एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

मनीष ठकुराई, जिला क्राइम रिपोर्टर : कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में थाना तमकुहीराज व थाना तरयासुजान के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से एक बोलेरो पिकप वाहन संख्या UP57 AT 8625 से तस्करी कर बिहार राज्य में वध हेतु ले जायी जा रही 06 राशि गोवंशीय पशु ( 05 गाय,01 बछड़ा) बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज द्वारा थाना सेवरही पर “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

मौके से एक अभियुक्त सैफ अली उर्फ सोनू पुत्र कुर्बान अली निवासी झाँगा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना तमकुहीराज कुशीनगर प्र0नि0 अमित शर्मा,थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर प्र0नि0 राजप्रकाश सिह,व0उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी,उ0नि0 अरसलान अहमद,उ0नि0 महेश मिश्रा,हे0का0 परमहंस सिंह,हे0का0 नरेन्द्र यादव,का0 रामनिवास यादव एवं थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर,का0 धीरज कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :एसडीएम व सीओ कसया द्वारा थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *