थाना तमकुहीराज व विशुनपुरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक स्कार्पियो वाहन कीमत करीब 18 लाख रूपये की सम्पत्ति जब्त

दलन प्रसाद,जिला रिपोर्टर  : कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया श्री अमित सक्सेना के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही के क्रम में कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें :भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन

आज दिनांक 27.02.2025 को थाना तमकुहीराज व विशुनपुरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर अधिनियम के अपराधी द्वारा अवैधानिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति से खरीदी गयी स्कार्पियो वाहन संख्या UP57 BJ 7770 को थाना तमकुहीराज में पंजीकृत मु0अ0सं0 397/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 रफी उर्फ बबलू पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नं0 6 जानकीनगर तरया मोड़ थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के विरुद्ध धारा 14(1) उत्तर प्रदेश समाज विरोधी गिरोह बन्द में प्रभावी पैरवी कर उक्त स्कार्पियो वाहन को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया।

जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम में थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर से प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर से प्रभारी निरीक्षक राजू सिह,थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर से हेड का0 मोहित उपाध्याय,का0 सचिन विश्वकर्मा, थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर का0 रत्नाकार सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :महाशिवरात्रि पर्व पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर का किया गया निरीक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

जनता के खोए हुए 117 मोबाइल फोन बरामद

मोबाइल फोन स्वामियों को किया गया सुपुर्द, मोबाइल पाकर खिले चेहरे

मनीष ठकुराई,कुशीनगर। जिले में सर्विलांस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए जनता के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को वापस दिलाया है।कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़े :अपर जिला अधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित

जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम ने कुल 117 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इनमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल थे। बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपए है।

शनिवार को बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए अपने मोबाइल फोन वापस पकड़ लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने एसपी व सर्विलांस टीम को आभार व्यक्त किया।

इस सराहनीय कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

यह भी पढ़े :21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव

अपर जिला अधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित

एसडीएम तमकुहीराज अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने सुनी फरियादियों की फरियाद तथा किया समाधान

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार के दिन आयोजित हुआ।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

एसडीएम तमकुही राज ऋषभदेव राज पुंडीर तमकुही राज थाना अध्यक्ष अमित शर्मा दिनेश कुमार साहनी चंद्रशेखर राम पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप सिंह चौकी इंचार्ज डिवनी चौकी इंचार्ज समउर राहुल सिंह महिला थाना अध्यक्ष अंजली सिंह तथा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना दिवस पर क्षेत्र के काफी लोगों ने अपनी अपनी शिकायती पत्र लेकर शिकायत दर्ज करायी। जिसमें कुछ लोग निराशा पूर्ण वापस चले गए। थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले आए जिसमें से राजस्व विभाग के 9 तथा पुलिस विभाग से संबंधित 02 मामले थे। पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। राजस्व विभाग के दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया 07 मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर के एसडीएम ने समाधान समय से करने का आदेश दिया। तथा राजस्व संबंधी दो मामलों का निस्तारण अपर जिला अधिकारी के द्वारा किया गया।

समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतों को सुनने के बाद उसका निस्तारण किया जाता है जिससे जनता को त्वरित लाभ तथा समस्याओं का समाधान हो जाता है। इस अवसर पर कानूनगो वेद प्रकाश उपाध्याय अशोक कुमार वर्मा अश्वनी राय इत्यादि लेखपाल मौजूद रहे।

गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद जिसमें नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपये) रिफाइन्ड तेल बिक्री का, गबन किये गये 273 टीन रिफाइन्ड सोयाबीन आयल, एक अदद ट्रक तथा 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

प्रवीण शाही,पटहेरवा /कुशीनगर। दिनांक 10.02.2025 को ट्रान्सपोर्टर/ वादी  राजीव जायसवाल पुत्र स्व0 ध्रुवशंकर प्रसाद निवासी डंकन रोड रक्सौल जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) द्वारा थाना पटहेरवा पर सूचना दिया गया कि ट्रक चालक शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छठू राय ग्राम कोरेया जिला गोपाल गंज द्वारा ट्रक नं0 BR 31 GC 2775 मे न्यू दुर्गा रोड लाइन्स रक्सौल बिहार ट्रान्सपोर्ट से सोयाबीन रिफाइन आयल लेकर दिनांक 01.02.2025 को स्टैण्डर्ड ट्रेडिंग कम्पनी मेरठ के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें :बियर की दुकान में लाखों की चोरी सीसीटीवी और डी वी आर ले गए चोर

दिनांक 02.02.2025 को शाम 6 बजे चालक द्वारा वादी को लोकेशन भेजकर मोबाइल बन्द कर अपने ट्रक मालिक व अज्ञात साथियो के साथ मिलकर अपने लाभ के लिए माल को धोखे व छल से बेच देने के सम्बन्ध में दिया गया।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

दिनांक 16.02.2025 को थाना पटहेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.(ट्रक चालक) शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छट्ठू राय निवासी कोरेया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार 2.टुन्ना राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी बसौनापुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार 3. मुकेश सिंह पुत्र रामप्रवेश चौधुर निवासी माड़ीपुर थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार 4.मुहम्मद इजहार खाँ पुत्र अली मुहम्मद खाँ निवासी देवना थाना बरौनी जिला बेगूसराय बिहार 5. कलीमुल्ला पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मदारपुर थाना लकड़ी नबीगंज सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे गबन हुए माल 273 टीन सफारी रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (प्रत्येक टीन 15 लीटर) कीमत 6,82,500/- छःलाख बयासी हजार पाँच सौ रूपये तथा नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपया) रिफाइन्ड तेल बिक्री का व घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक की बरामदगी किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2),317(5),61(2)(क),341(2),238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बीमाकृत वाहन से व्यापारियों का माल उनके गन्तव्य स्थान के लिये चलते है। रास्ते में ही माल को बेच कर सम्बन्धित ट्रक(माल वाहक वाहन) को कटवा कर लूट/चोरी का रुप दे देते है। माल का व ट्रक का पैसा गबन कर फाइनेन्स कम्पनी से बीमा(इंश्योरेंस) का लाभ भी प्राप्त कर लेते है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी निरीक्षक  आशुतोष सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर,व0उ0नि0 श्री हरेराम सिंह यादव, उ0नि0 सुनील कुमार सिंह,उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा,उ0नि0 विशाल कुमार,उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0क0 फूलचन्द चौधरी,का0 अर्जुन खरवार,का0 आनन्द कुमार यादव,का0 अलतमस,का0 संजय सिंह यादव,का0 राघवेन्द्र मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिऱफ्तार

प्रवीण कुमार शाही, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना विशुनुपरा अन्तर्गत ग्राम गौरी श्रीराम टोला बंगला में एक 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 65(2) भा0न्या0सं0 व 5M/6 पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

जिसके क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14.02.2025 को मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दूधनाथ प्रसाद पुत्र कुमार प्रसाद निवासी गौरी श्रीराम थाना विशुनपुर जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 63 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है । त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र शीघ्र से शीघ्र मा0 न्यायालय में दाखिल करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने व अभियुक्त को कठोर सजा दिलाने के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर प्र0नि0 राजू सिंह, उ0नि0 सौरभ गिरी, हे0का0 संतोष चौरसिया,का0 दीपक मौर्या, महिला का0 स्वर्णिमा सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार

गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार

एक पिकअप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 05 राशि गोवंश, 01 अदद लकड़ी का ठीहा, 01 अदद धारदार हथियार के साथ 02 शातिर गोतस्करों को किया गया गिरफ्तार

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार करने में तमकुहीराज पुलिस को सफलता मिली है।

यह भी पढ़े :राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बिहार में नीतीश कुमार के बेटा के विरोध में लगी पोस्टर

दिनांक 14.02.2025 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से 02 पशु तस्करों नितिन पुत्र धर्मपाल निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 और निखिल पुत्र बण्टी निवासी टिकरी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर मौके/कब्जे से 01 अदद पिकप वाहन UP 15 HT 6550 से 05 राशि गोवंशीय( 03 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा) पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुए, 01 अदद धारदार हथियार व 01 अदद लकड़ी का ठीहा आदि बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशीय पशुओं को मेरठ जिले से पकड़कर पिकअप वाहन में क्रूरुता पूर्वक लाद कर बिहार राज्य में ले जाकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में  थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,उप निरीक्षक अरसलान अहमद,उ0नि0 मृत्युजंय सिंह,उ0नि0 महेश मिश्रा, हेड कां0 सचिन कुमार,कां0 मोहित उपाध्याय शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ