हत्या के प्रयास में वांछित चल रहा 1 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

घनश्याम मणि,देवरिया। थाना रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलुअही उर्फ मुण्डेरा में दिनांक 10.03.2025 को दीनबन्धु सिंह पुत्र शत्रुधन सिंह निवासी मुण्डेरा उर्फ बलुअही थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया आदि द्वारा आपसी कहा-सुनी के दौरान रामू यादव पुत्र रामअशीष यादव निवासी नौतन हथियागढ़ बैजू टोला थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को लाठी डण्डे आदि से मारने पीटने के संबंध में रामू यादव उपरोक्त द्वारा तहरीर दी गई।

यह भी पढ़े :नवजात की मौत स्वास्थ्यकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

तहरीर के आधार पर थाना रामपुर कारखाना में सुसंगत धाराओं में बी0एन0एस0 का अभियोग दीनबन्धु सिंह पुत्र शत्रुधन सिंह निवासी मुण्डेरा उर्फ बलुअही थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया सहित कुल 05 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।

विवेचना के क्रम में मेडिकल रिपोर्ट व चिकित्सक के बयान आदि के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 109(1) बी0एन0एस0 की बढ़ोतरी की गयी ।

पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त दीनबन्धु सिंह उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जुड़ावन तिराहा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय देवरिया भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया से उ0नि0 घनश्याम सिंह यादव, हे0का0 कविन्द्रेश यादव, का0 सुशील कुमार यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़े :सिधुआ स्थान मंदिर के मंहत के पुत्र आशीष का आकस्मिक निधन शोक की लहर

एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

मनीष ठकुराई, जिला क्राइम रिपोर्टर : कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में थाना तमकुहीराज व थाना तरयासुजान के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र से एक बोलेरो पिकप वाहन संख्या UP57 AT 8625 से तस्करी कर बिहार राज्य में वध हेतु ले जायी जा रही 06 राशि गोवंशीय पशु ( 05 गाय,01 बछड़ा) बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज द्वारा थाना सेवरही पर “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

मौके से एक अभियुक्त सैफ अली उर्फ सोनू पुत्र कुर्बान अली निवासी झाँगा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना तमकुहीराज कुशीनगर प्र0नि0 अमित शर्मा,थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर प्र0नि0 राजप्रकाश सिह,व0उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी,उ0नि0 अरसलान अहमद,उ0नि0 महेश मिश्रा,हे0का0 परमहंस सिंह,हे0का0 नरेन्द्र यादव,का0 रामनिवास यादव एवं थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर,का0 धीरज कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :एसडीएम व सीओ कसया द्वारा थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग