एक पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही थी गौवंश
9 राशि गौवंश व एक अवैध तमन्चा मय कारतूस बरामद
राहुल शर्मा, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार,एक अन्य सहित दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े :अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश,40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराबके साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार
दिनांक 27.03.2025 को थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्करी की सूचना प्राप्त हुई।इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना रविन्द्रनगर धूस, साइबर सेल व थाना कोतवाली पडरौना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत होरलापुर चौराहे के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जिससे पिकप वाहन अनियंत्रित हो गई तथा वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया।
काम्बिंग के दौरान एक अभियुक्त मुर्तजा हुसैन पुत्र स्व0 बशीर अहमद निवासी जंगल खिरकिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से एक पिकप वाहन से तस्करी कर बध हेतु ले जायी जा रही 09 राशि गौवंश, एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद लोहे बाँका, दो अदद रस्सी आदि बरामद किया गया। घटनास्थल से अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये थे। जिनके गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी थी जिसके क्रम में होरलापुर कसया टोला कुटीबाग के पास बदमाश की घेराबंदी किया गया। अपने को घिरा देखकर बदमाश द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान समशुल हक पुत्र मुर्तजा हुसैन निवासी जंगल खिरकिया थीना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके से उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस,तीन खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना रविन्द्रनगर धूस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
अपराध का तरीका- अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो गौवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है। जिसे आपस में बाट लेते है।
यह भी पढ़े :सड़क पर स्टंन्ट बाजी व हुटिंग करना पड़ा भारी 4 मोटर साइकिल के साथ 4 स्टंन्ट बाज गिरफ्तार