21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव

कृष्णा यादव, तमकुहीराज / कुशीनगर । श्रीकृष्ण गौशाला सेवरही के परिसर में स्व0 रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे 21वर वधू के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। आज शादी समारोह व बारात के स्वागत की तैयारी हुई पुरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय राय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अध्यक्षता मनोज कुमार राय सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश करेंगे।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

कार्यक्रम के आयोजक अवधनाथ ठकुराई ने बताया कि सामुहिक विवाह की तैयारी पुरी हो गयी है। बारात किसान पी जी कालेज बन रहा मोड़ से निकल कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्रीकृष्ण गौशाला पर पहुंचेगी। बारात रविवार को सुबह दश बजे से निकलेगी।

जिसमें वर वधू को अपना आशीर्वाद देने के लिए अतिथियों के क्रम में विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा0असीम कुमार राय,पूर्व सांसद बालेश्वर यादव,पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह,पूर्व राज्यमंत्री डा0पी के राय,पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व सपा प्रत्याशी डा0उदय नारायण गुप्ता,आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व समाज सेवी भाग लेंगे। बारात पहुंचने पर अतिथियों के स्वागत के साथ ही विवाह कार्यक्रम शुरू हो जायेगा।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा कुशीनगर दौरे के दौरान पडरौना में बोली

खुर्शीद आलम सिद्धिकी ,पडरौना/कुशीनगर। जन अधिकार पार्टी के तरफ से जनपद में चल रहे भाईचारा बनाओ यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को पडरौना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर दौरा करने पहुंची पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद व जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनसंख्या का आधार पर सबको हर क्षेत्र में भागीदारी देने का कार्य करेगी,सबको एक सम्मान शिक्षा लागू करने के साथ-साथ उनके अधिकार को पाने के लिए उन्हे अपने वोट को सही उपयोग करने के लिए जन अधिकार पार्टी अपना उम्मीदवार उतार कर अपने लोगों को वोट लेकर जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाने का कार्य करने जा रही है ।

यह भी पढ़ें :23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पूर्व मंत्री व सांसद बाबू सिंह की धर्मपत्नी शिवकन्या कुशवाहा कुशीनगर के जनपद के दौरे पर थी । बृहस्पतिवार को पडरौना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

शिवकन्या कुशवाहा क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव में पहुंची थी, जहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह में शामिल महिलाएं और पुरुषों को संबोधित कर उनके चुनाव के दौरान मत अधिकारों के साथ उनके हक हकुक के अधिकारियों के बारे में बताया । इसके बाद वह क्षेत्र के सिधुआ बाजार के बाद सुखपुरा गांव टोला लौंग पुरी पहुची थी,इसके बाद पडरौना शहर के सुभाष चौक पहुंची श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा को कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें आगामी विधानसभा और लोकसभा में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाने के लिए भरोसा दिए।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र कुशवाहा, पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संतोष लोधी,अजीत प्रताप कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव ज्ञान प्रकाश मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश वर्मा,अधिवक्ता विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीमती वंदना मेहता,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला श्रीमती उमा कुशवाहा,प्रदेश महासचिव श्री विजय बहादुर कुशवाहा,प्रदेश महासचिव रामधनी निषाद,राजकुमारी सिंह, रविंद्र सोनकर,पुर्व जिला अध्यक्ष बृजेश कुशवाह,मंडल सचिव अनीता मौर्या,महिला मंडल अध्यक्ष प्रकोष्ठ अभिनव मौर्य,श्री कृष्णा मौर्य,धर्मेंद्र प्रजापति, अजहरुद्दीन अंसारी,अनिल कुशवाहा,अमन कुमार वर्मा, अमरेश कुशवाहा,राजकुमार कुशवाहा,अनिल कुशवाहा, रामप्रवेश कुशवाहा,श्री चंद्रबिंदु मौर्य,मोहन कुशवाहा,दिनेश कुशवाहा,राम प्रताप कुशवाहा, पडरौना विधानसभा अध्यक्ष अध्यानंद कुशवाहा, रामप्रताप कुशवाहा,गोविंद कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा,किस्मत कुशवाहा,प्रभहंस कुशवाहा, त्रियुगी नारायण,राजेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा,रमेश कुशवाहा,प्रभु कुशवाहा,राजन सचिन श्यामसुंदर कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। सेवरही उप नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर मे स्व0 रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण गौशाला के परिसर में जन सहयोग से 23 फरवरी को आयोजित 21 कन्याओ के सामुहिक शुभ विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक अवधनाथ ठकुराई की अध्यक्षता में आयोजन समिति का बैठक सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े :भारत सरकार द्वारा संशोधित अधिवक्ता एक्ट के विरोध में तमकुही राज में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

उक्त बैठक में शादी के जोड़े का विदाई में दी जाने वाली सामग्री,बारातियों के स्वागत व भोजन के साथ साथ कार्यक्रम को यादगार बनाने की दिशा में विस्तृत चर्चा कर सभी के सुझाव लिए गये।उपस्थित सभी लोगों ने खुलकर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम संयोजक अवधनाथ ठकुराई ने कहा कि मैं वर्ष 2012 से निरन्तर जनसहयोग से सामुहिक विवाह कार्यक्रम कराता आ रहा हूं और यह ग्यारह वां आयोजन है।ऐसे कार्यक्रम कराना,कन्यादान करना सबसे पूनित कार्य है इसमें किसी रूप में सहयोग करना बहुत बड़ा पूण्य का काम है और प्रभु किसी न किसी रूप में सहयोग करने वाले पर अपनी कृपा बरसाते हैं।हरि कृपा से अब तक के सभी कार्यक्रम जन सहयोग से सफल रहा है और सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व सहयोग किया है।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र राय पूर्व चेयरमैन केन यूनियन,पूर्व प्रवन्धक किसान डिग्री कालेज,व कवि शम्भू राय,जायसवाल समाज के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल,मायाशंकर निर्गुणायत प्रदेश उपाध्यक्ष मद्धेशिया वैश्य महासभा उ0प्र0,जगदीश जायसवाल,महेश सिंह कुशवाहा,एडवोकेट चन्द्रशेखर आर्य,कुंवर शाही,मनीष राय,अनुज कुशवाहा,ओमप्रकाश मिश्रा,छिन्कु जायसवाल व स्थानीय सम्मानित जन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े :धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

पी डब्ल्यू डी सड़क निर्माण विभाग से अभिलंब सड़क निर्माण की मांग, आंदोलन की चेतावनी

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। फाजिलनगर विकासखंड के धनहा चौराहा को जोड़ने वाली सड़क त्रिमुहानी मोड़ से निकलने वाली सड़क त्रिमुहानी के पावन नदी तट तक जाती है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अदूरदर्शिका के कारण सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। कुंभकरणणीय निद्रा में सोए हुए सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी तथाजिम्मेदारो का ध्यान आकृष करते हुए ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण के लिए प्रदर्शन कर आंखें खोलने का कार्य किया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

जिससे शासन प्रशासन सहित विभाग का ध्यान बादहाल जिंदगी जी रहे इस सड़क पर चल रहे लोगों के तरफ आकर्षित हो तथा इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द कराने की ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांग किया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी नंदलाल विद्रोही के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही कहा है कि सड़क नहीं बनने की स्थिति में आर पार के आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग तथा जिला प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन के दौरान मंसूर आलम भैयाज अंसारी रामायण गुण बाबूलाल साहनी परदेसी सनी सागर गुण शिव कुमार साहनी राहुल साहनी शहाबुद्दीन अंसारी मुग़ल-ए-आजम अंसारी अफजाल अंसारी गब्बू सनी दया शंकर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा

गौतम बुद्धा टाइम्स न्यूज़ पेपर

गौतम बुद्धा टाइम्स न्यूज़ पेपर 

यह भी पढ़ें :ब्लाक स्तरीय खेल तथा गीत संगीत नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यावती देवी महाविद्यालय प्रदेश में अव्वल

Continue reading

राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फोरलेन पर ट्रेलर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़े :दबंगों ने भूमिहीन गरीब परिवार की झोपड़ी उजाड़ी तथा सारा सामान सड़क पर फेंका

मृतक की पहचान बैजनाथ राय उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है वह बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि वह कसया स्थित अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट करके जा रहे थे कि माधोपुर बुजुर्ग गांव के पास बिहार सीमा के निकट यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद चालक टेलर को फोरलेन किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही तमकुही राजधानी की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एन एच आई की एंबुलेंस से शव को सामुदायिक अस्पताल तमकुही राज लायी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।दुर्घटना स्थल से स्कूटी और ट्रेलर ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों का पैर टूटा एक की हालत गंभीर दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर गांव के सामने समउर मार्ग पर मंगलवार की सुबह दो मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत के कारण बिहार के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें :भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या

जहां पर कार्यरत डॉक्टर हिमांशु मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना मंगलवार की सुबह घटित हुई है। जिसमें ज्योतिष कुमार 18 वर्ष और दीपेश चौधरी 17 वर्ष निवासी पश्चिमी चंपारण बिहार की नौका टोला मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे थे। सामने से आ रहा तीसरा मोटरसाइकिल सवार तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर समउर सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहा था। दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गया।

वही एक युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया दीपेश चौधरी की स्थिति अधिक नाजुक बताई जा रही है। जिसके पैर में गंभीर चोट के कारण एक पैर की हड्डी टूट गई है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने घायलों को देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया तथा घायलों को तमकुही राज सीएससी पहुंचाया गया। जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें :भूमि बेचने के विवाद में पुत्रों ने पिता की ईंट से मारकर की हत्या

सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। कितने सरल और प्रभावी शब्द हैं ये – ‘समाज सेवा’! पर क्या हमने कभी सोचा है कि इन दो शब्दों का असल मायने क्या है? आमतौर पर हम इसे गरीबों की मदद करने, भूखों को खाना खिलाने या ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल बांटने तक सीमित कर देते हैं। लेकिन क्या समाज सेवा का अर्थ सिर्फ यही है ?

यह भी पढ़ें :बियर की दुकान में लाखों की चोरी सीसीटीवी और डी वी आर ले गए चोर

नहीं !समाज सेवा केवल एक कार्य नहीं, बल्कि यह एक महान कर्तव्य, जिम्मेदारी और इंसानियत का परिचय है। यह निःस्वार्थ भावना से प्रेरित होकर दूसरों की सहायता करने का नाम है। जब हम समाज सेवा करते हैं, तो न केवल जरूरतमंदों को सहारा मिलता है, बल्कि पूरे समाज में एक सकारात्मक बदलाव आता है।

लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या हर वो व्यक्ति जो खुद को समाजसेवी कहता है, वास्तव में समाजसेवी है? आज के समय में, सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आने के लिए लोग समाज सेवा का दिखावा कर रहे हैं। मदद करते हुए तस्वीरें खिंचवाना, वीडियो बनाकर अपलोड करना, और फिर उसी समाज की किसी पीड़ा पर चुप्पी साध लेना—क्या यही असली समाज सेवा है? क्या समाज सेवा सिर्फ कैमरों के लिए होनी चाहिए, या फिर दिल से किए गए निःस्वार्थ कार्यों से मापी जानी चाहिए?

समाज सेवा केवल धन से नहीं, बल्कि समय, संवेदना और प्रयास से भी की जा सकती है। सच्चा समाजसेवी वही है जो अपने कर्मों से किसी को नुकसान पहुँचाए बिना समाज के हित में कार्य करता है। वह केवल प्रसिद्धि के लिए नहीं, बल्कि दिल से सेवा करता है।

सोचिए, अगर हर व्यक्ति अपने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा सा समय निकालकर किसी की मदद करे, तो कैसा समाज बनेगा? निश्चित रूप से, हम एक आदर्श समाज की ओर अग्रसर होंगे, जहाँ प्रेम, सहयोग और भाईचारा होगा।

इसलिए, आइए हम सभी समाज सेवा को एक दिखावे की चीज़ नहीं, बल्कि अपने जीवन का एक मूलमंत्र बनाएं। निस्वार्थ भाव से आगे बढ़ें, जरूरतमंदों का सहारा बनें, और इस दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाने का प्रयास करें। क्योंकि असली समाज सेवा वो होती है, जो दिल से की जाए, न कि सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए !

उक्त बातें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युवा छात्र आयुष सिंह ने समाज पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा।

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

बियर की दुकान में लाखों की चोरी सीसीटीवी और डी वी आर ले गए चोर

घटनास्थल पर रात्रि 2 बजे पहुंची 112 नंबर पुलिस अनुज्ञपि को दी सूचना

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समउर रोड पर स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान के सामने स्थित बियर की दुकान में शुक्रवार की रात्रि लगभग 2बजे अज्ञात चोरों ने शेटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा नगदी रुपया तथा कुछ बियर की पेटी सहित सीसीटीवी तथा डीवीआर चोरी करके ले गए।

यह भी पढ़े :भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न संस्कृति और संस्कार बचाने के लिए भारत माता पूजन जरूरी

गस्त पर निकली 112 नंबर पुलिस ने बियर की दुकान में चोरी हुई घटना की जानकारी ली तथा अनुज्ञपि पारस मद्धेशिया को सूचित किया।

अनुज्ञापी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रात्रि में 10 बजे के बाद बियर की दुकान को बंद करके वह खाना खाने घर चले गए तथा घर पर ही सो गए थे की अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दी ।

सूत्रों की माने तो इसके पहले भी बियर की दुकान में बियर की सी सी की चोरी हुई थी जिसका फुटेज कुछ लोगों द्वारा देखा गया था तुरंत कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता गया पुनःचोरी का अंजाम दिया।

यह भी पढ़े :समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति – अमित शाह

नई दिल्ली, (आईएएनएस)। अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को लखनऊ एसजीपीजीआई में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और एसजीपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य नेताओं ने दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़े :महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का वक्तव्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति है। राम भक्तों के बीच श्रद्धा और आस्था के प्रतीक रहे आचार्य जी का जीवन प्रभु की सेवा और भक्तों के मार्गदर्शन में सदैव समर्पित रहा। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करें। ”

यह भी पढ़े :दिल्ली चुनाव नतीजे LIVE: बीजेपी की आंधी में उड़ी AAP, कांग्रेस पूरी तरह साफ; 70 सीटों में 48 पर भाजपा, देखें पूरी लिस्ट