पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार,एक अन्य सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार

एक पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही थी गौवंश

9 राशि गौवंश व एक अवैध तमन्चा मय कारतूस बरामद

राहुल शर्मा, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार,एक अन्य सहित दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े :अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश,40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराबके साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

दिनांक 27.03.2025 को थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्करी की सूचना प्राप्त हुई।इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना रविन्द्रनगर धूस, साइबर सेल व थाना कोतवाली पडरौना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत होरलापुर चौराहे के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जिससे पिकप वाहन अनियंत्रित हो गई तथा वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया।

काम्बिंग के दौरान एक अभियुक्त मुर्तजा हुसैन पुत्र स्व0 बशीर अहमद निवासी जंगल खिरकिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से एक पिकप वाहन से तस्करी कर बध हेतु ले जायी जा रही 09 राशि गौवंश, एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद लोहे बाँका, दो अदद रस्सी आदि बरामद किया गया। घटनास्थल से अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये थे। जिनके गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी थी जिसके क्रम में होरलापुर कसया टोला कुटीबाग के पास बदमाश की घेराबंदी किया गया। अपने को घिरा देखकर बदमाश द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान समशुल हक पुत्र मुर्तजा हुसैन निवासी जंगल खिरकिया थीना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके से उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस,तीन खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना रविन्द्रनगर धूस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

अपराध का तरीका- अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो गौवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है। जिसे आपस में बाट लेते है।

यह भी पढ़े :सड़क पर स्टंन्ट बाजी व हुटिंग करना पड़ा भारी 4 मोटर साइकिल के साथ 4 स्टंन्ट बाज गिरफ्तार 

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश,40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराबके साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, मीनी ट्रक वाहन से तस्करी कर बिहार हेतु ले जायी जा रही 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये) के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

राहुल शर्मा, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.03.2025 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा एक ट्रक टाटा कंपनी वाहन संख्या WB 73 B 4455 से कुल 22 पेटी ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक व 18 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 नफर अभियुक्तों 1. संतोष कुमार पुत्र रामबाबू राम निवासी ग्राम कटारु थाना पारु जिला मुजफ्फरपुर बिहार व 2. जहीर आलम पुत्र मोहम्मद यूसुफ मियां निवासी ग्राम बड़ादाउत थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 158/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का विवरण

पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग यह शराब जनपद कुशीनगर और आस-पास के जनपदों से अवैध रुप से लादकर इसको मीनी ट्रक वाहन से बिहार ले जाते है और वहां ले जाकर अधिक मुल्य पर बेच देतें है।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर उ0नि0 विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर हे0का0 उपेंद्र कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर हे0का0 सुनील कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर का0 ज्ञानप्रकाश सूर्यवंशी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर का0 चन्दन यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का खुलासा चोरी के सामान की कुल बरामदगी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का खुलासा चोरी के सामान की कुल बरामदगी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

मनीष ठकुराई, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.03.2025 को थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना अहरौली बाजार क्षेत्र से चोरी के सामान की कुल बरामदगी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये के साथ 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :लोगों ने अपनी ज्वैलरी गिरवी रख लाखों रुपये का लिया गोल्ड लोन, जांच में ज्वैलरी निकली नकली. कंपनी के होश उड़े, कर्मचारियों सहित 23 पर मुकदमा

( अनीश यादव पुत्र झिन्नू यादव साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, 2. विशाल राजभर उर्फ साधू पुत्र सीताराम साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, 3. सुनील सिंह उर्फ भुअर पुत्र राजेन्द्र सिंह साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर व 4. भुआल राजभर पुत्र स्व0 धनवन्त राजभर साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर) को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी के 03 अदद दोपहिया मोटर साइकिल (पल्सर, हीरो स्पेलेण्डर प्रो व प्लेटिना बिना नम्बर की), 01 अदद पम्पिंग सेट, 01 अदद मोटर पम्प, 02 अदद टुल्लू पम्प, 04 अदद सोलर पैनल, 01 अदद बैट्री की बरामदगी, 02 अदद मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96/2025 धारा 303(2), 317(2), 317(5) बी.एन.एस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध करने का तरीका

अभियुक्तो द्वारा पूछ-ताछ में बतया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो अपने साथियों के साथ मिलकर पहले घूम-घूम कर जनपद कुशीनगर व आस-पास के जनपदो में रेकी करते हैं और जहां सुनसान जगह पाते हैं। वहां पर स्थित सामानों को चिन्हित कर मौका मिलते ही चुरा लेते हैं तथा चुराये गये सामान को बेच देते हैं और उससे प्राप्त पैसों को आपस में बांट लेते हैं। दिनांक 22.03.2025 को थाना अहिरौली बाजार के छपिया गांव के इट भट्टे पर हम लोगे द्वारा ही चोरी कारित की गयी थी।

गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर से थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, उ0नि0 गिरजेश कुमार, उ0नि0 शुभम कुमार भार्गव, उ0नि0 जुगेश कुमार आनन्द,हे 0कां0 रामनिवास भार्गव,कां0 देवेन्द्र यादव, कां0 विजय यादव, कां0 धर्मेन्द्र कुमार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, कां0 शिवप्रकाश थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :आगरा में सीएम योगी रहेंगे 3.5 घंटे मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी सुबह 8 बजे से इन मार्गों पर नहीं जा सकेगी कोई भी गाड़ी रूट डायवर्जन जारी

ई-रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन का चलाया गया विशेष अभियान

राहुल शर्मा, कुशीनगर। शासन के निर्देशानुसार जनपद कुशीनगर में ई-रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत ई-रिक्शा व ई रिक्शा चालकों का सत्यापन किया गया। इस दौरान विशेष रूप से बिना वैध दस्तावेज, बिना लाइसेंस और नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा संचालन जैसे उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान जारी किए गए, जबकि कुछ वाहनों को आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में जब्त भी किया गया। इस अभियान के लक्षित उल्लंघन व कार्रवाई का विवरण निम्नलिखित प्रकार है।

यह भी पढ़े :ताजनगरी में शुरू हुआ पर्यटक सुरक्षा अभियान पर्यटकों को हुई परेशानी तो होगी कार्रवाई

बिना वैध दस्तावेज: ई-रिक्शा चालकों के पास वैध पंजीकरण की कमी पाए जाने पर चालान जारी किए गए। बिना लाइसेंस: ई-रिक्शा चालकों के पास बिना लाइसेंस एवं बिना पंजीकृत नंबर प्लेट के संचालित ई-रिक्शों की पहचान कर जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

नाबालिग चालक: नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने के मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई और उनके अभिभावकों को चेतावनी दी गई।

अपराधिक प्रवृत्तिः चेकिंग के दौरान कुछ ई-रिक्शा चालक अन्य राज्य से सम्बन्धित पाये गये जिनके बारे में सम्बन्धित थाने से अपराधिक इतिहास व आम सोहरत का आकलन करने हेतु सम्बन्धित को पत्राचार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।

संदिग्ध ई-रिक्शा चालकों का स्थानीय थानों और अपराध रिकॉर्ड डेटाबेस के माध्यम से चालकों के अपराधिक इतिहास की जानकारी कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के कुशल नेतृत्व में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) के साथ समन्वय स्थापित कर ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े :दो पहिया वाहन सहित दो बोरीयों में रखकर बिहार ले जायी जा रही 8 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 2आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार

राहुल शर्मा, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.03.2025 को थाना कसया पुलिस द्वारा मु0नं018286/2021 धारा 138 एनआईए एक्ट से संबंधित वारण्टी अरविन्द सिंह पुत्र सत्य नरायन सिंह साकिन अमरपुर नैका छपरा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कसया जनपद कुशीनगर प्र0नि0 ओमप्रकाश तिवारी,उ0नि0 कुलदीप मौर्या,का0 आशुतोष सिहं शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :नवनिर्मित अमृत सरोवर का सदर विधायक ने फीता काट कर किया लोकार्पण

आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कोतवाली पडरौना एवं कुबेरस्थान पर “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग”

मनीष ठकुराई, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 23.03.2025 को क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली पडरौना एवं थाना कुबेरस्थान पर “पीस कमेटी” की मीटंग की गयी।

यह भी पढ़ें :ऐतिहासिक होगी कुशीनगर में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का संविधान सम्मान और जनहित से जुड़ा हुकार रथ यात्रा का कार्यक्रम – डॉ कन्हैया लाल शर्मा

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :हक और सम्मान को लेकर संघर्ष को आगे आएं पत्रकार : अजय सिंह

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एबीपीएसएस का कड़ा ऐतराज

हेतिमपुर में पत्रकार के घर दबिश पर एबीपीएसएस ने उठाई जांच की मांग

राहुल शर्मा,हाटा/ कुशीनगर। होली के दिन पत्रकार उमेश निषाद के घर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) ने कड़ी निंदा की है। यह घटना हेतिमपुर कुंवर टोला, हाटा, कुशीनगर में हुई, जहां पुलिसकर्मियों ने बिना महिला पुलिस के घर में प्रवेश कर महिलाओं और उमेश निषाद के भाई के साथ अभद्रता और मारपीट की।

यह भी पढ़ें :एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

एबीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन में जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा, मनीष यादव, संगठन के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला संगठनमंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, संदीप उर्फ गौरी शंकर सिंह, संजय सिंह सहित कई पत्रकार पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

संगठन ने इस पुलिसिया कार्रवाई को लोकतंत्र में लोक की हिफाजत के लिए बनी पुलिस का निंदनीय कार्य बताया है और मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

इस दौरान शीतल सिंह, अंकित वर्मा, रामाअशीष यादव, विनय सिंह, अजय पाण्डेय, श्रीनिवास तिवारी, रामनगिना यादव, राम गणेश सिंह, सुहैल, आमिर, जुम्मन अली सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :पुलिस प्रशासन व पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम तमकुही राज में संपन्न

जनपद में शांति और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया होली का त्यौहार

सम्पादक : संजय श्रीवास्तव ,पडरौना /कुशीनगर। कुशीनगर जिले में होली का त्योहार और जुम्मे की नमाज एक ही दिन, 14 मार्च 2025 को पड़े, जिससे जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे। जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे।

यह भी पढ़ें :एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, हाटा में मदनी मस्जिद पर जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, और होली का त्योहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया।

पूरे जिले में प्रशासन ने आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी, जिससे दोनों समुदायों ने अपने-अपने त्योहार और धार्मिक कर्तव्यों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया। कुशीनगर में प्रशासन की सतर्कता और समुदायों के सहयोग से होली और जुम्मे की नमाज के अवसर पर शांति और सौहार्द बना रहा।

तमकुही राज में भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने व गांव के लोगों ने ढोल बाजा के साथ होली मनाया तमकुही राज क्षेत्राधिकार अमित सक्सेना व उप जिलाधिकारी द्वारा विशेष निगरानी रखी गई यहां कोई अप्रिय घटना नहीं घटी क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन का आभार जताया।

यह भी पढ़ें :पुलिस प्रशासन व पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम तमकुही राज में संपन्न

पुलिस प्रशासन व पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम तमकुही राज में संपन्न

होली का त्यौहार आपसी मिलन एक दूसरे को गले लगा कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएँ – अमित सक्सेना

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय तहसील कार्यालय श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पर बृहस्पतिवार के दिन आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में तहसील क्षेत्र के पत्रकार जनों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

होली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता तमकुही राज के लोकप्रिय एवं यशस्वी पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने अबीर गुलाल लगाकर एवं माल्यार्पण कर पुलिस क्षेत्राधिकार का स्वागत किया।

अबीर गुलाल लगाकर एवं माल्यार्पण कर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना का स्वागत करते हुए K न्यूज़ जिला प्रभारी अखिलेश राय

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद एवं होली की शुभकामना देते हुए कहा कि पत्रकार की लेखनी के माध्यम से ही उसकी पहचान होती है। आजकल प्रिंट मीडिया के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया का दौर चल रहा है। जो सूचनाए हम लोगों के पास नहीं पहुंच पाती हैं। वह सूचना पत्रकार के माध्यम से ही मालूम होती है। निष्पक्ष पत्रकारिता ही समाज एवं देश की धरोहर है।पत्रकार को निष्पक्ष होकर समाचार संकलन कर प्रकाशित करने से समाचार की वास्तविकता बनी रहती है।

होली का शुभ अवसर पर आम जनता को क्षेत्राधिकार ने संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग मिलजुल कर इस पवित्र त्यौहार को मनाने का कार्य करें वर्ष में एक बार यह त्यौहार आता है। सभी धर्म का समान आदर है आदरपूर्ण इस वर्ष की होली शुभ हो इसकी कामना करता हूं।

इस अवसर पर आयोजक गौतम बुद्ध टाइम्स के संपादक संजय लाल श्रीवास्तव, के न्यूज़ के जिला प्रभारी अखिलेश राय, नेशनल न्यूज़ के जिला प्रभारी अहमद हुसैन तथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की तहसील अध्यक्ष मनीष लाल श्रीवास्तव द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्तर के पत्रकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

मनीष ठकुराई, जिला क्राइम रिपोर्टर : कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में थाना तमकुहीराज व थाना तरयासुजान के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से एक बोलेरो पिकप वाहन संख्या UP57 AT 8625 से तस्करी कर बिहार राज्य में वध हेतु ले जायी जा रही 06 राशि गोवंशीय पशु ( 05 गाय,01 बछड़ा) बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज द्वारा थाना सेवरही पर “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

मौके से एक अभियुक्त सैफ अली उर्फ सोनू पुत्र कुर्बान अली निवासी झाँगा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना तमकुहीराज कुशीनगर प्र0नि0 अमित शर्मा,थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर प्र0नि0 राजप्रकाश सिह,व0उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी,उ0नि0 अरसलान अहमद,उ0नि0 महेश मिश्रा,हे0का0 परमहंस सिंह,हे0का0 नरेन्द्र यादव,का0 रामनिवास यादव एवं थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर,का0 धीरज कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :एसडीएम व सीओ कसया द्वारा थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग