सास और दामाद की लव स्टोरी बनी सनसनीं शादी से पहले ही भाग गए दोनों – पुलिस तलाश में जुटी

सलमान, अलीगढ़। अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय बाजारों तक हर जगह सनसनी फैला दी है। यहां एक युवती की शादी 16 अप्रैल को तय थी, लेकिन शादी से पहले ही उसकी मां अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई।

यह भी पढ़े :अनशनकारी मां को मिला समाजवादी पार्टी का सहारा क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे सपा नेता मधुर श्याम राय किया हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग

मामला तब उजागर हुआ जब युवती के पिता ने बताया कि वह बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए साली के घर गए थे। जब वह लौटे तो पत्नी घर से गायब थी। पहले लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई होंगी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो मामला गहरा गया।

फोन पर घंटों बातें, दामाद ने तोड़े सारे रिश्ते

महिला के पति ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि दामाद और उनकी पत्नी के बीच लगातार फोन पर लंबी बातचीत होती थी – कभी-कभी तो 22 घंटे तक। जब उन्होंने दामाद को फोन कर पूछा तो पहले वह टालमटोल करता रहा, लेकिन बाद में साफ कहा – “वो मेरे पास है, अब उन्हें भूल जाओ।”

कैश और ज्वेलरी लेकर भागी सास

जिस लड़की की शादी होने वाली थी, उसने बताया कि मां घर से करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहने लेकर भाग गई। लड़की ने कहा, “अब वो जिएं या मरें, हमें मतलब नहीं, बस हमारी चीजें वापस करें।”

उत्तराखंड में लोकेशन, पुलिस कर रही तलाश

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सर्विलांस के जरिए दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में ट्रेस की गई है। जानकारी मिली है कि दोनों वहां बस से पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दामाद ने सास को स्मार्टफोन गिफ्ट किया था और दोनों दिनभर उससे बातें किया करते थे।

यह भी पढ़े :हत्या के पीड़ित परिवार का धरना का दूसरा दिन, प्रशासन द्वारा कागजी कोरम पूर्ति व लीपापोती पर जताया आक्रोश