तमकुहीराज के विकास को लेकर डॉ. विजय राय की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात रखे कई अहम प्रस्ताव

संजय कुमार श्रीवास्तव, संपादक गौतम बुद्धा टाइम्स :लखनऊ। तमकुहीराज क्षेत्र के विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए डॉ. विजय कुमार राय ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान क्षेत्र से जुड़ी कई जनकल्याणकारी योजनाओं और आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़े :153 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डॉ. राय ने मुख्यमंत्री को एक विस्तृत पत्रक सौंपा, जिसमें तमकुहीराज क्षेत्र के विकास हेतु कई प्रमुख प्रस्ताव शामिल हैं। इनमें जीरो बंधा से अहिरौलिदान तक सड़क निर्माण, जेवही दयाल-चैनपट्टी में पीपा पुल का निर्माण, तमकुहीराज सीएचसी को ट्रॉमा सेंटर में परिवर्तित करना, तमकुहीराज एवं तमकुही रोड नगर पंचायतों में रिंग रोड का निर्माण, युवाओं के लिए स्वरोजगार मेले का आयोजन, तथा मीर बिहार ग्रामसभा में बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

डॉ. विजय राय ने मुख्यमंत्री से प्राप्त मार्गदर्शन, स्नेह और आशीर्वाद को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा

 “जनसेवा ही हमारा धर्म है, विकास ही हमारा संकल्प। तमकुहीराज को एक आदर्श और विकसित क्षेत्र बनाना हमारा उद्देश्य है और यह कार्य क्षेत्रवासियों के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा।”

इस मुलाकात के माध्यम से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ कि तमकुहीराज क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाने हेतु ठोस प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े :आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका गया पाकिस्तान का पुतला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *