द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन कलस्टर भारोत्तोलन पाँवर लिफ्टिंग योगा प्रतियोगिता का आयोजन

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में “द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन कलस्टर भारोत्तोलन पाँवर लिफ्टिंग योगा प्रतियोगिता” का किया गया शुभारम्भ

यह प्रतियोगिता दिनांक 27.03.2025 से 29.03.2025 तक चलेगी।

दुर्गेश राय,कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में आयोजित “द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन क्लस्टर, भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग एवं योगा प्रतियोगिता” का शुभारंभ किया गया। जिसमें गोरखपुर जोन के विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़े :पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार,एक अन्य सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार

शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने विभिन्न जनपदों से आये खिलाड़ियों के फ्लैग मार्च की सलामी लेकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की गयी। सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।

यह प्रतियोगिता दिनांक 27.03.2025 से 29.03.2025 तक चलेगी। जिसमें गोरखपुर जोन की गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर,बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती कुल-11 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

इस प्रतियोगिता की मेजबानी कुशीनगर पुलिस द्वारा की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग और योगा जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे। आयोजन का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के बीच शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देना और आपसी समन्वय को मजबूत करना है।

यह भी पढ़े :अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश,40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराबके साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार