स्कूल संचालकों व बुक सेलरों की नहीं चलेगी मनमानी महंगी किताबों व ड्रेस पर डीएम के सख्त आदेश

सलमान,आगरा। आगरा में स्कूल संचालकों व बुक सेलरों की मनमानी के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं। बिना जीएसटी बिल के किताबों व स्टेशनरी की बिक्री तथा सिलेबस में अनावश्यक पुस्तकों को शामिल करने जैसी समस्याओं पर आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में पेरें्स, निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य, व्यापार मंडल व बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. इस बैठक् में डीएम ने शिकायतों को लेकर सख्त आदेश दिए है।

यह भी पढ़े :खेत में डंठलों में आग लगाने से बचें: डीएम विशाल भारद्वाज

पहले डीएम ने सुनी समस्याएं

बैठक में डीएम द्वारा निजी स्कूल संचालकों, स्टेशनरी विक्रेताओं के विरुद्ध विभिन्न सामाजिक संगठनों,अभिभावक संघ आदि द्वारा निरंतर प्राप्त हो रहीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सर्व प्रथम जिलाधिकारी ने अभिभावकों के पक्ष व शिकायतों की जानकारी ली।

इसमें बताया गया कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा संबंधित स्कूल से अधिकृत बुक्स-स्टेशनरी विक्रेताओं, दुकानदारों से ही पुस्तकें, ्टेशनरी, यूनिफॉर्म आदि की खरीद कराई जा रही है तथा अनावश्यक रूप से तय सिलेबस से अलग पुस्तकें, सप्लीमेंट्री मैटेरियल के रूप में अनावश्यक स्टेशनरी, ज्योमेट्री बॉक्स, ए-4 साइज सिंगल लाइन कॉपी आदि विभिन्न सामान खरीद हेतु विवश किया जा रहा है, स्टेशनरी दुकानदारों द्वारा स्टेशनरी तथा किताब खरीद के बाद अभिभावकों को खरीद स्लिप तथा जीएसटी बिल भी अभिभावकों को नहीं प्रदान किया जा रहा, पुस्तक-स्टेशनरी विक्रेताओं द्वारा अभिभावकों को किताबों का पूरा सैट ही खरीदने को मजबूर किया जा रहा है,फुटकर बुक्स नहीं दी जा रहीं।

डीएम ने दिए सख्त आदेश

बैठक में जिलाधिकारी ने निजी स्कूल संचालकों, स्टेशनरी विक्रेताओं कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी बुक्स-स्टेशनरी विक्रेता, खरीद के बाद अभिभावकों को खरीदी गईं सभी बुक्स व स्टेशनरी का जीएसटी नंबर युक्त बिल की स्लिप देंगे, स्कूल संचालक सिलेबस से अलग अनावश्यक बुक्स तथा स्टेशनरी न जोडें, दुकानदारं द्वारा मनमानी कीमत न वसूली जाए,सप्लीमेंट्री मैटेरियल यथा ज्योमेट्री बॉक्स, ए-4 साइज सिंगल लाइन कॉपी, तथा अन्य सामान की खरीद हेतु अभिभावक, खुले बाजार में किसी भी दुकान से खरीद को स्वतंत्र हैं।स्कूल संचालकों तथा स्टेशनरी-विक्रेताओं ्वारा स्टेशनरी को अनिवार्य रूप से अभिभावकों को खरीद हेतु दबाव नहीं बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निजी स्कूल संचालकों व स्टेशनरी दुकानदारों को स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत मिलने व उक्त निर्देशों का अनुपालन न करने बालों की जांच करा कठोर विधिक कार्यवाही के साथ संबंधित स्कूलों की मान्यता समाप्ति की संस्तुति के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

नहीं चलेगी मनमानी, कार्रवाई होगी

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल संचालकों द्वारा अननेसेसरी बुक्स, स्टेशनरी तथा अन्य सामान स्कूल से अधिकृत दुकान से ही खरीद कराना,स्कूल के मोनोग्राम लगी स्टेशनरी, सिलेबस में मनमाने ढंग से अनावश्यक बुक्स तथा स्टेशनरी जोड़ना आदि यूपी सेल्फाइनेंस्ड इंडिपेंडेंट स्कूल (फफ़़ी रेगुलेशन) एक्ट -2018 के अंतर्गत नियम विरुद्ध व दंडनीय है, ऐसे निजी स्कूल व बुक्स-स्टेशनरी विक्रेताओं को चि्नित कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, सह- जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार, व्यापार मंडल के जय पुरुसनानी, दीपक शरीन, स्कूल संचालक व प्रधानाचार्य, बुक्स-स्टेशनरी विक्रेताओं के प्रतिनिधि व अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश में अवैध वक्फ संपत्तियों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

खेत में डंठलों में आग लगाने से बचें: डीएम विशाल भारद्वाज

राहुल शर्मा,कुशीनगर। गर्मी के मौसम में संभावित अग्निकांडों से बचाव को लेकर जिलाधिकारी (डीएम) विशाल भारद्वाज ने जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अग्निकांड की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे घर, खेत, खलिहान और जन-धन की भारी क्षति हो सकती है। उन्होंने आग से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां अपनाने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश में अवैध वक्फ संपत्तियों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

डीएम ने दिए सुरक्षा उपाय

डीएम ने बताया कि रसोईघर यदि फूस का बना हो तो उसकी दीवारों पर मिट्टी का लेप अवश्य कराएं और छत ऊंची रखें। आग बुझाने के लिए घर में बालू भरे बोरे, मिट्टी और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हवन या अन्य अग्निकर्म सुबह 9 बजे से पहले संपन्न करें और शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए समय-समय पर बिजली वायरिंग की जांच कराएं।

उन्होंने मवेशियों की सुरक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि पशुशाला के पास पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रखें और उन पर नजर बनाए रखें। बिजली के ढीले तारों से निकलने वाली चिंगारी भी आग लगने का कारण बन सकती है, इसलिए ढीले तारों की सूचना तुरंत विद्युत विभाग को दें।

खेतों में आग न लगाएं

डीएम ने विशेष रूप से किसानों से अपील की कि वे खेतों में फसल कटाई के बाद बचे डंठलों में आग न लगाएं, क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर आग फैल सकती है। साथ ही जलती हुई माचिस की तीली, अधजली बीड़ी या सिगरेट इधर-उधर न फेंकें।

आपातकालीन संपर्क नंबर जारी

अग्निकांड की घटनाओं की सूचना देने और बचाव कार्य के लिए निम्नलिखित आपातकालीन नंबर जारी किए गए हैं:

फायर ब्रिगेड: 101, 100

मुख्य अग्निशमन अधिकारी: 9454418378

फायर स्टेशन (रविंद्र नगर): 9454418801

फायर स्टेशन (तमकुहीराज): 9454418805

फायर स्टेशन (खड्डा): 944418803

फायर स्टेशन (कप्तानगंज): 8299700618

विद्युत विभाग कंट्रोल रूम (कुशीनगर): 7054177824

डीएम कार्यालय कंट्रोल रूम: 1077, 05564-240590

डीएम ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने और आग लगने की स्थिति में तुरंत संबंधित विभागों को सूचना देने की अपील की है।

यह भी पढ़े :अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश 20 लाख की शराब बरामद 1 गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश 20 लाख की शराब बरामद 1 गिरफ्तार

खुर्शीद आलम सिद्धिकी,कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 22 पेटी रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड और 40 शीशी व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब (मेड इन हरियाणा) बरामद की। तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक लग्जरी कार होण्डा सीआरबी सहित जब्त की गई कुल सामग्री की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़े :प्रवासी भारतीय मदद समूह निःस्वार्थ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन होण्डा सीआरबी (नं. BR 01PJ 9613) को रोका। जांच के दौरान इसमें हरियाणा निर्मित अवैध शराब पाई गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार (पुत्र लक्ष्मण मेहता, निवासी ग्राम कजहा बभनी, वार्ड नं. 2, थाना गाम्हारिया, जनपद मधेपुरा, बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो अलग-अलग नंबर प्लेट (HR 26 BB8280 और BR 01PJ 9613) भी बरामद की हैं, जिनका उपयोग वह पुलिस को चकमा देने के लिए करता था।

पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह हरियाणा से अवैध शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस से बचने के लिए वह अपनी कार का नंबर प्लेट बदलता रहता था।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 170/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 341(1)/347(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम को सफलता

इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, उपनिरीक्षक आकाश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दीपक सिंह यादव, कांस्टेबल हरेराम यादव, कांस्टेबल उमेश यादव और कांस्टेबल सूरज मौर्या शामिल रहे।

पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह भी पढ़े :अवैध गांजा तस्करी में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध गांजा तस्करी में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार

दलन प्रसाद,कुशीनगर। विशुनपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 2.572 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़े :छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को गोली मारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 01 अप्रैल 2025 को थाना विशुनपुरा पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजू कुमार पटेल पुत्र रामअवतार पटेल, निवासी गुलहरिया, थाना भितहा, जनपद पश्चिमी चंपारण, बिहार को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2.572 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तारी के आधार पर थाना विशुनपुरा में मु.अ.सं. 84/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह,उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव,हेड कांस्टेबल वैष्णो प्रताप सिंह,कांस्टेबल रत्नाकर सिंह,कांस्टेबल गोविन्द सिंह शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।

यह भी पढ़े :लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन बिल पास विपक्ष का जोरदार हंगामा

लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन बिल पास विपक्ष का जोरदार हंगामा

अभय राय,नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार देर रात वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया, लेकिन इस दौरान सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विपक्षी दलों ने इस बिल का जोरदार विरोध किया और सरकार पर मनमाने तरीके से इसे पारित कराने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़े :नकली सलमान खान हुआ गिरफ्तार बीच सड़क पर रील बनाते हुए मचा हंगामा

विपक्ष का विरोध

बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी की और इसे जनविरोधी करार दिया। कुछ सांसदों ने इसे संसदीय परंपराओं के खिलाफ बताया और आरोप लगाया कि सरकार ने बिना पर्याप्त बहस के बिल को जबरदस्ती पारित करा लिया।

सरकार का पक्ष

सरकार की ओर से कहा गया कि यह संशोधन आवश्यक था ताकि वक्फ से जुड़ी संपत्तियों के विवादों को प्रभावी तरीके से हल किया जा सके और पारदर्शिता सुनिश्चित हो। मंत्री ने यह भी कहा कि यह बिल सभी समुदायों के हितों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।

बिल के मुख्य बिंदु

वक्फ बोर्ड की शक्तियों में बदलाव

वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता

विवाद निपटारे की प्रक्रिया को आसान बनाना

हालांकि, विपक्ष सरकार के इस रुख से सहमत नहीं दिखा और जोरदार हंगामा जारी रखा। सदन में हुई तीखी बहस और विरोध प्रदर्शन के बावजूद, बिल को बहुमत के आधार पर पारित कर दिया गया।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्यसभा में इस बिल को लेकर क्या रुख अपनाया जाता है और विपक्ष वहां कितना कड़ा रुख अपनाता है।

यह भी पढ़े :तरया सुजान से गोरखपुर के लिए सरकारी बस सेवा का शुभारंभ

तरया सुजान से गोरखपुर के लिए सरकारी बस सेवा का शुभारंभ

दलन प्रसाद,तरयासुजान /कुशीनगर। तरया सुजान क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात के रूप में आज से तरया सुजान से गोरखपुर के लिए सरकारी बस सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा परिवहन मंत्री के आदेश पर शुरू की गई है, जिसमें रणजीत राय बड़े की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़े :यूपी के कुशीनगर समेत 15 जिलों में खुलेंगे नए नर्सिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम

स्थानीय निवासियों ने इस नई सेवा के लिए खुशी जाहिर की और कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को गोरखपुर आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। पहले इस रूट पर सरकारी बसों की कमी से लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे उन्हें अधिक किराया चुकाना पड़ता था।

रणजीत राय बड़े ने इस सेवा की शुरुआत को जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे आम लोगों को किफायती एवं सुविधाजनक परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।

इस नई बस सेवा के शुरू होने से यातायात सुगम होगा और लोगों की यात्रा अधिक सुविधाजनक बनेगी।

यह भी पढ़े :अवैध तमन्चे के साथ 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

आगरा इंडियन बैंक की ब्रांच में ग्राहकों के 1.86 करोड़ रुपये हड़प लिए बैंक के ब्रांच मैनेजर और कैशियर ने करा ये घोटाला पुलिस ने कैशियर सहित पांच को किया अरेस्ट चौंकाने वाला खुलासा

सलमान,आगरा।  आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में इंडियन बैंक की जसराना बैंक में ग्राहकों के 1.86 करोड़ रुपये हड़पने का चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने किया है., पुलिस ने बैंक के कैशियर सहित 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अभी डस मामले की और जांच कर रही है।

यह भी पढ़े :आगरा में शराब बीयर की दुकानें खुलने का समय सारणी एक अप्रैल को सुबह 10 बजे से ही शराब की बिक्री

91 खातों के पैसे हड़पे

इंडियन बैंक कस्बा जसराना के तत्कालीन शाखा प्रबन्धक व कैशियर द्वारा अन्य प्राइवेट लोगों के साथ संगठित गिरोह बनाकर खाताधारकों / शिकायकर्ताओं के 91 खातों से करीब 1,85, 97,900 रूपये (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रूपये) का गबन किया गया. ‘तत्कालीन शाखा प्रबन्धक व कैशियर खातों से गबन किए गए रूपयों को बैंक में प्रचलित गिरोह में शामिल सदस्यों के खातों में ट्रान्सफर कर देते थे. रूपयों को अपने गिरोह के कुछ ठेकेदार व कान्ट्रेक्टरों के खातों में ट्रासंफर कर, उन रुपयों के व में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक, कैशियर व अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर जनता के रूपयों का गबन किया गया.

27 मार्च को दर्ज हुई थी रिपोर्ट

इस मामले में वादी इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख तरूण कुमार विश्नोई द्वारा 27 मार्च को थाना जसराना पर तहरीर दी गयी कि तत्कालीन शाखा प्रबन्धक डंडियन बैंक जसराना राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम नगला गिरधारी पोस्ट मोटा, तहसील भौगाँव जनपद मैनपुरी व इसी बैंक के तत्कालीन जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह, शक्ति नगर, पुरानी तहसील के पास टरंडला द्वारा अपने पद पर रहते हुए धोखाधड़ी करते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों से 1,85,97,900 रूपये (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रूपये) का गबन कर लिया गया है. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू की

पुलिस ने कैशियर सहित पांच को किया अरेस्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा प्रकरण की गहनता से जाँचकर खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवंक्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना जसराना पर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया. आज 31 मार्च को विवेचना में ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस ने कैशियर सहित 5 को अरेस्ट किया है.

1. जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी शक्ति नगर पुरानी तहसील के पास कस्बा व थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद -तत्कालीन कैशियर शाखा इण्डियन बैंक जसराना

2. आकाश मिश्रा पुत्र सहे्द्र मिश्रा निवासी इण्डियन बैंक के ठीक सामने घिरोर रोड कस्वा व थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद

3. वीरबहादुर पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मैनपुरी, 4. ठेकेदार – प्रवीन कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी भैेंडी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद

5. कुवरपाल सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम भे

पूछताछ में ये बताया

पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्तगण द्वारा संगठित रूप से गैंग बनाकर अपने पद का दुरूपयोग कर इण्डियन बैंक कस्बा जसराना में प्रचलित खाताधारकों,/ शिकायतकर्ताओं,/ पीडितों के 91 खातों से करीब 02 करोड़ रुपयों की धोखाधडी कर गबन किया गया हैं, बैंक कर्मचारीगण द्वारा खाता धारकों के रूपयों को गिरोह में शामिल 1. आकाश मिश्रा 2. सौमिल 3. सुखदेव 4 नीलेश 5. वीरबहादुर के खातों (जो कि इण्डियन बैंक शाखा कस्बा जसराना में प्रचलित हैं) में जमा कर दिया जाता था और उसके बाद उन रूपयों को अपने गिरोह के कुछ ठेकेदार व का्ट्रकटरों के खातों में ट्रासंफर कर, उन रूपयों के एवज में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्रव अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर जनता के रूपयों का गबन किया गया है।

यह भी पढ़े :आगरा में भगवान टाकीज के पास हाइवे पर लगी भीषण आग एसआरएम कस्टम्स के बराबर में आग

एसएचओ तथा एएसआई रिश्वतखोरी के मामले में अरेस्ट, डेढ़ लाख रूपये रिश्वत लेने का आरोप

(विजिलेंस ब्यूरो अरेस्टस SHO, ASI फॉर डिमांडिंग Rs 1,50,000 ब्राइब ) पंजाब को क्रप्शन फ्री करने की विजीलैंस ब्यूरो की मुहिम जारी है।

अनमोल अरोड़ा,जालंधर/ पंजाब। विजीलैंस ब्यूरो जालंधर के एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर की टीम ने होशियारपुर के थाना बुल्लोवाल के एस.एच.ओ. रमन कुमार तथा ए.एस.आई. गुरदीप सिंह को रिश्वतखोरी के मामले में अरेस्ट किया है। एस.एच.ओ. और ए.एस.आई. पर 1.5 लाख रिश्वत लेने का आरोप है।

यह भी पढ़ें :जामा मस्जिद में ईद उल फितर का नमाज पढ़कर ईद मुबारक का त्यौहार सकुशल मनाया गया

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जिला होशियारपुर के गांव असलपुर के रहने वाले व्यक्ति ने सीएम एंटी क्रप्शन हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी।शिकायत में बताया गया कि शिकायतकर्ता के भतीजे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज हुआ था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एस.एच.ओ. रमन कुमार व ए.एस.आई. गुरदीप सिंह द्वारा उसके बेटे को भी केस में नामजद करने के लिए धमका रहे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि थानेदार द्वारा डेढ लाख रूपए की रिश्वत एस.एच.ओ. रमन कुमार के नाम पर मांगी जा रही थी। बातचीत के पश्चात सौदा 1 लाख रूपए में तय हुआ। इस संबंधी शिकायतकर्ता द्वारा सबूत के तौर पर आडियो रिकार्डिंग भी विजिलैंस ब्यूरो को पेश की।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के पश्चात एस.एच.ओ. व ए.एस.आई. के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ क्रप्शन एक्ट की धाराओँ के अधीन केस दर्ज करके दोनो को अरेस्ट किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच विजीलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज के एस.एस.पी. हरप्रीत सिंह मंडेर के नेतृत्व में की जा रही है।

यह भी पढ़ें :शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता रहता है। -महेश्वर प्रताप शाही ने

जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की पहल से मुसहर समुदाय के 137 परिवारों का बनेगा आशियाना

विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति में लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाते हुए पट्टा आवंटित किया गया

आवासीय पट्टा पाने वाले मुसहर समाज के लाभार्थियों के लिए बन रही है नई कॉलोनी

सामुदायिक शौचालय का किया शिलान्यास, कॉलोनी में सड़क नाली एवं स्ट्रीट लाइट की सुविधा रहेगी उपलब्ध

घनश्याम मणि, देवरिया। ग्राम पंचायत उदयपुरा में नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन मुसहर समुदाय के 137 परिवारों को उनके सपनों का आशियाना बनाने के लिए आवासीय पट्टे की भूमि का तोहफा मिला। इससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।

यह भी पढ़ें :पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार एक अन्य सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार 5 गौवंश बरामद

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर मुसहर समुदाय के पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है, जिससे उनके जीवन में नई खुशियां आएंगी। ग्राम पंचायत उदयपुरा में मुसहर समुदाय के लोग पहले स्वयं की भूमि नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। अब आवासीय भूमि का पट्टा मिलने के बाद वे अपने घर के सपने को साकार कर सकेंगे।

आवासीय पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के लिए विकसित की जा रही नई कॉलोनी का निरीक्षण किया गया और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया। इस कॉलोनी में सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिससे इन परिवारों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके।

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत मुसहर समुदाय के पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है। अब वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने घर का सपना साकार कर सकेंगे। सरकार समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सभी को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिल सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास की दौड़ में पीछे छूटे समुदायों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस योजना के तहत मुसहर समुदाय को आवासीय पट्टा देकर उनके जीवन में स्थायित्व और खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। यह पहल न केवल गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि उनके समग्र विकास की ओर भी एक सार्थक प्रयास है।

जिन महिलाओं को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है, उनमें घेवनी, देवंता, तेतरी देवी, राबड़ी, राधा, राधिका देवी, रुना देवी, विद्यावती, सीमा, सुशीला, शांतिदेवी, शनिचरी देवी, सरली, शकुंतला देवी, बाबून्ती देवी, बादामी देवी, गायत्री देवी, गुलरी, लावजारी देवी, लीलावती देवी, मालादेवी, पानमती, हीरवंती देवी, कलावती, निर्मला और सूरसती देवी इत्यादि शामिल हैं। पट्टा मिलने से प्रसन्न समस्त लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, तहसीलदार केके मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत उदयपुरा में चौपाल का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत उदयपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में माननीय विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक रामपुर कारखाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता है कि समाज के सभी वर्गों का उन्नयन हो। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। चौपाल के दौरान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, व्यक्तिगय शौचालय, राशन कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में देवी मां का की पूजन अर्चना कर जनपद वासियों के लिए मंगल कामना भी की गई।

यह भी पढ़ें :अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

 

अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

राहुल शर्मा, कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा संयुक्त रुप से थाना कोतवाली पडरौना पर “ईद-उल-फितर त्योहार” को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी मीटिंग की गयी।

यह भी पढ़े :पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार एक अन्य सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार 5 गौवंश बरामद

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 30.03.2025 को अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा तथा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से “ईद-उल-फितर त्योहार” को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली पडरौना पर “पीस कमेटी” की मीटिंग की गयी।

मीटिंग में उपस्थित मस्जिदों और ईदगाहों के इमाम और मुतावली, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों एवं आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक,अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों/हल्का प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर व गांवों/कस्बों/चौराहों पर ईल-उल-फितर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :चैत्र रामनवमी के अवसर पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान होगा पूरा प्रदेश