21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव

कृष्णा यादव, तमकुहीराज / कुशीनगर । श्रीकृष्ण गौशाला सेवरही के परिसर में स्व0 रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे 21वर वधू के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। आज शादी समारोह व बारात के स्वागत की तैयारी हुई पुरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय राय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अध्यक्षता मनोज कुमार राय सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश करेंगे।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

कार्यक्रम के आयोजक अवधनाथ ठकुराई ने बताया कि सामुहिक विवाह की तैयारी पुरी हो गयी है। बारात किसान पी जी कालेज बन रहा मोड़ से निकल कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्रीकृष्ण गौशाला पर पहुंचेगी। बारात रविवार को सुबह दश बजे से निकलेगी।

जिसमें वर वधू को अपना आशीर्वाद देने के लिए अतिथियों के क्रम में विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा0असीम कुमार राय,पूर्व सांसद बालेश्वर यादव,पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह,पूर्व राज्यमंत्री डा0पी के राय,पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व सपा प्रत्याशी डा0उदय नारायण गुप्ता,आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व समाज सेवी भाग लेंगे। बारात पहुंचने पर अतिथियों के स्वागत के साथ ही विवाह कार्यक्रम शुरू हो जायेगा।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा कुशीनगर दौरे के दौरान पडरौना में बोली

खुर्शीद आलम सिद्धिकी ,पडरौना/कुशीनगर। जन अधिकार पार्टी के तरफ से जनपद में चल रहे भाईचारा बनाओ यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को पडरौना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर दौरा करने पहुंची पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद व जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनसंख्या का आधार पर सबको हर क्षेत्र में भागीदारी देने का कार्य करेगी,सबको एक सम्मान शिक्षा लागू करने के साथ-साथ उनके अधिकार को पाने के लिए उन्हे अपने वोट को सही उपयोग करने के लिए जन अधिकार पार्टी अपना उम्मीदवार उतार कर अपने लोगों को वोट लेकर जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाने का कार्य करने जा रही है ।

यह भी पढ़ें :23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पूर्व मंत्री व सांसद बाबू सिंह की धर्मपत्नी शिवकन्या कुशवाहा कुशीनगर के जनपद के दौरे पर थी । बृहस्पतिवार को पडरौना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

शिवकन्या कुशवाहा क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव में पहुंची थी, जहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह में शामिल महिलाएं और पुरुषों को संबोधित कर उनके चुनाव के दौरान मत अधिकारों के साथ उनके हक हकुक के अधिकारियों के बारे में बताया । इसके बाद वह क्षेत्र के सिधुआ बाजार के बाद सुखपुरा गांव टोला लौंग पुरी पहुची थी,इसके बाद पडरौना शहर के सुभाष चौक पहुंची श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा को कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें आगामी विधानसभा और लोकसभा में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाने के लिए भरोसा दिए।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र कुशवाहा, पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संतोष लोधी,अजीत प्रताप कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव ज्ञान प्रकाश मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश वर्मा,अधिवक्ता विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीमती वंदना मेहता,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला श्रीमती उमा कुशवाहा,प्रदेश महासचिव श्री विजय बहादुर कुशवाहा,प्रदेश महासचिव रामधनी निषाद,राजकुमारी सिंह, रविंद्र सोनकर,पुर्व जिला अध्यक्ष बृजेश कुशवाह,मंडल सचिव अनीता मौर्या,महिला मंडल अध्यक्ष प्रकोष्ठ अभिनव मौर्य,श्री कृष्णा मौर्य,धर्मेंद्र प्रजापति, अजहरुद्दीन अंसारी,अनिल कुशवाहा,अमन कुमार वर्मा, अमरेश कुशवाहा,राजकुमार कुशवाहा,अनिल कुशवाहा, रामप्रवेश कुशवाहा,श्री चंद्रबिंदु मौर्य,मोहन कुशवाहा,दिनेश कुशवाहा,राम प्रताप कुशवाहा, पडरौना विधानसभा अध्यक्ष अध्यानंद कुशवाहा, रामप्रताप कुशवाहा,गोविंद कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा,किस्मत कुशवाहा,प्रभहंस कुशवाहा, त्रियुगी नारायण,राजेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा,रमेश कुशवाहा,प्रभु कुशवाहा,राजन सचिन श्यामसुंदर कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। सेवरही उप नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर मे स्व0 रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण गौशाला के परिसर में जन सहयोग से 23 फरवरी को आयोजित 21 कन्याओ के सामुहिक शुभ विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक अवधनाथ ठकुराई की अध्यक्षता में आयोजन समिति का बैठक सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े :भारत सरकार द्वारा संशोधित अधिवक्ता एक्ट के विरोध में तमकुही राज में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

उक्त बैठक में शादी के जोड़े का विदाई में दी जाने वाली सामग्री,बारातियों के स्वागत व भोजन के साथ साथ कार्यक्रम को यादगार बनाने की दिशा में विस्तृत चर्चा कर सभी के सुझाव लिए गये।उपस्थित सभी लोगों ने खुलकर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम संयोजक अवधनाथ ठकुराई ने कहा कि मैं वर्ष 2012 से निरन्तर जनसहयोग से सामुहिक विवाह कार्यक्रम कराता आ रहा हूं और यह ग्यारह वां आयोजन है।ऐसे कार्यक्रम कराना,कन्यादान करना सबसे पूनित कार्य है इसमें किसी रूप में सहयोग करना बहुत बड़ा पूण्य का काम है और प्रभु किसी न किसी रूप में सहयोग करने वाले पर अपनी कृपा बरसाते हैं।हरि कृपा से अब तक के सभी कार्यक्रम जन सहयोग से सफल रहा है और सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व सहयोग किया है।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र राय पूर्व चेयरमैन केन यूनियन,पूर्व प्रवन्धक किसान डिग्री कालेज,व कवि शम्भू राय,जायसवाल समाज के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल,मायाशंकर निर्गुणायत प्रदेश उपाध्यक्ष मद्धेशिया वैश्य महासभा उ0प्र0,जगदीश जायसवाल,महेश सिंह कुशवाहा,एडवोकेट चन्द्रशेखर आर्य,कुंवर शाही,मनीष राय,अनुज कुशवाहा,ओमप्रकाश मिश्रा,छिन्कु जायसवाल व स्थानीय सम्मानित जन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े :धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

पी डब्ल्यू डी सड़क निर्माण विभाग से अभिलंब सड़क निर्माण की मांग, आंदोलन की चेतावनी

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। फाजिलनगर विकासखंड के धनहा चौराहा को जोड़ने वाली सड़क त्रिमुहानी मोड़ से निकलने वाली सड़क त्रिमुहानी के पावन नदी तट तक जाती है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अदूरदर्शिका के कारण सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। कुंभकरणणीय निद्रा में सोए हुए सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी तथाजिम्मेदारो का ध्यान आकृष करते हुए ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण के लिए प्रदर्शन कर आंखें खोलने का कार्य किया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

जिससे शासन प्रशासन सहित विभाग का ध्यान बादहाल जिंदगी जी रहे इस सड़क पर चल रहे लोगों के तरफ आकर्षित हो तथा इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द कराने की ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांग किया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी नंदलाल विद्रोही के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही कहा है कि सड़क नहीं बनने की स्थिति में आर पार के आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग तथा जिला प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन के दौरान मंसूर आलम भैयाज अंसारी रामायण गुण बाबूलाल साहनी परदेसी सनी सागर गुण शिव कुमार साहनी राहुल साहनी शहाबुद्दीन अंसारी मुग़ल-ए-आजम अंसारी अफजाल अंसारी गब्बू सनी दया शंकर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा

बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के जनपदीय स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को नोडल केंद्र बुद्ध पीजी कॉलेज के परिसर में लंबी कूद, दौड़, बैडमिंटन ,भाषण की प्रतियोगिता संपन्न हुई।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनोद मोहन मिश्र व संयोजक डॉ अनुज कुमार की देखरेख में पहले दिन सभी प्रतियोगिताएं हुई। लंबी कूद बालक वर्ग में विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र बिट्टू गुप्ता प्रथम स्थान बालिका वर्ग में आंचल यादव प्रथम दौड़ बालक वर्ग 400 मी बिट्टू गुप्ता द्वितीय बालीका वर्ग दौड़ 400 मीटर में आंचल यादव प्रथम स्थान हासिल की 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विद्यावती देवी महाविद्यालय की संदीप कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन युगल जोड़ी बालक वर्ग में अनुज गुप्ता एवं मोहम्मद कैफ द्बितिय व बैडमिंट बालिका वर्ग जाह्नवी सिंह व पूजा जायसवाल द्बितिय स्थान पर रहे भाषण में विद्यावती देवी महाविद्यालय वैश्णवी नगर (झारही) तमकुही राज की आनंद यादव प्रथम तथा जानवी सिंह द्वितीय स्थान हासिल किया।

इस दौरान पूरे जनपद में नोडल बनाए गए सभी महाविद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया शुक्रवार को भी अन्य खेलों का आयोजन आयोजित किया गया है। विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू राय तथा रमेश यादव ने प्रतिभागीविजयी खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दिया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद जिसमें नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपये) रिफाइन्ड तेल बिक्री का, गबन किये गये 273 टीन रिफाइन्ड सोयाबीन आयल, एक अदद ट्रक तथा 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

प्रवीण शाही,पटहेरवा /कुशीनगर। दिनांक 10.02.2025 को ट्रान्सपोर्टर/ वादी  राजीव जायसवाल पुत्र स्व0 ध्रुवशंकर प्रसाद निवासी डंकन रोड रक्सौल जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) द्वारा थाना पटहेरवा पर सूचना दिया गया कि ट्रक चालक शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छठू राय ग्राम कोरेया जिला गोपाल गंज द्वारा ट्रक नं0 BR 31 GC 2775 मे न्यू दुर्गा रोड लाइन्स रक्सौल बिहार ट्रान्सपोर्ट से सोयाबीन रिफाइन आयल लेकर दिनांक 01.02.2025 को स्टैण्डर्ड ट्रेडिंग कम्पनी मेरठ के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें :बियर की दुकान में लाखों की चोरी सीसीटीवी और डी वी आर ले गए चोर

दिनांक 02.02.2025 को शाम 6 बजे चालक द्वारा वादी को लोकेशन भेजकर मोबाइल बन्द कर अपने ट्रक मालिक व अज्ञात साथियो के साथ मिलकर अपने लाभ के लिए माल को धोखे व छल से बेच देने के सम्बन्ध में दिया गया।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

दिनांक 16.02.2025 को थाना पटहेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.(ट्रक चालक) शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छट्ठू राय निवासी कोरेया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार 2.टुन्ना राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी बसौनापुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार 3. मुकेश सिंह पुत्र रामप्रवेश चौधुर निवासी माड़ीपुर थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार 4.मुहम्मद इजहार खाँ पुत्र अली मुहम्मद खाँ निवासी देवना थाना बरौनी जिला बेगूसराय बिहार 5. कलीमुल्ला पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मदारपुर थाना लकड़ी नबीगंज सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे गबन हुए माल 273 टीन सफारी रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (प्रत्येक टीन 15 लीटर) कीमत 6,82,500/- छःलाख बयासी हजार पाँच सौ रूपये तथा नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपया) रिफाइन्ड तेल बिक्री का व घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक की बरामदगी किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2),317(5),61(2)(क),341(2),238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बीमाकृत वाहन से व्यापारियों का माल उनके गन्तव्य स्थान के लिये चलते है। रास्ते में ही माल को बेच कर सम्बन्धित ट्रक(माल वाहक वाहन) को कटवा कर लूट/चोरी का रुप दे देते है। माल का व ट्रक का पैसा गबन कर फाइनेन्स कम्पनी से बीमा(इंश्योरेंस) का लाभ भी प्राप्त कर लेते है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी निरीक्षक  आशुतोष सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर,व0उ0नि0 श्री हरेराम सिंह यादव, उ0नि0 सुनील कुमार सिंह,उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा,उ0नि0 विशाल कुमार,उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0क0 फूलचन्द चौधरी,का0 अर्जुन खरवार,का0 आनन्द कुमार यादव,का0 अलतमस,का0 संजय सिंह यादव,का0 राघवेन्द्र मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

सेवरही ब्लॉक के ग्राम सभा राजापुर खास पंचायत भवन प्रांगण में स्वागत समारोह की तैयारी

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। विधानसभा 331 तमकुही राज के गांव राजपुर खास पंचायत भवन प्रांगण में समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर के सांसद रामभुवाल निषाद का प्रथम आगमन कल दिन शनिवार को 10 बजे सुबह सुनिश्चित है।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नेता स्वागत समारोह की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

सांसद राम भुवाल निषाद मछुआ समुदाय से बिलॉन्ग करते हैं। बसपा की सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं तथा यह मूल निवासी गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र के हैं।अपने जीवन में संघर्षों के बल पर ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया है।तमकुही राज में आने का उद्देश्य मछुआ समुदाय के लोगों को एकत्रित कर संगठित करना तथा पी डी ए जन पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताना तथा अपने बिरादरी के लोगों से परिचय बनाना। साथ ही समाजवादी पार्टी को मजबूत करना।

इन उद्देश्यों के साथ कल शनिवार को सुबह 10 बजे आगमन हो रहा है। उक्त जानकारी समाजवादी उत्तर प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के सचीव गोरख निषाद ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सभी सम्मानित जन तथा तमकुही राज विधानसभा के मछुआ समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं।

यह भी पढ़े :14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिऱफ्तार

14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिऱफ्तार

प्रवीण कुमार शाही, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना विशुनुपरा अन्तर्गत ग्राम गौरी श्रीराम टोला बंगला में एक 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 65(2) भा0न्या0सं0 व 5M/6 पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े :गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ

जिसके क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14.02.2025 को मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दूधनाथ प्रसाद पुत्र कुमार प्रसाद निवासी गौरी श्रीराम थाना विशुनपुर जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 63 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है । त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र शीघ्र से शीघ्र मा0 न्यायालय में दाखिल करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने व अभियुक्त को कठोर सजा दिलाने के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर प्र0नि0 राजू सिंह, उ0नि0 सौरभ गिरी, हे0का0 संतोष चौरसिया,का0 दीपक मौर्या, महिला का0 स्वर्णिमा सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े :गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश 02शातिर गोतस्कर वाहन और हथियार के साथ गिरफ्तार

मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण मामला पूर्वांचल में बना चर्चा का विषय 

अखिलेश यादव ने 11 फरवरी को डेलिगेशन भेज कर छति का आकलन पीड़ित परिवार से मिलने का आदेश दिया कल हाटा जाएगा डेलीगेशन

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को प्रशासन द्वारा गिराए जाने को लेकर पूर्वांचल में काफी चर्चा हो रही है। इस प्रकरण को लेकर राजनीतिक सर गर्मी भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :दिल्ली चुनाव नतीजे LIVE: बीजेपी की आंधी में उड़ी AAP, कांग्रेस पूरी तरह साफ; 70 सीटों में 48 पर भाजपा, देखें पूरी लिस्ट

अखिलेश यादव के आदेश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने 11 फरवरी 2025 को 16 सदस्य डेलिगेशन भेजने का निर्णय लिया है तथा पत्र जारी कर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित जनपद के सपा पदाधिकारी को भेज कर स्थिति का अवलोकन करने तथा राष्ट्रीय कार्यकारी को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला अध्यक्ष कुशीनगर इलियास अंसारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मदनी मस्जिद की जमीन 29 डिसमील रकबा खरीदी गई है। जिस पर हांजी हाशिम साहब द्वारा मस्जिद का निर्माण कराया गया है। जिसको प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई जिसको लेकर बिरादरी के लोगों में काफी दुख है।

मोहम्मद इलियास अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से भूमि की पैमाइश करने की मांग की है। मंगलवार को मौके पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन हाजी साहब के परिवार से भी मिलेगा तथा इसकी रिपोर्ट अखिलेश यादव को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े :महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा