकृष्ण गौशाला सेवरही के परिसर में स्व0 रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे 21वर वधू के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। आज शादी समारोह व बारात के स्वागत की तैयारी हुई पुरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय राय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अध्यक्षता मनोज कुमार राय सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश करेंगे।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

कार्यक्रम के आयोजक अवधनाथ ठकुराई ने बताया कि सामुहिक विवाह की तैयारी पुरी हो गयी है। बारात किसान पी जी कालेज बन रहा मोड़ से निकल कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्रीकृष्ण गौशाला पर पहुंचेगी। बारात रविवार को सुबह दश बजे से निकलेगी।

जिसमें वर वधू को अपना आशीर्वाद देने के लिए अतिथियों के क्रम में विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा0असीम कुमार राय,पूर्व सांसद बालेश्वर यादव,पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह,पूर्व राज्यमंत्री डा0पी के राय,पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व सपा प्रत्याशी डा0उदय नारायण गुप्ता,आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व समाज सेवी भाग लेंगे। बारात पहुंचने पर अतिथियों के स्वागत के साथ ही विवाह कार्यक्रम शुरू हो जायेगा।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा