कुंभ में खोए सैकड़ों लोगों का संगम करा के ओजस्वी मिश्र ने महा कुंभ में किया परमार्थ का कुंभ स्नान
अखिलेश द्विवेदी, कुशीनगर। एक तरफ जहां लोग देश के कोने -कोने से प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ में डुबकी लगा कर अपने जीवन को कितार्थ कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ जा रहे हैं । वहीं कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर निवासी प्रखर युवा समाजसेवी ओजस्वी मिश्रा बिछड़े हुए लोगों का संगम करा कर एक अद्वितीय पुनित का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :पत्रकारों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ग्रापए मंडलीय मंत्री का जन्मदिन
गौरतलब हो कि करोड़ों लोग कुंभ के मेले में आए हुए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के बिछडऩे की कई घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कुछ ही समय में लोग अपनों से मिल पा रहे हैं। यह संभव हो पा रहा है ओजस्वी मिश्रा और उनके सहयोगी टीम के वजह से जो देश भर से आकर मेले में बिछड़े लोगों को मिला रहे हैं।
अपने पूरी सहयोगी तंत्र द्वारा मिशन संगम चला कर सोशल मीडिया पर लाइव आ कर पहले मुहिम का शंखनाद किया और सम्पर्क सूत्र नंबरों को जारी करते हुए एक एक व्यक्ति की पीड़ा और दर्द को सुना तथा सबकी समस्या का निराकरण करते हुए अब तक सात सौ लोगों को मिलाने का काम किया है। यूपी, बिहार, पूर्वांचल, दक्षिणी, पश्चिमी राज्यों सहित देश भर के मेले में खोए हुए लोगों को मिलाया है।
ओजस्वी मिश्रा ने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने लोगों के उत्थान के लिए काम करूं। उल्लेखनीय है कि ओजस्वी अब तक कई बार रक्त दान कर चुके हैं और एक पर्यावरण प्रेमी के रूप में जाने जाते हैं।
यह भी पढ़े :टीम जर्सी और ट्रॉफी का हुआ अनावरण