राहुल शर्मा, कुशीनगर। शासन के निर्देशानुसार जनपद कुशीनगर में ई-रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत ई-रिक्शा व ई रिक्शा चालकों का सत्यापन किया गया। इस दौरान विशेष रूप से बिना वैध दस्तावेज, बिना लाइसेंस और नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा संचालन जैसे उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान जारी किए गए, जबकि कुछ वाहनों को आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में जब्त भी किया गया। इस अभियान के लक्षित उल्लंघन व कार्रवाई का विवरण निम्नलिखित प्रकार है।
यह भी पढ़े :ताजनगरी में शुरू हुआ पर्यटक सुरक्षा अभियान पर्यटकों को हुई परेशानी तो होगी कार्रवाई
नाबालिग चालक: नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने के मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई और उनके अभिभावकों को चेतावनी दी गई।
अपराधिक प्रवृत्तिः चेकिंग के दौरान कुछ ई-रिक्शा चालक अन्य राज्य से सम्बन्धित पाये गये जिनके बारे में सम्बन्धित थाने से अपराधिक इतिहास व आम सोहरत का आकलन करने हेतु सम्बन्धित को पत्राचार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
संदिग्ध ई-रिक्शा चालकों का स्थानीय थानों और अपराध रिकॉर्ड डेटाबेस के माध्यम से चालकों के अपराधिक इतिहास की जानकारी कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के कुशल नेतृत्व में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) के साथ समन्वय स्थापित कर ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।