कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व सांसद बालेश्वर यादव पूर्व जज सहित अवध ठाकुरई काशी ठाकुरई आदि गणमान्य लोगों ने बर बधू को आशीर्वाद दिया
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। श्री कृष्ण गौशाला सेवरही में गरीब कन्याओं की शादी का आयोजन स्वर्गीय रामचंद्र ठाकुरई जन सेवा कल्याण संस्थान के द्वारा आयोजित विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में रविवार के दिन प्रवेश कर पति-पत्नी के रूप में एक दूजे के हुए इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व सांसद बालेश्वर यादव समिति के आयोजक अवध ठाकुराई काशी ठाकुराई किसान पीजी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक शंभूराय केन यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र राय सहित गणमान्य लोगों ने बरबधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की।
यह भी पढ़े :जनता के खोए हुए 117 मोबाइल फोन बरामद
फोटो कैप्शन -बारात में हाथी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय विवाह पंडाल में पहुंचे
इस अवसर पर आयोजक समिति के द्वारा बेड ,बिस्तर ,श्रृंगार के समान सहित एक-एक साइकिल वर्ग पक्ष को इस मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर दिया गया। बरतिया तथा घराती के लिए जलपान एवं भोजन की पूर्ण व्यवस्था रही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया अजय गिरी के मधुर संगीत एवं मधुर गीत से पूरा पंडाल झूमता रहा हजारों नर नारी इस वैवाहिक क्षण के गवाह के रूप में उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मण ने विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मांगलिक कार्यक्रमों में मैं हमेशा जाते रहता हूं परंतु सेवरही के अंदर ऐसा कार्यक्रम भब्य पहली बार देखने को मिला आयोजक अवध ठुकराई धन्यवाद के पात्र हैं कि जिन्होंने गरीब कन्याओं का अपने पास से विवाह का सारा सामान देकर हाथ पीला किया तथा नव विवाहित जोडे को मैं हार्दिक दिल से आशीर्वाद दे रहा हूं यह आयोजन आगे भी होता रहे। जिसमें मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। मैं बरबधू के जीवन की सफल कामना करता हूं।
इस अवसर पर सेवरही क्षेत्र के बुद्धिजीवी पत्रकार समाजसेवी अधिवक्ता तथा ग्रामीण अंचलों से ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य जिला पंचायत सदस्य तथा गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। किसान पीजी कॉलेज बनरहाँ मोड़ से भव्य बारात निकाली गई। जिसमें हाथी घोड़े बैंड बाजे सहित दूल्हा दुल्हन के लिए गाड़ियों का प्रबंध आयोजक समिति के तरफ से किया गया था।
बारात की स्वागत पूर्व प्रबंधक शंभू राय एडवोकेट शंभू ठकुराई सुरेंद्र राय इत्यादि लोगों ने श्री कृष्णा गौशालास से वारात में पहुंचने पर किया। बारात में हाथी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय विवाह पंडाल में पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत एवं मर्ल्यापण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम यादव ने किया। तथा अध्यक्षता समाजसेवी अवधठकुराइ ने किया।
यह भी पढ़े :21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव