बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

शीतल सिंह,कुशीनगर। जनपद के हाटा के हरि मैरिज हाल में बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बरनवाल समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम में अनेक बच्चे एवं बच्चियों ने शानदार परफॉमेंस कला, सांस्कृतिक गीत और डांस से सबका दिल जीत लिया।

यह भी पढ़े :एक भी ट्रांसफार्मर फुंका तो अधिकारी भी फुंकेगा बिजली कटी तो.. ऊर्जा मंत्री की धमकी

इससे पहले बरनवाल समाज के अगुआ महाराज अहिबरन जी के चित्र पर बरनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण बरनवाल द्वारा पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना द्वारा आए सभी मुख्य अतिथिओं का स्वागत अभिनंदन किया गया।

होली मिलन कार्यक्रम में अनेक बच्चों ने बेहद शानदार प्रतिभा और उत्कृष्ट नृत्य एवं कविता द्वारा सबका मन मोह लिया। बरनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा हम सभी को यह गर्व महसूस करना चाहिए कि हम सभी लोग महाराज अहिबरन के वंशज हैं और हम सभी को एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देना चाहिए। तो वही देवरिया रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरुण बरनवाल ने कहा की मनुष्य को जीवन जीने के लिए जिस तरह से भोजन की जरूरत है ठीक उसी तरह से एक अपना निजी भवन की भी जरूरत है। जिसमें हम सभी बरनवाल परिवार के सदस्य एक जगह बैठकर अपनी अपनी समस्या एक दूसरे को साझा कर सकें।

मंच का संचालन विश्व हिन्दू महासंघ कुशीनगर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक बरनवाल एवं अहिबरन सेना के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र बरनवाल और अहिबरन सेना- जिला अध्यक्ष शिवम बरनवाल सूर्यवंशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में आए हुए बच्चों से कूपन निकालकर कूपन में लिखे गए नाम वाले व्यक्ति को बुलाकर विशिष्ट अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान सिद्ध बरनवाल, शिवम् बरनवाल, प्रदेश अध्यक्ष उमेश बरनवाल, राजीव बरनवाल संयुक्त मंत्री, अरूण बरनवाल रोटरी क्लब जिलाध्यक्ष देवरिया,चौरी चौरा अध्यक्ष सुनील बरनवाल,दिलीप,कृष्णांजन, निरंकार बरनवाल, मेवालाल बरनवाल,आकाश बरनवाल के साथ साथ महिला समिति के सभी कार्यकत्री व हाटा विधानसभा क्षेत्र के समस्त सम्मानित बरनवाल बन्धु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने ऑनलाइन गेम से जीते एक करोड़, बुलेट और आईफोन

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, पुलिस बल को दी बधाई

घनश्याम मणि,देवरिया। जनपद देवरिया में होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर द्वारा पुलिस आवास परिसर में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :जनपद में शांति और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया होली का त्यौहार

इस अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी तथा जनपदीय पुलिस बल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनके अथक प्रयासों और समर्पण की सराहना की।

होली व रमजान महीने के दूसरे जुम्मे की नमाज पर उत्कृष्ट पुलिस व्यवस्था

देवरिया पुलिस प्रशासन द्वारा होली एवं रमजान महीने के दूसरे जुम्मे की नमाज के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तत्परता से कार्य किया, जिससे जनपद में दोनों पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने इस सफलता का श्रेय जनपद पुलिस की सतर्कता, कुशल रणनीति और कर्तव्यपरायणता को दिया।

होली मिलन समारोह एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन

होली मिलन समारोह के अवसर पर पुलिस आवास परिसर में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सुंदरकांड पाठ के दौरान शांति, सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारीगण, पुलिस लाइन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे । सभी ने आपस में अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व का आनंद लिया ।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि –

“जनपद की शांति एवं सौहार्द को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। होली व रमजान के दौरान समस्त पुलिस बल ने अत्यंत समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य किया, जिसके कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। मैं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई देता हूँ।”

सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता

देवरिया पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि आगामी त्योहारों एवं महत्वपूर्ण आयोजनों में भी पूरी मुस्तैदी से कार्य किया जाएगा। पुलिस बल का मुख्य उद्देश्य जनसुरक्षा, शांति और सौहार्द को बनाए रखना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने समाज को सांप्रदायिक सौहार्द, समरसता और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें :पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एबीपीएसएस का कड़ा ऐतराज