आगरा में भगवान टाकीज के पास हाइवे पर लगी भीषण आग एसआरएम कस्टम्स के बराबर में आग

सलमान,आगरा। आगरा में भगवान टाकीज के पास हाइवे पर भीषण आग लग गई। आग भगवान टाकीज के पास स्थित एसआरएम कस्टम्स के बराबर में खाली पड़े प्लॉट में लगी है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक बार को आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़े :आगरा में मैरिज होम संचालक ने की सुसाइड, 11 महीने पहले हुई थी शादी पत्नी से हुआ था विवाद

लेकिन एसआरएम कस्टम्स के संचालक यश बंसल और किसान नेता मनीष वर्मा ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया

कड़े का ढेर है प्लॉट में एसआएम कस्टम्स के बराबर में एक खाली प्लॉट है जिसमें कूढ़े का ढेर लगा हुआ है. बताया जाता है कि आसपास के लोगों द्धवारा इसी प्लॉट में कूड़ा फेंक दिया जाता है। आशंका जताई जा रही है किसी ने जलती हुई बीड़ी आदि कुछ फेंक दिया।

जिससे यहां आग भड़क गई। इसके पास लगे विद्युत खंभे और टोरंट के मीटर में भी आग लग गई.अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़े :एसएचओ तथा एएसआई रिश्वतखोरी के मामले में अरेस्ट, डेढ़ लाख रूपये रिश्वत लेने का आरोप

शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता रहता है। -महेश्वर प्रताप शाही ने

मनीष ठकुराई,तमकुहीराज/ कुशीनगर। शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता रहता है। ये बातें फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबंधक महेश्वर प्रताप शाही ने कही।

यह भी पढ़े :जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की पहल से मुसहर समुदाय के 137 परिवारों का बनेगा आशियाना

श्री शाही सोमवार को राज दरबार में आयोजित कालेज से सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षक सुदामा प्रसाद चौरसिया एव सीपीएन सिंह के विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदाई अपने आप में दुखदायी होता है।

लेकिन खुशी इस बात की है कि दोनों शिक्षक कालेज से सेवा निवृत्त होने के बाद किन्ही कारणों से वंचित रह गए अपने अन्य जिम्मेदारी के निर्वहन में समुचित योगदान दे सकेंगे। उन्होंने दोनों शिक्षकों को जीवन की नए सफर की हार्दिक शुभ कामनाएं दिया।

कार्यक्रम को रमाकांत पटेल, अभिषेक आनंद पाठक, अरविंद सिंह पटेल, पारसनाथ पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस दौरान भीम गुप्ता, आलोक मिश्र, हरिकेश प्रसाद, एएन राय,अमरजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

शीतल सिंह,कुशीनगर। जनपद के हाटा के हरि मैरिज हाल में बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बरनवाल समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम में अनेक बच्चे एवं बच्चियों ने शानदार परफॉमेंस कला, सांस्कृतिक गीत और डांस से सबका दिल जीत लिया।

यह भी पढ़े :एक भी ट्रांसफार्मर फुंका तो अधिकारी भी फुंकेगा बिजली कटी तो.. ऊर्जा मंत्री की धमकी

इससे पहले बरनवाल समाज के अगुआ महाराज अहिबरन जी के चित्र पर बरनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण बरनवाल द्वारा पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना द्वारा आए सभी मुख्य अतिथिओं का स्वागत अभिनंदन किया गया।

होली मिलन कार्यक्रम में अनेक बच्चों ने बेहद शानदार प्रतिभा और उत्कृष्ट नृत्य एवं कविता द्वारा सबका मन मोह लिया। बरनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा हम सभी को यह गर्व महसूस करना चाहिए कि हम सभी लोग महाराज अहिबरन के वंशज हैं और हम सभी को एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देना चाहिए। तो वही देवरिया रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरुण बरनवाल ने कहा की मनुष्य को जीवन जीने के लिए जिस तरह से भोजन की जरूरत है ठीक उसी तरह से एक अपना निजी भवन की भी जरूरत है। जिसमें हम सभी बरनवाल परिवार के सदस्य एक जगह बैठकर अपनी अपनी समस्या एक दूसरे को साझा कर सकें।

मंच का संचालन विश्व हिन्दू महासंघ कुशीनगर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक बरनवाल एवं अहिबरन सेना के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र बरनवाल और अहिबरन सेना- जिला अध्यक्ष शिवम बरनवाल सूर्यवंशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में आए हुए बच्चों से कूपन निकालकर कूपन में लिखे गए नाम वाले व्यक्ति को बुलाकर विशिष्ट अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान सिद्ध बरनवाल, शिवम् बरनवाल, प्रदेश अध्यक्ष उमेश बरनवाल, राजीव बरनवाल संयुक्त मंत्री, अरूण बरनवाल रोटरी क्लब जिलाध्यक्ष देवरिया,चौरी चौरा अध्यक्ष सुनील बरनवाल,दिलीप,कृष्णांजन, निरंकार बरनवाल, मेवालाल बरनवाल,आकाश बरनवाल के साथ साथ महिला समिति के सभी कार्यकत्री व हाटा विधानसभा क्षेत्र के समस्त सम्मानित बरनवाल बन्धु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने ऑनलाइन गेम से जीते एक करोड़, बुलेट और आईफोन

नोटिस तामील के दौरान दरोगा ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़ वीडियो हुआ वायरल 

सलमान,आगरा। आगरा में पुलिस के अमानवीय व्यवहार के रोज नए-नए कारनामे देखने मिल रहे हैं। लोहामंडी थाने का एक दरोगा ‘पुलिस वाला गुंडा’ बनता हुआ नजर आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें :योगी सरकार जल्द करेगी पुलिस महकमे में 28,138 पदों पर भर्ती

जिसमें दुकानदार उससे थाने चलने के लिए समय मांग रहा है। वह बोल रहा है अभी दुकान खुली हुई है बढ़ाकर आ जाऊंगा। इस बात पर दरोगा उसे दनादन थप्पड़ जड़ रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आगरा पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

एक और जहां शिष्टाचार पुलिसिंग के पहाड़े पढ़ाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अपनी छवि को खुद ही ‘पुलिसवाला गुंडा’ के रूप में विकसित करने में लगी हुई है। वायरल वीडियो का मामला लोहामंडी थाने का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने चेन के संबंध में अमानत में खयानत की धारा में एक मुकदमा दर्ज कराया है।

इसकी विवेचना गोकुलपुरा चौकी प्रभारी राजेश कुमार कर रहे हैं। वह एक कांस्टेबल के साथ दुकानदार के पास पहुंचे। पुलिस के द्वारा तो कहा जा रहा है कि वह नोटिस तामील कराने गए थे, लेकिन हाथ में नोटिस दिखाई नहीं दे रहा।

वीडियो में दरोगा उसे थाने चलने के लिए बोल रहा है। दुकानदार बोल रहा है सर अभी दुकान खुली हुई है। बढ़ाकर आ जाऊंगा। इसके बाद दरोगा ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। कहा घसीटते हुए थाने ले जाऊंगा। एक के बाद एक कई थप्पड़ उसमें जड़ दिए। दुकान बढ़ाने के लिए दुकानदार पांच मिनट का समय मांग रहा है। वह भी दरोगा उसे नहीं दे रहा। इसके बाद सिपाही दुकानदार को समझाता है कि वह थाने चले। ग्राहक के सामने ही दरोगा ने दुकानदार को कई थप्पड़ जड़े। यह भी वीडियो में दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें :संयुक्त छापामारी में भारी मात्रा में राइस ब्रान बरामद

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई तमकुही राज का गठन

अहमद हुसैन तथा जितेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष, अखिलेश राय बनाए गए महामंत्री

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। जनपद के तहसील तमकुहीराज में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले मंगलवार को तहसील तमकुहीराज इकाई का गठन उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय पार्षद ओम प्रकाश सिंह के देखरेख में किया गया।

यह भी पढ़े :गंगा की रेत पर दिखी बिहार का अनमोल स्वाद बिहार दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण बना मधुरेंद्र की कलाकृति

जिसमें तहसील अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के अध्यक्षता में तहसील कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार हुआ। संरक्षक अशोक वत्स तथा सह संरक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया ।

जिला स्तरीय से लेकर तहसील स्तरीय पत्रकार बंधुओ के सर्वसम्मति से अहमद हुसैन और जितेंद्र तिवारी को तहसील उपाध्यक्ष, अखिलेश राय को महामंत्री, प्रिंस श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिनके मनोनय पर तहसील इकाई तमकुही राज के सम्मानित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य दलन प्रसाद, अयूब अंसारी ,संदीप कुमार यादव, मनीष कुमार ठकुराई ,असगर अंसारी, संजय कुमार प्रसाद, मृत्युंजय दुबे, विजय दुबे ,धीरज श्रीवास्तव इत्यादि सम्मानित पत्रकार बंधुओ ने बधाई ज्ञापित किया है तथा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं ज्ञापित किए हैं।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मनीष लाल श्रीवास्तव ने पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन का उद्देश्य हमेशा अपने पत्रकार साथियों के साथ खड़ा रहना उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा।

बैठक के अंत में उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और पत्रकारों का स्वागत किया और संगठन के विस्तार की दिशा में सबको सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। यह बैठक पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा और संगठन के विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

यह भी पढ़े :राणा सांगा को गद्दार कहने पर घिरे सपा सांसद रामजी सुमन, भाजपा ने बताया राजपूतों का अपमान

हक और सम्मान को लेकर संघर्ष को आगे आएं पत्रकार : अजय सिंह

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर,विशेष सहमती पत्र पर हुई चर्चा

शीतल सिंह,कसया/ कुशीनगर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) की एक बैठक कसया तहसील क्षेत्र साखोपार स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर पत्रकारों से विशेष सहमती पत्र लेने और राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े :हत्या के प्रयास में वांछित चल रहा 1 अभियुक्त गिरफ्तार

रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि एबीपीएसएस देश में लगातार पत्रकार हित को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। संगठन का मिशन हैं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना। सभी के लिए कानून है लेकिन पत्रकारों के लिए कोई कानून नहीं है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावड़िया के निर्देश पर इस कानून को लागू कराने की मुहिम चलाई जा रही है।सहमती पत्र के साथ हर जिले से ज्ञापन दिया जाएगा।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आरके भट्ट ने कहा कि पत्रकारों की चुनौतियों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के लिए मजबूती से आवाज उठाई जाय। मंडल अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, मंडल सचिव अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विनय तिवारी, ब्रजेश पांडेय, जिला सचिव आफताब आलम, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।

जिला कार्यसमिति समिति सदस्य अर्जुन वेदांत ने कहा कि पत्रकार को लोकतंत्र के स्तंभ हमें कहा जाता है लेकिन लोकतंत्र के तीनों स्तंभ पत्रकार हित की बात नहीं करते। हम अगर मरते हैं तो कोई मदद को आगे नहीं आता। संगठन भी नहीं। हम खबर लिखकर पक्ष बन जाते हैं। इसलिए संगठन कोई भी हो अपने हक के लिए सभी पत्रकारों को आगे आना होगा।

नैतिक मूल्यों की पत्रकारिता को लेकर प्रशिक्षण शिविर, जिला सम्मेलन, पत्रकार राहत कोष, पत्रकारों का टोल टैक्स माफ करने, आयुष्मान कार्ड बनाने, बीमा सुरक्षा की मांग को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा और संचालन क्षेत्रीय महा सचिव विजय कुमार राव ने किया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला सचिव सुधाकर उपाध्याय, मुन्ना राय, मंतोष जायसवाल, जिला संगठन मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, विनय उपाध्याय, कसया तहसील अध्यक्ष कामाख्या नारायण मिश्रा, अजय कुमार पाण्डेय, मस्तराज शर्मा, एबीपीएसएस महिला विंग की शीतल सिंह, संदीप कुमार सिंह, सरफराज आलम, जावेद शहाबुद्दीन, उमेश निषाद, संतोष सिंह, बिट्टू बाबू, संजय सिंह, उदित वर्मा सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :नवजात की मौत स्वास्थ्यकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील इकाई हाटा की हुई गठन तहसील अध्यक्ष बने विनय सिंह

पी पी ए सभी पत्रकार साथियों के साथ हर पल खड़ा है – उमाशंकर शुक्ल

नगर के मशहूर विद्यालय एस एल एम पब्लिक स्कूल में रखा गया बैठक

शीतल सिंह, कुशीनगर। हाटा कुशीनगर पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील इकाई हाटा की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के मशहूर विद्यालय एस एल एम पब्लिक स्कूल में रखी गई। बैठक तहसील इकाई हाटा के गठन को लेकर हुई। संगठन के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर शुक्ल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशोदानंद सिंह वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर सिंह, श्रीनिवास तिवारी के समक्ष लोगो के सहमति से पत्रकार विनय सिंह को तहसील अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।

यह भी पढ़े :पुलिस द्वारा एक दो पहिया वाहन से 8 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजप्रताप गुप्ता, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, महामंत्री सुरेश चंद्र गांधी ,मंत्री अजय पांडे, कोषाध्यक्ष रामआशीष यादव तो मीडिया प्रभारी उमेश निषाद को चुना गया। जिस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार ज्ञानेश्वर बरनवाल ने किया।

सबसे पहले मुख्यातिथि उमाशंकर शुक्ला के द्वारा बताया गया कि यह संगठन सबके साथ सबका हित सोचता है। सबके साथ खड़ा है तो वहीं नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि आज पत्रकारिता जगत में भी ऊंच नीच देखे जाते। जिसके कारण हम सभी पत्रकारों के साथ शोषण होता रहता। लेकिन हम सभी लोग मिलकर भेद भाव मुक्त रहते हुए पत्रकार संगठन को मजबूत बनाएंगे। सबको साथ लेकर एक नया आयाम खड़ा करेंगे। अपने वरिष्ठ पत्रकारों से सीखते हुए उनका सम्मान करते हुए सबके साथ रहेंगे। जिस प्रकार से पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती। लेकिन सबको मिलने से ही कोई कार्य सफल होता ।

इस अवसर पर चौरी चौरा गोरखपुर से आशुतोष पांडे देवरिया से उदय यादव,वशिष्ठ मौर्या शीतल सिंह तो वहीं कुशीनगर से निखिल सिंह,आकाश मिश्रा के साथ तहसील हाटा से राम गणेश सिंह, राम नगीना यादव,अमित सिंह,पंकज पांडे,शिव परसन राजभर,सत्यनारायण चौरसिया,संजय कुमार यादव,संतोष पांडे,संतोष सिंह, विजय यादव इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली पडरौना पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद

धूमधाम से मना पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह का जन्मदिन

बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह का जन्मदिन एक समारोह पूर्वक न्याय मार्ग स्थित बीजेपी के कैंप कार्यालय पर मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया।

यह भी पढ़ें :विकास कार्यों हेतु कुशीनगर को मिली करोड़ों की सौगात

कार्यक्रम में मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने फूलमालाओं और गुलदस्ततो के साथ पूर्व मंत्री जी का स्वागत किया और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का भी हार्दिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता खादिम हुसैन ने किया।

समारोह में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री बृज किशोर सिंह डिंपल ,वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ला, दिलीप पांडे, राजकुमार शुक्ला, जगदीश अग्रहरि ,राधे श्याम जायसवाल, अशोक पाल ,मुन्ना सिंह राणा सिंह, अमित पाल, सनाउल्लाह अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, शिव कुमार सिंह, मनोज कुमार ,साकेत सिंह ,दिलीप सिंह, राजन पांडे , महेश प्रताप सिंह ,राघवेंद्र प्रताप सिंह ,के.के.गुप्ता ,सुधाकर ओझा, विशाल कसौधन ,शिवाकर तिवारी, अंकुर मिश्रा, बेचन सिंह, अखिलेश शुक्ला,सर्वेश श्रीवास्तव,राजकुमार वर्मा,अजीत वर्मा, बब्बू उपाध्याय , सत्य प्रकाश ,राजेश सिंह बिसेन,शहजादेअंसारी ,इदरीश सभासद, पवन गुप्ता सहित हजारों की संख्या मे लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया तथा स्वागत और अभिनंदन करने के लिए सबका आभार जताया।

यह भी पढ़ें :गाजे बाजे के साथ निकाला गया श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा

पीड़ित पत्रकार के घर पहुंच सीओ देवरिया ने लिया बयान 

होली के दिन हेतिमपुर चौकी पुलिस द्वारा पत्रकार के घर महिलाओं से अभद्रता का मामला

महिलाओं के साथ भद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों को करें निलंबित नहीं हो होगा आंदोलन: अजय सिंह

शीतल सिंह,कुशीनगर/देवरिया। महुआडीह थानाक्षेत्र के हेतिमपुर कुंवर टोला में होली के दिन पत्रकार उमेश निषाद और परिजनों के साथ चौकी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के आरोप को लेकर सीओ देवरिया संजय कुमार रेड्डी एसएचओ महुआडीह अनिल कुमार के साथ पहुंचे और पीड़ितों का बयान लिया।

यह भी पढ़ें :क्षत्रिय समाज ने अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया भव्य होली मिलन समारोह

रविवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक देवरिया को प्रार्थना पत्र देकर करवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़ित पत्रकार उमेश निषाद के घर पहुंचे सीओ श्री रेड्डी ने पीड़ितों से एक घंटे तक वार्ता की और न्याय का भरोसा दिया।

पुलिस उत्पीड़न की शिकार पीड़ित महिलाओं और परिवार के सदस्यों ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि होली के दिन पुलिस ने परिवार में घुसकर अभद्रता की। उस समय घर की महिलाएं उस समय नहा रही थीं। उस वक्त पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाहियों ने बिना महिला सिपाही के घर में घुसकर अभद्रता की। जिसका वीडीओ भी उपलब्ध है।

पीड़ित पत्रकार उमेश निषाद ने कहा कि उनका परिवार भय एवं आतंक में है। लोगों ने बताया कि होली के दिन शुक्रवार को क्षेत्र में चर्चित गैंग 41 – 41 के लड़कों का क्षेत्र में आतंक है और क्षेत्र में इनकी गतिविधियों से दहशत बनी हुई है। होली के दिन इस गैंग ने काफी उत्पात मचाया। इस दौरान पीड़ित और ग्रामीण मौजूद रहे।

अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कर्रवाई की पत्रकारों ने की मांग 

कुशीनगर/देवरिया। हेतिमपुर कुंवर टोला में पीड़ित पत्रकार के घर पहुंचे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकार द्वारा बेस्ट पुलिसिंग के दावे को हेतिमपुर चौकी पुलिस ने धूमिल किया है।

संगठन के साथी पीड़ित पत्रकार उमेश निषाद के घर महिलाओं से की गई अभद्रता निंदनीय है। महिलाओं के साथ किसी भी कर्रवाई के लिए महिला पुलिस होना नियम सम्मत है। हेतिमपुर चौकी इंचार्ज और मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए न्याय दिलाया जाय। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो व्यापक आंदोलन किया जायेगा।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाड़िया ने पीड़ित से मोबाइल पर घटना की जानकारी ली और हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान एबीपीएसएस क्षेत्रीय महामंत्री विजय कुमार राव, मंडल महामंत्री अशफाक अंसारी, मंडल सचिव अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष कुशीनगर हृदया नन्द शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला संगठनमंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, पत्रकार शीतल सिंह, अंकित वर्मा, रामाअशीष यादव, विनय सिंह, अजय पाण्डेय, श्रीनिवास तिवारी, रामनगिना यादव, राम गणेश सिंह, सुहैल, आमिर, जुम्मन अली सहित पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :गांव वाला वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

क्षत्रिय समाज ने अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया भव्य होली मिलन समारोह

मुख्य अतिथि संग खेली फूलों की होली

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। नगर पंचायत सेवरही ब्रह्म देवगीरी वार्ड में स्थित आर एन सिंह जी एस एकाडमी स्कूल के परिसर में क्षत्रिय समाज के लोगों ने रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें :गांव वाला वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, अध्यक्षता शिक्षक बृजनरायण सिंह व कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया।लोगों ने एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी एवं फूलों की वर्षा कर मुख्य अतिथि संग खेली फूलों की होली।

इस दौरान मुख्य अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के रक्षक होते हैं।आज के दौर में संगठित होकर रहने पर किसी की रक्षा की जा सकती है. उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने व अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पहल करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह,राम प्रताप सिंह, आनन्देश्वर सिंह,राणा प्रताप सिंह, निर्भय सिंह, मुकेश सिंह राघव, ओमप्रकाश सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, संतोष सिंह उर्फ खोखा सिंह,परमहंस सिंह,आदि ने सम्बोधित किया। आयोजक अमित कुमार सिंह व मनोज सिंह ने सभी का संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एडवोकेट नवल-किशोर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विशाल सिंह, बीर बहादुर सिंह, अंकुश सिंह, राहुल सिंह, आशुतोष सिंह,तपन सिंह,विजय सिंह,लंकेश सिंह,वृजेश सिंह आदि शामिल रहे। सभी ने रंग गुलाल लगाकर गले मिल कर एक दुसरे को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, पुलिस बल को दी बधाई