अखिलेश राय, एडिटर इन चीफ गौतम बुद्धा टाइम्स : तमकुहीराज /कुशीनगर। वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय पार्षद, अखिल भारतीय श्रमजीव पत्रकार महासंघ ओमप्रकाश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील की है कि राष्ट्रघाती शक्तियों पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ गद्दार ताकतें भारत को कमजोर करने का कुचक्र रच रही हैं, जिन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।
यह भी पढ़े :तमकुहीराज के विकास को लेकर डॉ. विजय राय की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात रखे कई अहम प्रस्ताव
श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि देश की जनता का प्रधानमंत्री पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने अपने विचारों को रामचरितमानस की एक चौपाई “बिनु भय होई न प्रीति” के माध्यम से रखते हुए कहा कि पाकिस्तान की हरकतें अब बर्दाश्त के बाहर हैं।
“पी.ओ.के. को भारत में मिलाना और पाकिस्तान के आतंकवाद एवं परमाणु खतरे का समूल नाश करना अब वक्त की मांग है” श्री सिंह ने कहा।
उन्होंने सुझाव दिया कि कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए ब्रिगेडियर नसीम जैसे अनुभवी सैन्य अधिकारियों की सेवाएं ली जाएं। साथ ही, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मेहनत और समर्पण की भी सराहना की।
श्री सिंह ने राष्ट्रीय नेताओं का ध्यान देश की व्यापक पीड़ा की ओर आकर्षित किया और कहा कि देश युद्ध के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि अब देरी करना पाकिस्तान को सतर्क कर देगा।
“हमारे देश में ऐसी हवा चले जिसमें इंसानियत की बू हो। मंदिर-मस्जिद दोनों की इज्ज़त हो, और आतंक को जड़ से खत्म किया जाए,” उन्होंने कहा
अपने काव्यात्मक अंदाज़ में उन्होंने कहा:
“धरा बेच देंगे, गगन बेच देंगे,
कलम के सिपाही अगर सो गए तो वतन के सिपाही वतन बेच देंगे।”
ओप्रकाश सिंह ने देशद्रोहियों को जेल में डालने की बात पर ज़ोर देते हुए प्रधानमंत्री से अपील की:
“अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए और पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई जाए।”
जय हिंद।
यह भी पढ़े :153 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार