संजय श्रीवास्तव,सम्पादक:तमकुहीराज/कुशीनगर।तमकुहीराज के रामलीला मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुदही,तमकुही,सेवरही व फाजिलनगर ब्लॉक में पहले से पंजीकृत नामों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ।
विवाह कार्यक्रम में दुदही ब्लॉक से 20,तमकुही ब्लॉक से 34, सेवरही ब्लॉक से 10 व फाजिलनगर ब्लॉक से 27 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला डाल के विवाह के रीति रिवाजों को संपूर्ण किया । बताते चलें कि इस कार्यक्रम में नगर पंचायत तमकुहीराज के 4, नगर पंचायत फाजिलनगर के 2 व नगर पंचायत सेवरही के 2 जोड़े भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में 2 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया संसद शशांक मणि त्रिपाठी,अतिविशिष्ट अतिथि तमकुहीराज विधायक डॉ असीम राय,फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा व ब्लॉक प्रमुख तमकुही डॉ अनुराधा वशिष्ठ राय रही । कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना तमकुहीराज की पुलिस टीम ने चप्पे चप्पे पर निगरानी बरतते हुए आवागमन को बाधित नहीं होने दिया।
इस दौरान सभासद अजय सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया,हेमंत सिंह पटेल,संतोष यादव,सुनील जायसवाल, भोला यादव सन्नी,पंकज बारी व चारों ब्लॉक के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।