पडरौना शहर से सटे बुढ़िया माई मैरिज लॉन जटहा रोड अंबे चौक के उत्तर में होगा वैवाहिक जीवन कार्यक्रम या आयोजन
वैवाहिक जीवन कार्यक्रम में दहेज मुक्त शादी नशा मुक्त समाज का है पांचवा वर्ष
खुर्शीद आलम सिद्दीकी,पडरौना/कुशीनगर। सौभाग्यशाली कन्याओं से सादी समारोह को लेकर संस्था के प्रबंधक और समाजसेवी पप्पू पांडेय और वरिष्ठ समाज से भी दीप नारायण अग्रवाल की तरफ से आगामी 7 मार्च को वैवाहिक जीवन में बर बधु को शादी के जोड़े में पीरोने के लिए पांचवें वर्ष भी तैयारी कर ली है। इस वैवाहिक जीवन कार्यक्रम में दहेज मुक्ति शादी नशा मुक्त समाज के लिए पांचवें वर्ष यह कार्यक्रम की जानी है।
यह भी पढ़ें :सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर 21 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया
संस्था के दीप नारायण अग्रवाल और प्रबंधक समाजसेवी पप्पू पांडेय ने संयुक्त रूप से पत्रकारता वार्ता में पत्रकारों से बताया कि 11 सौभाग्यशाली बहन बेटियों की शादी करने का निर्णय विगत 3 वर्षों से चला आ रहा है, इसके पुर्व 20 कन्याओं का शादी भी संपन्न कराया जा चुका है,इस वर्ष भी 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का शादी की जाएगी,इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है,इसके लिए बिना किसी सरकारी सहयोग के अपने जन सहयोग से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।
इस वैवाहिक जीवन के कार्यक्रम में नशा मुक्ति के लिए भी संस्था की ओर से जागरूक की जाएगी। बर बधुओ को सम्मान के साथ गृहस्थी सामग्री भी मुहैया कराई जाती है,वैवाहिक जीवन से पहले बहनों को नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन भी की जाती है. इसके लिए हर बहन बेटी की उम्र 18 से काम नहीं होनी चाहिए,और बालिक भी नहीं होनी चाहिए।
साथ ही साथ दूल्हा भी बालिक हो,तथा योग्य हो,वैवाहिक जीवन के लिए बर बधु के परिवार के परिजनों की रजामंदी भी अनिवार्य रहता है। इसके लिए दूल्हा दुल्हन के घर-घर जाकर नेवता के स्वरूप में उपहार के रूप में आमंत्रण पत्र भी दिया जाता है।
इतना ही नहीं वैवाहिक जीवन के लिए विद्वान पुरोहितों द्वारा मंडप में विधिवत्त वैदिक मंत्रोचार के बीच शादी संपन्न करने का कार्य की जाती है। बाराती घरातियो के लिए बेहतर जलपान के साथ-साथ भोजन की बेहतर व्यवस्था भी म की जाती है । इसमें आयोजन मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहता है,इसके लिए वैवाहिक कार्यक्रम के दिन मनोरंजन के लिए गायक कलाकारों को भी मौजूद होती है, जो वहां बेहतर गायन का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें :जनता के खोए हुए 117 मोबाइल फोन बरामद