गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद जिसमें नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपये) रिफाइन्ड तेल बिक्री का, गबन किये गये 273 टीन रिफाइन्ड सोयाबीन आयल, एक अदद ट्रक तथा 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

प्रवीण शाही,पटहेरवा /कुशीनगर। दिनांक 10.02.2025 को ट्रान्सपोर्टर/ वादी  राजीव जायसवाल पुत्र स्व0 ध्रुवशंकर प्रसाद निवासी डंकन रोड रक्सौल जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) द्वारा थाना पटहेरवा पर सूचना दिया गया कि ट्रक चालक शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छठू राय ग्राम कोरेया जिला गोपाल गंज द्वारा ट्रक नं0 BR 31 GC 2775 मे न्यू दुर्गा रोड लाइन्स रक्सौल बिहार ट्रान्सपोर्ट से सोयाबीन रिफाइन आयल लेकर दिनांक 01.02.2025 को स्टैण्डर्ड ट्रेडिंग कम्पनी मेरठ के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें :बियर की दुकान में लाखों की चोरी सीसीटीवी और डी वी आर ले गए चोर

दिनांक 02.02.2025 को शाम 6 बजे चालक द्वारा वादी को लोकेशन भेजकर मोबाइल बन्द कर अपने ट्रक मालिक व अज्ञात साथियो के साथ मिलकर अपने लाभ के लिए माल को धोखे व छल से बेच देने के सम्बन्ध में दिया गया।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

दिनांक 16.02.2025 को थाना पटहेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.(ट्रक चालक) शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छट्ठू राय निवासी कोरेया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार 2.टुन्ना राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी बसौनापुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार 3. मुकेश सिंह पुत्र रामप्रवेश चौधुर निवासी माड़ीपुर थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार 4.मुहम्मद इजहार खाँ पुत्र अली मुहम्मद खाँ निवासी देवना थाना बरौनी जिला बेगूसराय बिहार 5. कलीमुल्ला पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मदारपुर थाना लकड़ी नबीगंज सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे गबन हुए माल 273 टीन सफारी रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (प्रत्येक टीन 15 लीटर) कीमत 6,82,500/- छःलाख बयासी हजार पाँच सौ रूपये तथा नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपया) रिफाइन्ड तेल बिक्री का व घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक की बरामदगी किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2),317(5),61(2)(क),341(2),238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बीमाकृत वाहन से व्यापारियों का माल उनके गन्तव्य स्थान के लिये चलते है। रास्ते में ही माल को बेच कर सम्बन्धित ट्रक(माल वाहक वाहन) को कटवा कर लूट/चोरी का रुप दे देते है। माल का व ट्रक का पैसा गबन कर फाइनेन्स कम्पनी से बीमा(इंश्योरेंस) का लाभ भी प्राप्त कर लेते है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी निरीक्षक  आशुतोष सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर,व0उ0नि0 श्री हरेराम सिंह यादव, उ0नि0 सुनील कुमार सिंह,उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा,उ0नि0 विशाल कुमार,उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0क0 फूलचन्द चौधरी,का0 अर्जुन खरवार,का0 आनन्द कुमार यादव,का0 अलतमस,का0 संजय सिंह यादव,का0 राघवेन्द्र मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिऱफ्तार

प्रवीण कुमार शाही, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना विशुनुपरा अन्तर्गत ग्राम गौरी श्रीराम टोला बंगला में एक 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 65(2) भा0न्या0सं0 व 5M/6 पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

जिसके क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14.02.2025 को मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दूधनाथ प्रसाद पुत्र कुमार प्रसाद निवासी गौरी श्रीराम थाना विशुनपुर जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 63 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है । त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र शीघ्र से शीघ्र मा0 न्यायालय में दाखिल करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने व अभियुक्त को कठोर सजा दिलाने के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर प्र0नि0 राजू सिंह, उ0नि0 सौरभ गिरी, हे0का0 संतोष चौरसिया,का0 दीपक मौर्या, महिला का0 स्वर्णिमा सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार

गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार

एक पिकअप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 05 राशि गोवंश, 01 अदद लकड़ी का ठीहा, 01 अदद धारदार हथियार के साथ 02 शातिर गोतस्करों को किया गया गिरफ्तार

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार करने में तमकुहीराज पुलिस को सफलता मिली है।

यह भी पढ़े :राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बिहार में नीतीश कुमार के बेटा के विरोध में लगी पोस्टर

दिनांक 14.02.2025 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से 02 पशु तस्करों नितिन पुत्र धर्मपाल निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 और निखिल पुत्र बण्टी निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर मौके/कब्जे से 01 अदद पिकप वाहन UP 15 HT 6550 से 05 राशि गोवंशीय( 03 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा) पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुए, 01 अदद धारदार हथियार व 01 अदद लकड़ी का ठीहा आदि बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशीय पशुओं को मेरठ जिले से पकड़कर पिकअप वाहन में क्रूरुता पूर्वक लाद कर बिहार राज्य में ले जाकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में  थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,उप निरीक्षक अरसलान अहमद,उ0नि0 मृत्युजंय सिंह,उ0नि0 महेश मिश्रा, हेड कां0 सचिन कुमार,कां0 मोहित उपाध्याय शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का वक्तव्य

संजय श्रीवास्तव, सम्पादक : गौतम बुद्धा टाइम्स  : महाकुंभनगर। “महाकुंभ 2025 अब तक के इतिहास के सबसे बड़े श्रद्धालु समागम का गवाह बनने जा रहा है। लगभग 40 करोड़ की संख्या में श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं और साथ ही रोजाना लगभग लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुम्भनगर आ रहे हैं। इस अभूतपूर्व श्रद्धालुओं के आगमन एवं वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण करना किसी भी सरकार में प्रशासन या पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़े :मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण मामला पूर्वांचल में बना चर्चा का विषय 

तीर्थयात्रियों की असाधारण संख्या का परिणाम स्वरूप प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा है, और ऐसे में यातायात में देरी स्वाभाविक है यह व्यवस्था किसी प्रशासनिक असफलता का पर्याय नहीं हैं।

श्रद्धा के प्रति उमड़ती भीड़ यूपी पुलिस के हर सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक के लिए चुनौती है फिर भी सिपाही से लेकर अधिकारी तक सभी दिन-रात श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सजग हैं और कुम्भ संगम पर बेजोड़ मेहनत कर रहे हैं। साथ ही यूपी पुलिस श्रद्धालुओं को सही रास्ता व जगह देने एवं सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपनी पूरी शक्ति झोंक रहे हैं। इतने विशाल मानवीय प्रवाह का प्रबंधन करना एक ऐतिहासिक कार्य है, और हमारे पुलिसकर्मी असाधारण धैर्य, समर्पण और निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

दुनिया में कहीं भी ऐसी कोई मिसाल नहीं है कि किसी पुलिस बल ने इतनी विशाल मानव-आवाजाही और वाहनों के प्रवाह को इतनी दक्षता से प्रबंधित किया हो। यह सिर्फ एक आयोजन का संचालन नहीं, बल्कि इतिहास रचने जैसा कार्य है।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं सघन पर्यवेक्षण मे यूपी पुलिस की रणनीतिक योजना, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और अथक सेवा इस आयोजन को वैश्विक मानक बना रही है। आने वाली पीढ़ियाँ इसे अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के प्रतीक के रूप में याद करेंगी।

मीडिया एवं सोशल मीडिया पर आलोचना होना स्वाभाविक है, लेकिन यह देखना भी अत्यंत हृदयस्पर्शी है कि कई श्रद्धालु – चाहे वे आम लोग हों या प्रतिष्ठित व्यक्तित्व – वीडियो के माध्यम से पुलिस और प्रशासन के असाधारण प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।

आज दोपहर के प्रयागराज शहर और अंतर- जनपदीय सीमाओं के वीडियो दर्शाते हैं कि यातायात एक बार फिर लगभग सामान्य रूप से चल हो रहा है, जो यूपी पुलिस के अथक प्रयासों का स्पष्ट प्रमाण है। केवल आलोचना पर ध्यान देने की बजाय, यह भी देखना चाहिए कि हमारी पुलिस बल किस तरह से अभूतपूर्व समर्पण और संघर्ष के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

मैं अपने हर पुलिसकर्मी को सलाम करता हूँ – वे वे नायक हैं, जो हर दिन असंभव को संभव बना रहे हैं।

यह भी पढ़े :मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण मामला पूर्वांचल में बना चर्चा का विषय 

घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द

दलन प्रसाद ,बरवापट्टी /कुशीनगर। जनपद के थाना अंतर्गत बरवापट्टी पर ग्राम रामपुर बरहन टोला भवानीपुर के निवासी सिंघल दीप द्वारा सूचना दिया गया कि उनका लड़का पवन कुमार उम्र करीब 10 वर्ष जो कक्षा 02 का छात्र है।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

आज सुबह करीब 08.00 बजे स्कूल जाने के लिए पवन कुमार की माता द्वारा स्कूल जाने को लेकर डाटा गया। जिससे नाराज होकर पवन कुमार बिना कुछ बताये घर से कहीं चला गया जो कहीं मिल नही रहा है।

इस सूचना पर थाना बरवापट्टी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 10 घण्टे के अन्दर घर से नाराज होकर गये बालक पवन कुमार को सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजन द्वारा कुशीनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 महेन्द्र राम प्रजापति थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मोहन यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 बाबूलाल यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 प्रभाकर यादव थाना बरवपाट्टी जनपद कुशीनगर, का0 नसीम खान थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

  • तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी
  • अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के बावजूद भी चला न्यायालय, वादकारियों ने की पैरवी
  • माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से संबंधित लम्बित पत्रावलियों में हुए आदेश

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील न्यायालय में अधिवक्ताओं का चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार का क्रम जारी रहा, उसके बाद भी न्यायालय का कार्य बाधित नही हुआ।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील में अपरा तफरी एवं अराजकता का माहौल

फोटो कैप्शन – मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन करते हुए एसडीएम तमकुहीराज

एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देशराज पुंडीर ने मुकदमो की सुनवाई की, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों की वादकारियों ने पैरवी की। सुनवाई के बाद पत्रावलियों में आदेश दिया।

वही एसडीएम ने मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन के साथ ही वादकारियों से वार्ता भी की। वादकारियों ने एसडीएम तमकुहीराज के कार्यों व कार्यप्रणाली की सराहना की हैं।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

घनश्याम मणि,देवरिया। सलेमपुर तहसील में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को गहनता और संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को तात्कालिक एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 103 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 मामलों का त्वरित समाधान किया गया।

इनमें दो प्रकरणों में अंत्योदय कार्ड जारी किए गए, जबकि चार खतौनी में आवश्यक संशोधन कर मौके पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का निवारण पारदर्शिता, निष्पक्षता और गुणवत्ता के साथ किया जाएगा, जिससे जनता को संतोषजनक और दीर्घकालिक समाधान प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सक्रियता और निष्ठा के साथ उन मामलों की स्वयं जांच करें, जिनका निस्तारण साक्ष्य के आधार पर त्वरित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील और जटिल प्रकरणों के निस्तारण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय आवश्यक है। ऐसे मामलों में सभी संबंधित विभाग आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दायित्वबोध के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संपूर्ण समाधान दिवस मात्र एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का व्यवस्थित, समुचित और प्रभावशाली निराकरण करना है।

समाधान दिवस में प्राप्त 103 प्रकरणों में से सर्वाधिक 44 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त 8 मामले पुलिस विभाग, 16 मामले पूर्ति, विकास विभाग के 8, स्वास्थ्य के 8, विद्युत के 12, नगर पंचायत के 6, और दिव्यांग जन कल्याण के 1 मामले आए। 11 मामलो का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने शेष 92 प्रकरणों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करते हुए उनके शीघ्र, निष्पक्ष और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए।

प्राप्त अधिकांश शिकायतें पारिवारिक भूमि विवाद, पैमाइश, चकरोड, अवैध अतिक्रमण, विद्युत आपूर्ति की बाधाएं, राशन कार्ड संबंधी असुविधाएं थीं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे अपेक्षित दक्षता और संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का समाधान करें, जिससे जनता को सुनिश्चित न्याय और त्वरित राहत प्राप्त हो सके।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की और पुलिस अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तमकुही राज तहसील में अपरा तफरी एवं अराजकता का माहौल

एक अखबार में प्रकाशित समाचार पर गुस्साए अधिवक्ताओं ने समाचार पत्र के विरोध में नारेबबाजी की तथा सोमवार को अखबार की प्रति जलाने का ऐलान किया।

कृष्णा यादव/ तमकुही राज कुशीनगर। न्याय के मंदिर में बादकारियों को हक और इंसाफ दिलाने की दिशा में कार्य कर रहा बार बेंच का समन्वय तार तार होता दिखाई दे रहा है जिससे बदकारियों को न्याय मिलने की दिशा में सरकार के प्रति भरोसा टूटता जा रहा है।

बार संघ के एक अधिवक्ता के साथ अमर्यादित व्यवहार को लेकर शुक्रवार से अधिवक्ता संघ तमकुही राज एसडीएम के विरुद्ध आंदोलन रथ है वही शुक्रवार को एसडीएम तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर अपने अपने न्यायालय में पुकार कराकर न्यायिक प्रक्रिया चालू किए थे।

जिसको एक अखबार के माध्यम से प्रकाशित कर यह दर्शाया गया है कि 33 मामले सुने गए जिसमें आठ का निस्तारण कर दिया गया। शुक्रवार की न्यायिक मुकदमे में बदकारियों को यह भी जानकारी नहीं मिली है कि पुकार की गई किस मुकदमे में कौन सी कार्रवाई की गई है। कुछ बादकारियों द्वारा कहा गया कि हमारे वकील साहब हड़ताल पर हैं। आने के बाद ही कार्रवाई बहस होगी।

खैर मामला जो भी रहा हो परंतु अधिवक्ता संघ का कहना है कि एसडीएम द्वारा अधिवक्ता के साथ अमर्यादित्य व्यवहार किया गया है इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता है। तब तक हम न्याय कार्य से विरत रहकर एसडीएम के आचरण का विरोध करते रहेंगे।

शनिवार के दिन भी अधिवक्ता न्यायालय परिसर तथा तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए तथा निर्णय लिया गया कि सोमवार के दिन उसे अखबार की एक-एक प्रति प्रत्येक अधिवक्ता खरीद कर अपने साथ लेंगे तथा तहसील कार्यालय के सामने उसे अखबार की आहुति दी जाएगी।

अधिवक्ता संघ द्वारा पत्रकारों के विरोध की गई इस कार्रवाई से पत्रकारिता जगत में काफी आक्रोश है। समाचार प्रकाशन पर किसी का प्रबंध नहीं है दोनों पक्ष की बातें समाचार के माध्यम से आम जनता तक पहुंचती है। इस कार्रवाई से पत्रकार संगठनों में भी आक्रोश है। जल्द ही निर्णय कोई लेने के पक्ष में संघ के पदाधिकारी आवश्यक बैठक करने तथा निर्णय लेने की तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श में लगे हुए हैं।