23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। सेवरही उप नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर मे स्व0 रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण गौशाला के परिसर में जन सहयोग से 23 फरवरी को आयोजित 21 कन्याओ के सामुहिक शुभ विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक अवधनाथ ठकुराई की अध्यक्षता में आयोजन समिति का बैठक सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े :भारत सरकार द्वारा संशोधित अधिवक्ता एक्ट के विरोध में तमकुही राज में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

उक्त बैठक में शादी के जोड़े का विदाई में दी जाने वाली सामग्री,बारातियों के स्वागत व भोजन के साथ साथ कार्यक्रम को यादगार बनाने की दिशा में विस्तृत चर्चा कर सभी के सुझाव लिए गये।उपस्थित सभी लोगों ने खुलकर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम संयोजक अवधनाथ ठकुराई ने कहा कि मैं वर्ष 2012 से निरन्तर जनसहयोग से सामुहिक विवाह कार्यक्रम कराता आ रहा हूं और यह ग्यारह वां आयोजन है।ऐसे कार्यक्रम कराना,कन्यादान करना सबसे पूनित कार्य है इसमें किसी रूप में सहयोग करना बहुत बड़ा पूण्य का काम है और प्रभु किसी न किसी रूप में सहयोग करने वाले पर अपनी कृपा बरसाते हैं।हरि कृपा से अब तक के सभी कार्यक्रम जन सहयोग से सफल रहा है और सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व सहयोग किया है।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र राय पूर्व चेयरमैन केन यूनियन,पूर्व प्रवन्धक किसान डिग्री कालेज,व कवि शम्भू राय,जायसवाल समाज के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल,मायाशंकर निर्गुणायत प्रदेश उपाध्यक्ष मद्धेशिया वैश्य महासभा उ0प्र0,जगदीश जायसवाल,महेश सिंह कुशवाहा,एडवोकेट चन्द्रशेखर आर्य,कुंवर शाही,मनीष राय,अनुज कुशवाहा,ओमप्रकाश मिश्रा,छिन्कु जायसवाल व स्थानीय सम्मानित जन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े :धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

भारत सरकार द्वारा संशोधित अधिवक्ता एक्ट के विरोध में तमकुही राज में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

संशोधित कानून की प्रतियां जलायी तथा न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए महामहिम राज्यपाल को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। बार एसोसिएशन तमकुही राज कुशीनगर के अधिवक्ताओं ने भारत सरकार द्वारा लाए गए काला कानून के विरोध में शुक्रवार के दिन काली पट्टी बांधकर तहसील परिषद में प्रदर्शन करते हुए विरोध प्रगट किया तथा उप जिला अधिकारी तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर के माध्यम से पत्रक महामहिम राज्यपाल को भेज कर काले कानून को वापस लेने की मांग किया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

बुधवार के दिन अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए कानून के विरोध में नारेबाजी की तथा इस कानून को भारत सरकार से वापस लेने का मांग पत्र महामहिम राज्यपाल को भेजा।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में अधिवक्ता समाज भारत सरकार के द्वारा लाए गए कानून धारा 35 (1) अधिवक्ता हित में नहीं है अधिवक्ता इस कानून का पूरे भारतवर्ष के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तमकुही राज तहसील में भी इस काले कानून के विरोध में विरोध प्रदर्शन जारी है।

अधिवक्ता समाज के साथ अगर सरकार अन्याय करती है तो अधिवक्ता समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा साथ ही कहा कि अधिवक्ताओं के विरोध को सरकार नजर अंदाज नहीं सकती है क्योंकि पाकिस्तान के अंदर अधिवक्ताओं के विरोध के चलते ही पाकिस्तान की सरकार चली गई थी कानून के साथ सोच विचार कर ही सरकार को कोई निर्णायक कदम बढाना चाहिए भारतवर्ष के अंदर अधिवक्ता समाज इस कानून का विरोध कर रहा है।

भारत सरकार के कानून मंत्री को पुनः विचार करने की जरूरत है अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया तो अधिवक्ता संघ आंदोलित होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल महामंत्री अजय राय पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार राय अमरनाथ सिंह घनश्याम कुशवाहा दीपक पांडे आर्यन पांडे पुष्कर ना श्रीवास्तव एच एन सिंह प्रदीप श्रीवास्तव जमील अहमद मतीउल्लाह अंसारी आदि समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

क्या है धारा 35

 राजस्व संहिता की धारा 35

तहसीलदार को धारा 33 या 34 के तहत किसी रिपोर्ट या तथ्य के आधार पर उद्घोषणा जारी करने और जांच करने का अधिकार देती है इसके तहत तहसीलदार अधिकार अभिलेख (खतौनी ) में बदलाव कर सकता है। यदि मामला विवादित है तो तहसीलदार विवाद का निपटारा करेगा और जरूरी होने पर अधिकार अभिलेख (खतौनी) में बदलाव का आदेश देगा।

तहसीलदार के आदेश से असंतुष्ट कोई व्यक्ति आदेश के खिलाफ 30 दिनों के अंदर उप जिलाधिकारी के न्यायालय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। उत्तर प्रदेश राजस्व संगीता 2006 की धारा 35(1) के तहत तहसीलदार किसी रिपोर्ट या तथ्य की जानकारी मिलने पर खुद घोषणा जारी करता है इसके बाद यह जरूरी जांच करता है और जरूरी होने पर अधिकार अभिलेख में संशोधन का आदेश देता है।

यह भी पढ़े :धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

पी डब्ल्यू डी सड़क निर्माण विभाग से अभिलंब सड़क निर्माण की मांग, आंदोलन की चेतावनी

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। फाजिलनगर विकासखंड के धनहा चौराहा को जोड़ने वाली सड़क त्रिमुहानी मोड़ से निकलने वाली सड़क त्रिमुहानी के पावन नदी तट तक जाती है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अदूरदर्शिका के कारण सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। कुंभकरणणीय निद्रा में सोए हुए सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी तथाजिम्मेदारो का ध्यान आकृष करते हुए ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण के लिए प्रदर्शन कर आंखें खोलने का कार्य किया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

जिससे शासन प्रशासन सहित विभाग का ध्यान बादहाल जिंदगी जी रहे इस सड़क पर चल रहे लोगों के तरफ आकर्षित हो तथा इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द कराने की ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांग किया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी नंदलाल विद्रोही के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही कहा है कि सड़क नहीं बनने की स्थिति में आर पार के आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग तथा जिला प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन के दौरान मंसूर आलम भैयाज अंसारी रामायण गुण बाबूलाल साहनी परदेसी सनी सागर गुण शिव कुमार साहनी राहुल साहनी शहाबुद्दीन अंसारी मुग़ल-ए-आजम अंसारी अफजाल अंसारी गब्बू सनी दया शंकर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा

बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के जनपदीय स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को नोडल केंद्र बुद्ध पीजी कॉलेज के परिसर में लंबी कूद, दौड़, बैडमिंटन ,भाषण की प्रतियोगिता संपन्न हुई।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनोद मोहन मिश्र व संयोजक डॉ अनुज कुमार की देखरेख में पहले दिन सभी प्रतियोगिताएं हुई। लंबी कूद बालक वर्ग में विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र बिट्टू गुप्ता प्रथम स्थान बालिका वर्ग में आंचल यादव प्रथम दौड़ बालक वर्ग 400 मी बिट्टू गुप्ता द्वितीय बालीका वर्ग दौड़ 400 मीटर में आंचल यादव प्रथम स्थान हासिल की 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विद्यावती देवी महाविद्यालय की संदीप कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन युगल जोड़ी बालक वर्ग में अनुज गुप्ता एवं मोहम्मद कैफ द्बितिय व बैडमिंट बालिका वर्ग जाह्नवी सिंह व पूजा जायसवाल द्बितिय स्थान पर रहे भाषण में विद्यावती देवी महाविद्यालय वैश्णवी नगर (झारही) तमकुही राज की आनंद यादव प्रथम तथा जानवी सिंह द्वितीय स्थान हासिल किया।

इस दौरान पूरे जनपद में नोडल बनाए गए सभी महाविद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया शुक्रवार को भी अन्य खेलों का आयोजन आयोजित किया गया है। विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू राय तथा रमेश यादव ने प्रतिभागीविजयी खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दिया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कोने कोने में जन अधिकार पार्टी के करवाँ को बढ़ाने के उद्देश्य से जौनपुर के समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा के भ्रमण के दौरान विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज के समउर बाजार तथा तमकुही राज में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा भब्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े :दुबौली बाजार में पी डी ए चौपाल का आयोजन

तमकुही राज शिव मंदिर के सामने विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी समाजवादी नेता डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता के आवास पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वागत की तैयारी पहले से आयोजित थी । कल बुधवार को जन अधिकार पार्टी का कारवां पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने फूल मालाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा का स्वागत किया।

इस अवसर पर शिवकन्या कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी की स्थापना हमारे परम पूज्य पति आदरणीय बाबू सिंह कुशवाहा जी के द्वारा किया गया है। पिछड़े दलित शोषित वंचित परिवारों को जोड़ते हुए सर्व समाज की रहनुमाई बाबू सिंह कुशवाहा जी ने किया।

बहुजन समाज पार्टी की सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री भी रहे तथा आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा जौनपुर से टिकट देकर संसदीय चुनाव लड़ाया गया जहां की देवतुल्य जनता ने आशीर्वाद देकर सासद बनाकर दिल्ली भेजा है।

जन अधिकार पार्टी सदैव अपने मार्गों पर चलते हुए समाज सेवा में लगी हुई है। अपने समाज के साथ ही सर्व समाज की जन समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश में लगातार पार्टी संघर्ष करती आ रही है। तमकुही राज में भव्य स्वागत को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यहां के उपस्थित समाजवादी पार्टी जन अधिकार पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

तमकुहीराज में स्वागत की कड़ी में समाजवादी पार्टी के विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता समाजवादी नेता मधुर श्याम राय गोरख निषाद राकेश यादव बबलू अली गाजी ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन बी एन सिंह कुशवाहा जयप्रकाश यादव केडी सिंह कुशवाहा श्री कृष्ण सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल

देश की महिलाओं के लिए गौरव का क्षण है 27 साल बाद मिली है जिम्मेदारी- नवागत मुख्यमंत्री दिल्ली

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। महिला सशक्तिकरण महिलाओं के कंधे पर जिम्मेदारी मिलने से देश की महिलाओं का गौरव समाज में बढ़ता हुआ एक नजीर कायम कर रहा है, देश के राष्ट्रपति , महामहिम तथा प्रदेशों के मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित महिलाएं आज भारत की भविष्य के रूप में कार्यरत हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरों की महिलाओं का मर्यादा बड़ा है।

यह भी पढ़े :दुबौली बाजार में पी डी ए चौपाल का आयोजन

इस गौरव कि क्षण में दिल्ली विधानसभा के अंदर 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है,जिसके मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी के शिर्ष नेताओं के आशीर्वाद से श्रीमती रेखा गुप्ता पदभार संभालने जा रहे हैं।

इस अवसर पर मीडिया के माध्यम से नवनिर्वाचित विधायक व नवागत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के शिष्य नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिल्ली की जनता सहित देश की महिलाओं को नया संदेश दिया है कि जिम्मेदारियां का निर्वहन संविधान की अनुरूप कर्तव्य पथ पर चलकर निर्वाहन करूंगी। दिल्ली की जनता को नया मुख्यमंत्री मिलने के साथ ही नई सरकार का गठन हो गया है।

यह भी पढ़े :अधिवक्ता कानून में संशोधन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

गौतम बुद्धा टाइम्स न्यूज़ पेपर

गौतम बुद्धा टाइम्स न्यूज़ पेपर 

यह भी पढ़ें :ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल

Continue reading

दुबौली बाजार में पी डी ए चौपाल का आयोजन

उम्मीदों पर खड़ा नहीं हो रहे वर्तमान जनप्रतिनिधि उत्पीड़न की शिकार हो रही है जनता – डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज के सेक्टर नंबर 28 के दुबौली बाजार में पीडी ए जन पंचायत का आयोजन डॉ, उदय नारायणन गुप्ता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जन पंचायत सभा को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंदर गरीब पीडित शोषित लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। परंतु शासन प्रशासन से इनको न्याय नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़े :अधिवक्ता कानून में संशोधन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

फोटो कैप्शन – दुबौली बाजार में पी डी ए चौपाल में जूटे कार्यकर्ता

वर्तमान जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से विरत होते हुए जन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण गरीबों के साथ उत्पीड़न की कार्रवाई बढ़ती जा रही है। जब तक प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनेगी तब तक गरीब शोषित पीडित जनता का उत्थान नहीं होने वाला है।

इस सभा को विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह पटेल महासचिव बी एन सिंह कुशवाहा आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी पूर्व ग्राम प्रधान लवकुश गुप्ता ब्लाक महासचिव परमेश्वर गौड़ सेक्टर प्रभारी मुबारक अली मनोज गुप्ता बैरिस्टर गुप्ता पप्पू गुप्ता दूधनाथ यादव मुकेश चौहान सहित पीडीए के समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल

ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल

प्रवीण कुमार शाही, तमकुहीराज / कुशीनगर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के इस हीरक जयंती वर्ष पर ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय’, रामपुर राजा, निकट माधोपुर बुजुर्ग, लतवां चट्टी,सुकदेव बसपट्टी, ब्लाक जनपद  कुशीनगर, उ० प्र० के ब्लाक स्तरीय नोडल केंद्र के प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल, तथा गीत, संगीत, नाट्य आदि, प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय, झरही, तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, उ० प्र० ओवर आल चैम्पियन बनकर उभरा।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

फोटो कैप्शन -ब्लाक स्तरीय खेल, तथा गीत, संगीत, नाट्य आदि प्रस्तुत करते हुए विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं 

इस हेतु ओवर आल विजेता विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में और उक्त प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० अभय कुमार राय ‘समाजशास्त्री’, द्वारा की गयी।

इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण और सफल भूमिका निभाने वाले ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती बीना राय और प्रबंध तंत्र के पदाधिकारीगण रमेश चंद्र ,यादव, संदीप कुशवाहा, महेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, गुड्डू राय, हरिश्चंद्र यादव, राधेश्याम यादव, आयुष श्रीवास्तव, अनिल राय, हर्षित राय, रवि पाण्डेय,शिखा राय,सुप्रिया यादव,संदीप सिंह,राणा मिश्रा, बृजकिशोर, सचिन यादवआदि सहित समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में खुशी एव हर्ष की बात है।

इस कालेज के प्रबंधक बबलू राय ने कहा कि इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत